चैंपियन ट्रॉफी खेलने गए भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की एक तस्वीर पर बवाल हो गया है। इस तस्वीर में वो ऑरेंज ड्रिंक पीते नजर आ रहे हैं। अब कट्टर इस्लामियों की शिकायत ये है कि रमजान के महीने में शमी ने रोजा क्यों नहीं रखा। बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन ने तो इस मामले पर उन्हें मुजरिम तक करार दे दिया।
बरेली, उत्तर प्रदेश: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर कहा, "इस्लाम ने रोज़े को फर्ज़ करार दिया है। सभी पर रोज़ा फर्ज़ है। अगर कोई जानबूझकर रोज़ा नहीं रखता, तो वह गुनहगार है। ऐसा ही क्रिकेटर… pic.twitter.com/lHm2Ysex2R
— IANS Hindi (@IANSKhabar) March 6, 2025
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने शमी के लिए कहा, “इस्लाम ने रोज़े को फर्ज़ करार दिया है। सभी पर रोज़ा फर्ज़ है। अगर कोई जानबूझकर रोज़ा नहीं रखता, तो वह गुनहगार है। ऐसा ही क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने किया। उन्होंने रोज़ा न रखकर बहुत बड़ा गुनाह किया है। शरिया की नज़र में यह कटघरे में खड़े हैं और मुजरिम हैं…।”