Sri Lankan Airlines @flysrilankan uses Hindu epic Ramayana to pitch the country as a tourism destination; lists key Ramayana Trail sites in Sri Lanka like Ravana cave, Sita Eliya etc pic.twitter.com/3xGxfF0bTW
— Sidhant Sibal (@sidhant) November 10, 2024
इस विज्ञापन को देखने के बाद कई लोग तारीफ कर रहे हैं और श्रीलंका जाकर रावण की गुफा, उसके महल के स्थान, अशोक वाटिका आदि देखने की बात हो रही हैं।
विज्ञापन को क्रिएटिव ढंग से बनाया गया है जिसमें एक दादी अपने पोते को महत्वपूर्ण स्थानों के बारे में बता रही हैं। समझा रही है कि माता सीता को लंका में कहाँ रखा गया था। हनुमान जी ने कैसे लंका दहन किया था। राम जी कैसे वानरों की सेना लेकर आए थे और रावण को मारकर एक शिवलिंग भी स्थापित किया था।