Tuesday, September 26, 2023
Homeविचारराजनैतिक मुद्देकहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना: संसद में राहुल गाँधी की ड्रामेबाजी के पीछे...

कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना: संसद में राहुल गाँधी की ड्रामेबाजी के पीछे कॉन्ग्रेस का घमंड और चालबाजी, सुर्खी बन कई नेताओं की खा गए स्क्रीन टाइम

संसद में राहुल गाँधी का आइटम नंबर केसीआर और ममता को न्यूज की सुर्खियों से दूर रखने, उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखने से रोकने की कोशिश था। अगर कॉन्ग्रेस 'लोकतंत्र को बचाने' और लोगों को विकल्प देने की इच्छुक है तो उसे अपनी गलती मानकर आगे बढ़कर ममता या केसीआर जैसे नेताओं को समर्थन करना चाहिए था।

कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने 2 फरवरी 2022 को देश की संसद में 40 मिनट तक भाषण दिया। इस दौरान उनके अजीबोगरीब व्यवहार देखने को मिले। उन्होंने भावनात्मक बयान, इतिहास के संदर्भ, भू-राजनीति और वह सब ‘बौद्धिक’ बूस्टर डोज दिए, जो आज समाचार चैनलों की सुर्खियाँ बनी हुई हैं, वह सिर्फ कॉन्ग्रेस के वोट को बढ़ाने का ड्रामा था।

राहुल गाँधी ने जो हाई प्रोफाइल ड्रामा किया उस पर खूब सीटी बजी। यह सिर्फ राहुल गाँधी का हेडलाइन में बने रहने का किया गया नाटक था और लक्ष्य भाजपा नहीं कोई और था। दरअसल, 2 फरवरी के दिन देश के दो प्रमुख क्षेत्रीय दलों ने महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने ऐलान किया कि वो भविष्य का राजनीतिक संभावनाओं के लिए गठबंधन की तलाश में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने मुंबई जाना चाहते हैं।

हालाँकि, इससे पहले भी केसीआर इस तरह की कोशिशें कर चुके हैं। 2019 के चुनावों से पहले उन्होंने ओडिशा, बंगाल, यूपी का दौरा कर कई क्षेत्रीय पार्टियों से मुलाकात की थी। वो तीसरे मोर्चे की तलाश में थे, लेकिन उनकी ये कोशिश फेल हो गई थी। कॉन्ग्रेस केसीआर की इन कोशिशों से नाखुश थी। उसने कहा था कि केसीआर केवल भाजपा की मदद करेंगे। जाहिर सी बात है कि जो पार्टी हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर गाँधी परिवार के पैरों में नहीं गिरेगा, वह भाजपा की ‘बी टीम’ हो जाएगी।

2024 के लिए कमर कस रहीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी 2 फरवरी 2022 को कहा कि वो राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी का मुकाबला करेंगी। उन्होंने कहा कि उनकी टीएमसी 2024 के आम चुनाव में यूपी से ताल ठोकेगी। यह जानते हुए भी कि ममता बनर्जी का यूपी में कोई जनाधार नहीं है, वहाँ से लोकसभा चुनाव लड़ने का मतलब सिर्फ एक चीज है कि वह है केंद्र में भाजपा को चुनौती देने की योजना बना रही हैं।

इससे पहले दिसंबर 2021 में ममता ने कहा था, ‘कोई यूपीए नहीं है’। ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र का दौरा कर एनसीपी और शिवसेना के नेताओं से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि राजनीतिक तौर पर कॉन्ग्रेस अब समाप्त हो चुकी है। भाजपा को कड़ी चुनौती देने के किसी भी प्रयास को कॉन्ग्रेस और उसके असफल नेताओं के बिना ही करना होगा।

तीसरे मोर्चे की कोशिश कर चुकी हैं ममता

ममता बनर्जी ने 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले तीसरा मोर्चा बनाने की कोशिश की थी। विपक्षी दलों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने की कोशिशों के तहत कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में उन्होंने एक बड़ी रैली का आयोजन किया था। वो कई बार सोनिया गाँधी से भी मिली थीं। हालाँकि, सहमति नहीं बन सकी।

गाँधी परिवार का घमंड नहीं बनने देता विपक्षी गठबंधन

हाल के वर्षों में ये देखा गया है कि गाँधी परिवार के युवराज (राहुल गाँधी) और राजकुमारी (प्रियंका गाँधी) प्रचार करते रहते हैं, लेकिन हर बार इन्हें हार नसीब होती है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कई बार नेतृत्व में बदलाव पर जोर दिया, लेकिन गाँधी परिवार सत्ता को दूसरे को सौंपने के लिए तैयार ही नहीं है।

संसद में राहुल गाँधी का आइटम नंबर केसीआर और ममता को न्यूज की सुर्खियों से दूर रखने, उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखने से रोकने की कोशिश था। अगर कॉन्ग्रेस ‘लोकतंत्र को बचाने’ और लोगों को विकल्प देने की इच्छुक है तो उसे अपनी गलती मानकर आगे बढ़कर ममता या केसीआर जैसे नेताओं को समर्थन करना चाहिए था।

संसद में राहुल गाँधी की नौटंकी

संसद में राहुल गाँधी ने किसी फिल्म में आइटम नंबर की तरह कथानक में कुछ नहीं जोड़ा, केवल क्षणिक संतुष्टि पाने वाले लोगों को सस्ती हेडलाइन देकर स्क्रीन टाइम बर्बाद किया। एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए हेल्दी विपक्ष होना चाहिए। कॉन्ग्रेस जो वर्षों से चोरी छिपे करती आई है वो राहुल गाँधी ने खुले में स्वीकार कर लिया है। कॉन्ग्रेस ने ही चीन के साथ एमओयू साइन किया था। राहुल गाँधी के लिए भारत सिर्फ एक ‘राज्यों का संघ’ है, उनके लिए देश सिर्फ टुकड़ों का एक समूह है।

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Sanghamitra
Sanghamitra
reader, writer, dreamer, no one

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इधर NDA में वापसी को खारिज करते रहे नीतीश कुमार, उधर आपस में ही लड़ गए ललन सिंह और अशोक चौधरी: JDU में भीतरखाने...

बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू में दरार की खबर है। पटना में एक बैठक के दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री अशोक चौधरी भिड़ गए।

‘झुग्गी खाली करें मुस्लिम, वरना होगा बहन-बीवी का बलात्कार’: गुरुग्राम में हिन्दू संगठनों के नाम से पोस्टर लगाने वाला निकला आसिफ, कॉन्ग्रेस-सपा ने हिन्दुओं...

जिस धमकी भरे पोस्टर के जरिए VHP व बजरंग दल को किया जा रहा था बदनाम, उसे लगाने वाला निकला आसिफ। हरियाणा के गुरुग्राम में साजिश बेनकाब।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
276,243FollowersFollow
419,000SubscribersSubscribe