म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद के झटकों की वजह से अब तक 694 लोगों की मौत हो चुकी है। सेना के एक नेता ने ये आँकड़ा बताया, लेकिन अमेरिकी एजेंसी USGS ने चेतावनी दी कि मरने वालों की संख्या 10,000 से ज्यादा हो सकती है। लोग अपने हाथों से मलबा हटा रहे हैं, अपनों को ढूँढ रहे हैं।
भूकंप का असर बैंकॉक तक हुआ, जहाँ काफी लोगों की मौत की खबर है, जबकि एक 30 मंजिला इमारत गिरने से अब भी उसमें 100 से अधिक मजदूरों के फँसे होने की जानकारी मिल रही है। इस बीच, थाई सरकार ने बैंकॉक समेत अन्य इलाकों में इमरजेंसी लागू कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
🇮🇳 dispatches first tranche of urgent humanitarian aid for the people of Myanmar. @IAF_MCC C-130 is carrying blankets, tarpaulin, hygiene kits, sleeping bags, solar lamps, food packets and kitchen set. A search & rescue team and medical team is also accompanying this flight.… https://t.co/ONzOsHFSp2 pic.twitter.com/0p3OtTIlj5
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 29, 2025
म्यांमार में भूकंप प्रभावितों की मदद के लिए भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू कर दिया। पीएम मोदी के ऐलान के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि 15 टन राहत सामग्री, जैसे सोलर लैंप, खाना और बर्तन, IAF के C-130 J विमान से भेजे गए।