Thursday, September 12, 2024
Homeराजनीतिसावरकर की तारीफ करने पर सिंघवी से नाराज हुईं सोनिया, माँगी सफाई

सावरकर की तारीफ करने पर सिंघवी से नाराज हुईं सोनिया, माँगी सफाई

चूँकि सिंघवी का सावरकर पर बयान उस दौरान आया जब हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वोटिंग चल रही थी। इसलिए कॉन्ग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष उनसे नाराज हो गईं और अपने एक विश्वस्त को फोन करके सिंघवी से उनके बयान पर सफाई माँगी।

कॉन्ग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी द्वारा सोशल मीडिया पर वीर सावरकर की तारीफ किए जाने के बाद खबर है कि कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी उनसे नाराज हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए चल रही वोटिंग के बीच सिंघवी की आई सावरकर पर टिप्पणी इस नाराजगी का मुख्य कारण है।

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि चूँकि सिंघवी का सावरकर पर बयान उस दौरान आया जब हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वोटिंग चल रही थी। इसलिए कॉन्ग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष उनसे नाराज हो गईं और अपने एक विश्वस्त को फोन करके सिंघवी से उनके बयान पर सफाई माँगी।

गौरतलब है कि कल सिंघवी ने सोशल मीडिया पर खुलकर कहा था कि सावरकर ने न केवल आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी बल्कि वे देश के लिए जेल भी गए थे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “निजी तौर पर मैं सावरकर की विचारधारा से सहमत नहीं हूँ। लेकिन इस तथ्य को नकारा नहीं जा सकता कि वे एक काबिल व्यक्ति थे जिन्होंने आजादी की लड़ाई में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने दलितों के अधिकार की लड़ाई लड़ी और देश के लिए जेल गए।”

इसके बाद वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने स्वच्छता अभियान के प्रसार के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई कोशिशों की भी सराहना की। उन्होंने लिखा, “जहाँ हकदार हों, वहाँ प्रशंसा की जानी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाँधी जी के स्वच्छता के संदेशों को प्रसारित करने के लिए बॉलीवुड की मदद ली। इससे अधिकतर लोगों का ध्यान इस मुद्दे पर जाएगा।”

हालाँकि, सावरकर वाले बयान पर सिंघवी ने साफ किया था कि वे सावरकर की विचारधारा से सहमत नहीं हैं, लेकिन शाम होते-होते सवालों की झड़ी इतनी लग गई की उन्हें अपनी सफाई हर जगह पेश करनी पड़ी। इंडिया टुडे के मुताबिक पार्टी सूत्रों ने उन्हें बताया कि सिंघवी को कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता का फोन गया था और उनसे ट्वीट के कथ्य और इसकी टाइमिंग पर सवाल किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक सिंघवी को ये कॉल सोनिया गाँधी के कहने पर गया, जो कि सिंघवी के ट्वीट से नाराज दिखीं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान गिरफ्तार, ISIS कनेक्शन का शक: इस ट्रेन में 2019 में हो चुका है...

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने के लिए रखे गए गैस सिलिंडर के मामले में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान को गिरफ्तार किया गया है।

सूरत, कच्छ और भरूच… गुजरात के कई इलाकों में गणेश उत्सव पर मज़हबी उन्माद: कहीं बच्चों को किया आगे, कहीं मदरसों में ट्रेनिंग, कहीं...

सूरत के वरियाली बाजार में एक गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी हुई है। बताया जा रहा है कि इस पथराव में मुस्लिम समुदाय के नाबालिग बच्चे भी शामिल थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -