Thursday, December 12, 2024

पोते को दादी सुना रही हिंदुओं के भगवान की कथा… श्रीलंका ने पर्यटकों को लुभाने के लिए ‘रामायण’ का लिया सहारा, विज्ञापन देख नेटिजन्स ने सराहा

श्रीलंका ने हाल में अपने देश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए रामायण से जुड़े स्थानों को सहारा बनाया है। उन्होंने एक विज्ञापन के जरिए बताया है कि उनके यहाँ रामायण से जुड़ी महत्वपूर्ण जगह हैं और जो कोई भी इन्हें देखना चाहता है वो एक बार जरूर श्रीलंका आएँ।

इस विज्ञापन को देखने के बाद कई लोग तारीफ कर रहे हैं और श्रीलंका जाकर रावण की गुफा, उसके महल के स्थान, अशोक वाटिका आदि देखने की बात हो रही हैं।

विज्ञापन को क्रिएटिव ढंग से बनाया गया है जिसमें एक दादी अपने पोते को महत्वपूर्ण स्थानों के बारे में बता रही हैं। समझा रही है कि माता सीता को लंका में कहाँ रखा गया था। हनुमान जी ने कैसे लंका दहन किया था। राम जी कैसे वानरों की सेना लेकर आए थे और रावण को मारकर एक शिवलिंग भी स्थापित किया था।