Saturday, June 21, 2025

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के 30 मिनट बाद पाकिस्तान को बताया, विदेश मंत्री जयशंकर ने किया खुलासा: कॉन्ग्रेस को दिया जवाब, कहा- तथ्यों से कर रहे गड़बड़ी

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी को जवाब दिया है। उन्होंने राहुल गाँधी के दावे को गलत ठहराते हुए बयान जारी किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के 30 मिनट बाद ही पाकिस्तान को सूचना दी गई थी। बता दें कि राहुल गाँधी ने दावा किया था कि ऑपरेशन से पहले पाकिस्तान को जानकारी दी गई।

विदेश मंत्रालय के मशविराय समिति की बैठक (CCM) की बैठक को संबोधित करते हुए एस जयशंकर ने कहा, “आतंकवादी ठिकानों पर हमले के 30 मिनट बाद पाकिस्तान को सूचित किया गया।”

इससे आगे ऑपरेशन की समय सीमा के बारे में विस्तार से बोलते हुए कहा,”विदेश सचिव को रात 1.30 बजे के ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी गई, जिसके बाद PIB की ओर से बयान जारी किया गया। इसके बाद भारतीय सेना के महानिदेशक (DGMO) ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को ऑपरेशन के बारे में बताया।”

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था। ऑपरेशन को 06 और 07 मई 2025 की आधी रात को अंजाम दिया गया। इसमें भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में 9 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया था।