Tuesday, April 16, 2024
Homeराजनीतिसावरकर की तारीफ करने पर सिंघवी से नाराज हुईं सोनिया, माँगी सफाई

सावरकर की तारीफ करने पर सिंघवी से नाराज हुईं सोनिया, माँगी सफाई

चूँकि सिंघवी का सावरकर पर बयान उस दौरान आया जब हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वोटिंग चल रही थी। इसलिए कॉन्ग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष उनसे नाराज हो गईं और अपने एक विश्वस्त को फोन करके सिंघवी से उनके बयान पर सफाई माँगी।

कॉन्ग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी द्वारा सोशल मीडिया पर वीर सावरकर की तारीफ किए जाने के बाद खबर है कि कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी उनसे नाराज हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए चल रही वोटिंग के बीच सिंघवी की आई सावरकर पर टिप्पणी इस नाराजगी का मुख्य कारण है।

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि चूँकि सिंघवी का सावरकर पर बयान उस दौरान आया जब हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वोटिंग चल रही थी। इसलिए कॉन्ग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष उनसे नाराज हो गईं और अपने एक विश्वस्त को फोन करके सिंघवी से उनके बयान पर सफाई माँगी।

गौरतलब है कि कल सिंघवी ने सोशल मीडिया पर खुलकर कहा था कि सावरकर ने न केवल आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी बल्कि वे देश के लिए जेल भी गए थे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “निजी तौर पर मैं सावरकर की विचारधारा से सहमत नहीं हूँ। लेकिन इस तथ्य को नकारा नहीं जा सकता कि वे एक काबिल व्यक्ति थे जिन्होंने आजादी की लड़ाई में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने दलितों के अधिकार की लड़ाई लड़ी और देश के लिए जेल गए।”

इसके बाद वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने स्वच्छता अभियान के प्रसार के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई कोशिशों की भी सराहना की। उन्होंने लिखा, “जहाँ हकदार हों, वहाँ प्रशंसा की जानी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाँधी जी के स्वच्छता के संदेशों को प्रसारित करने के लिए बॉलीवुड की मदद ली। इससे अधिकतर लोगों का ध्यान इस मुद्दे पर जाएगा।”

हालाँकि, सावरकर वाले बयान पर सिंघवी ने साफ किया था कि वे सावरकर की विचारधारा से सहमत नहीं हैं, लेकिन शाम होते-होते सवालों की झड़ी इतनी लग गई की उन्हें अपनी सफाई हर जगह पेश करनी पड़ी। इंडिया टुडे के मुताबिक पार्टी सूत्रों ने उन्हें बताया कि सिंघवी को कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता का फोन गया था और उनसे ट्वीट के कथ्य और इसकी टाइमिंग पर सवाल किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक सिंघवी को ये कॉल सोनिया गाँधी के कहने पर गया, जो कि सिंघवी के ट्वीट से नाराज दिखीं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कोई आतंकी साजिश में शामिल, कोई चाइल्ड पोर्नोग्राफी में… भारत के 2.13 लाख अकाउंट X ने हटाए: एलन मस्क अब नए यूजर्स से लाइक-ट्वीट...

X (पूर्व में ट्विटर) पर अगर आपका अकाउंट है, तो कोई समस्या नहीं है, लेकिन अगर आप नया अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो फिर आपको पैसे देने पड़ सकते हैं।

धनंजय सिंह की 3 पत्नी… पहली ने की ‘सुसाइड’, दूसरी ने पहुँचाया जेल, तीसरी जौनपुर से BSP कैंडिडेट: कौन हैं श्रीकला रेड्डी जिनके पास...

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को बीएसपी ने चुनावी मैदान में उतारा है। बसपा द्वारा जारी की गई पाँचवी लिस्ट में उनका नाम है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe