Monday, March 24, 2025

UP पुलिस के सामने हाजिर हुआ AltNews वाला मोहम्मद जुबैर, बंद कमरे में हुई पूछताछ: यति नरसिंहानंद के खिलाफ मुस्लिमों को भड़काने से जुड़ा है मामला

गाजियाबाद के डासना मंदिर में 4 अक्टूबर 2024 को हुए बवाल के मामले में फेक न्यूज फैक्ट्री के नाम से पहचाने जाने वाले मोहम्मद जुबैर से पुलिस ने पूछताछ की। जुबैर पर महंत यति नरसिंहानंद का वीडियो शेयर करते हुए लोगों को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप है। इसी मामले में कविनगर पुलिस ने मोहम्मद जुबैर को पूछताछ के लिए बुलाया था।

भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 दिसंबर 2024 को मोहम्मद जुबैर अपने वकील के साथ थाने पहुँचा। पुलिस ने उससे बंद कमरे में बवाल से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सवाल-जवाब किए। पूछताछ के दौरान पुलिस ने उन घटनाओं की जानकारी ली, जो बवाल के समय सामने आई थीं।

बता दें कि मंदिर समिति से जुड़ी उदिता त्यागी ने AltNews के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर के खिलाफ थाना कविनगर में शिकायत दर्ज कराई थी। हाई कोर्ट ने इस मामले में जुबैर को 6 जनवरी तक गिरफ्तारी से राहत दी है, तब तक उसे पुलिस गिरफ्तार नहीं करेगी।