Friday, April 26, 2024
HomeराजनीतिAAP नेता राजेंद्र पाल गौतम के पुरानी वीडियो शेयर कर भारतीय सेना को बदनाम...

AAP नेता राजेंद्र पाल गौतम के पुरानी वीडियो शेयर कर भारतीय सेना को बदनाम करने की कोशिश की, कड़ी आपत्ति के बाद हटाया

भारतीय सेना के जवान के एक पुराने वीडियो को साझा करने को लेकर हो रही आलोचना को रोकने के लिए, आप नेता गौतम ने ऊना, झज्जर, रोहित वेमुला, पायल तडवी और कई अन्य लोगों की घटनाओं का हवाला दिया, जिसमें जातिगत भेदभाव का आरोप लगाया गया।

इस समय देश कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी से जूझ रही है। देश के सभी नागरिक बड़े पैमाने पर सरकार द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसमें सेना के जवान भी शामिल हैं, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में फ्रंट लाइन में खड़े हैं।

इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक राजेंद्र पाल गौतम जैसे कुछ लोगों ने भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक दावा किया कि भारतीय सेना के जवानों को उनके वरिष्ठों द्वारा जातिसूचक गालियों और टिप्पणियों से अपमानित किया जाता है।

इस घटना की निंदा करते हुए, AAP नेता गौतम ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को टैग किया और उन्हें इस मामले का संज्ञान लेने और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को दोहराया न जा सके।

इसके कुछ देर बाद AAP नेता राजेंद्र पाल गौतम ने सेना के जवान का एक वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि उनके वरिष्ठ उनके खिलाफ जातिसूचक गालियों का इस्तेमाल करते हैं।

जिसके बाद इंडियन आर्मी ने इस पर कड़े शब्दों में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि सेना से सत्यापित किए बिना इस तरह के पुराने वीडियो को सर्कुलेट करना निंदनीय और अफसोसजनक है। भारतीय सेना ने कहा कि उन्हें जाति, मजहब या धर्म के संदर्भ के बिना भारतीय समाज के सभी सैनिकों पर गर्व है।

सेना ने कहा कि वीडियो तीन साल पुराना (2017) है और भारतीय सेना के लिए शत्रुतापूर्ण तत्वों द्वारा सर्कुलेट किया गया है। AAP विधायक गौतम द्वारा आज शेयर किया गया वीडियो जनवरी 2018 के टाइम स्टैम्प के साथ YouTube पर उपलब्ध है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि ये वीडियो पुरानी हो सकती है। सेना ने भी दावा किया है कि यह वीडियो 2017 का है।

भारतीय सेना द्वारा इस वीडियो पर आपत्ति जताए जाने के बाद AAP नेता राजेंद्र पाल गौतम ने वीडियो को यह कहते हुए हटा लिया कि अभी आर्मी के वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें फोन कर बताया कि यह 2-3 साल पुरानी घटना है। इस सैनिक ने आपसी झगड़े के चलते नाराज़गी मे एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसे बाद मे छेड़छाड़ कर दोबारा वायरल किया गया।

मगर इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट किया, “हालाँकि आधिकारिक तौर पर इस वीडियो को लेकर अभी तक सूचित नही किया गया लेकिन उन आधिकारी की बात का भरोसा करते हुए अपने इस ट्वीट को हटा रहा हूँ, लेकिन साथ ही साथ मैं यह भी कहना चाहता हूँ कि आज भी हर रोज जातिगत भेदभाव की घटनाएँ सामने आती रहती है और उन पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती।”

भारतीय सेना के जवान के एक पुराने वीडियो को साझा करने को लेकर हो रही आलोचना को रोकने के लिए, आप नेता गौतम ने ऊना, झज्जर, रोहित वेमुला, पायल तडवी और कई अन्य लोगों की घटनाओं का हवाला दिया, जिसमें जातिगत भेदभाव का आरोप लगाया गया।

AAP नेता ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हम राष्ट्रवाद और बाबासाहेब को मानने वाले लोग है, हमे कोई राष्ट्रवाद न सिखाए। हम पक्के देशभक्त हैं। देश के लिए अपनी जान न्योछावर करना जानते हैं। हम देश की सेना का मनोबल को नही गिरने देंगे, न हमारा ऐसा कोई इरादा है।”

ट्वीट में आगे उन्होंने लिखा, “लेकिन हम केंद्र की सरकार से और राज्य सरकारों से निवेदन करते हैं कि वह तुरंत देश से जातिवाद को खत्म करने की दिशा में काम करें और जहाँ भी जातिवाद और अस्पृश्यता की घटना हो उन घटनाओं पर मुकदमा दर्ज करके स्पीडी ट्रायल के जरिए ऐसे लोगों जल्द से जल्द सजा दी जाए, ताकि जातिगत भेदभाव की घटनाएँ रुक सकें।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

लोकसभा चुनाव 2024: बंगाल में हिंसा के बीच देश भर में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, 61%+ वोटिंग, नॉर्थ ईस्ट में सर्वाधिक डाले गए...

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 102 गाँवों में पहली बार लोकसभा के लिए मतदान हुआ।

‘इस्लाम में दूसरे का अंग लेना जायज, लेकिन अंगदान हराम’: पाकिस्तानी लड़की के भारत में दिल प्रत्यारोपण पर उठ रहे सवाल, ‘काफिर किडनी’ पर...

पाकिस्तानी लड़की को इतनी जल्दी प्रत्यारोपित करने के लिए दिल मिल जाने पर सोशल मीडिया यूजर ने हैरानी जताते हुए सवाल उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe