Saturday, March 29, 2025

म्यांमार में भूकंप से 694 मरे, अमेरिकी एजेंसी ने जताया डर – जा सकती है 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान: भारत ने शुरू किया ऑपरेशन ब्रह्मा

म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद के झटकों की वजह से अब तक 694 लोगों की मौत हो चुकी है। सेना के एक नेता ने ये आँकड़ा बताया, लेकिन अमेरिकी एजेंसी USGS ने चेतावनी दी कि मरने वालों की संख्या 10,000 से ज्यादा हो सकती है। लोग अपने हाथों से मलबा हटा रहे हैं, अपनों को ढूँढ रहे हैं।

भूकंप का असर बैंकॉक तक हुआ, जहाँ काफी लोगों की मौत की खबर है, जबकि एक 30 मंजिला इमारत गिरने से अब भी उसमें 100 से अधिक मजदूरों के फँसे होने की जानकारी मिल रही है। इस बीच, थाई सरकार ने बैंकॉक समेत अन्य इलाकों में इमरजेंसी लागू कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

म्यांमार में भूकंप प्रभावितों की मदद के लिए भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू कर दिया। पीएम मोदी के ऐलान के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि 15 टन राहत सामग्री, जैसे सोलर लैंप, खाना और बर्तन, IAF के C-130 J विमान से भेजे गए।