राहुल गाँधी के विदेश में दिए गए बयानों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) को चैलेंज देते हुए कहा है कि वह मैदान तय कर लें बीजेपी वाले दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। उन्होंने यह बयान शुक्रवार (7 मार्च 2023) को दिया।
दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के कोशांबी में आयोजित कोशांबी महोत्सव में जन सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा है, “‘कल ही संसद समाप्त हुई। आजादी के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि देश के बजट सत्र में चर्चा करे बिना संसद समाप्त हुई हो। विपक्ष के नेताओं ने सदन को चलने नहीं दिया। इसका कारण यह है कि राहुल गाँधी को संसद पद से अयोग्य घोषित किया गया।” उनके इस बयान को 9:20 मिनट के बाद से सुना जा सकता है।
उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी महोत्सव-2023 के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। https://t.co/CgtyVe41EF
— Amit Shah (@AmitShah) April 7, 2023
उन्होंने आगे कहा है, “सूरत कोर्ट ने राहुल गाँधी को सजा दी है। सजा होते ही सांसदी चली जाती है, चाहे कोई भी हो। अब तो 17 विधायक और सांसदों की सदस्यता रद्द की जा चुकी है। इसी तरह राहुल गाँधी की भी हुई। इसको लेकर कॉन्ग्रेस नेताओं ने काले कपड़े पहनकर संसद नहीं चलने दी। मैं राहुल गाँधी को कहना चाहता हूँ कि कानून का पालन करना हर नागरिक का धर्म होता है। वह सांसद थे, उन्हें कोर्ट के फैसले को ऊँची अदालतों में चुनौती देते अदालत में लड़ते। लेकिन उन्होंने देश की संसद का वक्त बलि चढ़ा दिया। इस देश की जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी।”
गृह मंत्री ने आगे कहा, “देश के किसी भी नेता को दूसरे देश में जाकर भारत की बुराई नहीं करनी चाहिए। यहॉं खुला मैदान पड़ा है। राहुल बाबा कौन डरता है। मैदान तुम तय कर लो, भारत में कहीं भी हो भाजपा वाले दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। हम नहीं डरते। देश के बाहर जाकर सार्वजनिक रूप से देश की बुराई करते हैं। किस प्रकार की राजनीति भारत में शुरू करना चाहते हैं? उन्हें लगता है कि देश की जनता कुछ नहीं समझती। लेकिन देश की जनता सब समझती है। 10 साल से विपक्ष के नेता का पद खाली है। राहुल बाबा फिर से एक बार 300 से अधिक सीटों से मोदी जी की सरकार बनने जा रही है।”
अमित शाह ने यह भी कहा है, “ये कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है। लोकतंत्र खतरे में नहीं है। बल्कि आपका परिवार खतरे में हैं। आपने इस लोकतंत्र को जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण के तीन नाखूनों में घेर कर रखा था। सोनिया जी हों, राहुल जी हों या और कोई भी हो, जब भी मोदी जी को गाली दी है, जनता ने इन गालियों के कीचड़ में कमल को और मजबूत करके खिलाया है।”