Saturday, April 20, 2024
Homeविचारसामाजिक मुद्देसचिन के नाम पर चुप्पी, मुबारक पर हंगामा: राँची में चोरी के आरोप में...

सचिन के नाम पर चुप्पी, मुबारक पर हंगामा: राँची में चोरी के आरोप में 2-2 मॉब लिंचिंग, हेमंत सरकार से सवाल क्यों नहीं?

मुबारक खान के मामले में सोशल मीडिया में कई लोग बोल रहे कि अब देश में मुस्लिमों की मॉब लिंचिंग आम हो गई है। लेकिन, सचिन वर्मा के नाम पर आपको ये सब नहीं मिलेगा।

झारखंड की राजधानी राँची में बाइक चोरी के आरोप में मॉब लिंचिंग की वारदात सामने आई है। बीते एक सप्ताह में वहाँ ये उस तरह की दूसरी घटना है। ताजा मामला अनगड़ा स्थित सिरका गाँव का है। महेशपुर निवासी मुबारक खान नाम के 26 वर्षीय युवक पर चोरी का आरोप लगा और स्थानीय लोगों ने पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। ये घटना शनिवार (मार्च 13, 2021) देर रात की है। इसके बाद थाने पर परिजनों व लोगों की भीड़ जुट गई।

पुलिस ने दोषियों की गिरफ़्तारी का आश्वासन देकर किसी तरह आक्रोशित लोगों को शांत कराया। मृतक के भाई तबारक खान ने इस मामले में FIR दर्ज कराई है। ये भी बताया गया है कि मुख्य आरोपित ने कुछ दिनों पहले मृतक को जान से मार डालने की धमकी भी दी थी। FIR के अनुसार प्लानिंग करके सिरका गाँव के एक बिजली के खंभे में बांधकर मॉब लिंचिंग की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

सभी आरोपित इस घटना के बाद फरार हो गए थे। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मुबारक खान एक स्थानीय व्यक्ति के घर में घुस गया था और बाइक का चक्का खोल कर चोरी की फिराक में था। लेकिन, पड़ोसियों के जग जाने के कारण वो भागने लगा और सड़क किनारे गिर गया, जहाँ लोगों ने उसकी पिटाई की। मृतक के शव के पास बाइक की रिम, बैटरी और जैक मिला था।

राँची में 8 मार्च को भी इसी तरह की घटना सामने आई थी, जहाँ काफी चहल-पहल वाले क्षेत्र अपर बाजार में सचिन वर्मा नामक एक मजदूर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। नवाटोली भुताहा तालाब के पास के निवासी 22 वर्षीय युवक के शरीर को लोहे के गर्म रोड से भी दागा गया था। एक ट्रक की चोरी के आरोप में उसे बाँध कर पीटा गया था। पुलिस ने जाँच में पाया कि उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था।

राज्य की विपक्षी पार्टी भाजपा ने इन हत्याओं पर हेमंत सोरेन की सरकार को कटघरे में खड़ा किया है, वहीं मीडिया में भी इन ख़बरों में दोनों पक्षों की तरफ से चीजें पेश की गईं। अधिकतर हेडलाइंस में बताया गया कि चोरी के आरोप में ये घटनाएँ हुई हैं।

एक सप्ताह में मरने वाले में दोनों अलग-अलग मजहब के भी हैं, ऐसे में किसी भी मामले को सांप्रदायिक एंगल भी नहीं दिया गया। लेकिन हाँ, दोनों मामलों में चोरी का आरोप और भीड़ द्वारा हत्या कॉमन है।

झारखंड में जब रघुबर दास के नेतृत्व में भाजपा की सरकार थी, तब तबरेज अंसारी की मॉब लिंचिंग का मुद्दा जम कर उठाया गया था। देश भर में प्रदर्शन हुए थे और मीडिया में इसे सांप्रदायिक एंगल दे दिया गया था। जबकि उस पर भी चोरी के आरोप थे। झारखंड में इस तरह की घटनाएँ आए दिन होती हैं, लेकिन जब से सरकार बदली, तब से मीडिया या बुद्धिजीवियों ने ऐसे किसी मामले को सांप्रदायिक रंग नहीं दिया।

चोरी के आरोपित का महिमामंडन कर के उसके नाम पर इस्लामी कट्टरवादियों ने कई टिक-टॉक वीडियो भी बनाए थे। देश में ‘हिन्दुओं की भीड़ द्वारा मुस्लिमों को मारे जाने’ की अफवाह फैलाई गई थी। लेकिन, सचिन वर्मा का मामला मीडिया में ज्यादा नहीं आया क्योंकि इससे उस नैरेटिव की पोल खुल जाती। ऐसी घटनाओं की आशंका हमेशा बनी रहती है कि कल को अगर भाजपा की सरकार आ जाए तो फिर इसे कम्युनल एंगल दिया जाएगा।

अभी भी अगर आप मुबारक खान का नाम ट्विटर पर सर्च करेंगे तो आपको उसके परिजनों के बयानों के वीडियो मिल जाएँगे और कई लोग ये सवाल उठाते हुए मिलेंगे कि अब देश में मुस्लिमों की मॉब लिंचिंग आम हो गई है। लेकिन, सचिन वर्मा के नाम पर आपको ये सब नहीं मिलेगा। मुबारक खान की हत्या की बात व्हाट्सएप्प पर भी सर्कुलेट हो रही है, जिसका स्क्रीनशॉट शेयर कर के लोग एक खास नैरेटिव को आगे बढ़ा रहे हैं।

झारखंड के सरायकेला-खरसावाँ जिले के सरायकेला थाना इलाके के धातकीडीह गाँव में 2019 में पिटाई के बाद तबरेज अंसारी की मौत हो गई थी। तबरेज अंसारी की मौत के मामले के सहारे पूरे देश में ‘मॉब लिंचिंग’ का माहौल होने का दुष्प्रचार भी फैलाया गया था।

जनवरी 2021 में एक घटना हुई थी। चोरी किए गए दो मोबाइल फोन्स के साथ खरसा के कदमडीहा गाँव निवासी आरिफ अंसारी को दबोचा गया था। वो मृतक तबरेज अंसारी का साथी था और दोनों चोरी का सामान बेचा करते थे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

अनुपम कुमार सिंह
अनुपम कुमार सिंहhttp://anupamkrsin.wordpress.com
चम्पारण से. हमेशा राइट. भारतीय इतिहास, राजनीति और संस्कृति की समझ. बीआईटी मेसरा से कंप्यूटर साइंस में स्नातक.

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘PM मोदी की गारंटी पर देश को भरोसा, संविधान में बदलाव का कोई इरादा नहीं’: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ‘सेक्युलर’ शब्द हटाने...

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने जीएसटी लागू की, 370 खत्म की, राममंदिर का उद्घाटन हुआ, ट्रिपल तलाक खत्म हुआ, वन रैंक वन पेंशन लागू की।

लोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण में 60+ प्रतिशत मतदान, हिंसा के बीच सबसे अधिक 77.57% बंगाल में वोटिंग, 1625 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में...

पहले चरण के मतदान में राज्यों के हिसाब से 102 सीटों पर शाम 7 बजे तक कुल 60.03% मतदान हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश में 57.61 प्रतिशत, उत्तराखंड में 53.64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe