Thursday, June 19, 2025
Homeराजनीति'मैदान तय कर लो राहुल बाबा, हम दो-दो हाथ करने को तैयार हैं': अमित...

‘मैदान तय कर लो राहुल बाबा, हम दो-दो हाथ करने को तैयार हैं’: अमित शाह ने राहुल गाँधी को दिया चैलेंज, बोले- हम नहीं डरते

शाह ने कहा, "ये कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है। लोकतंत्र खतरे में नहीं है। बल्कि आपका परिवार खतरे में हैं। आपने इस लोकतंत्र को जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण के तीन नाखूनों में घेर कर रखा था। सोनिया जी हों, राहुल जी हों या और कोई भी हो, जब भी मोदी जी को गाली दी है, जनता ने इन गालियों के कीचड़ में कमल को और मजबूत करके खिलाया है।"

राहुल गाँधी के विदेश में दिए गए बयानों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) को चैलेंज देते हुए कहा है कि वह मैदान तय कर लें बीजेपी वाले दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। उन्होंने यह बयान शुक्रवार (7 मार्च 2023) को दिया।

दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के कोशांबी में आयोजित कोशांबी महोत्सव में जन सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा है, “‘कल ही संसद समाप्त हुई। आजादी के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि देश के बजट सत्र में चर्चा करे बिना संसद समाप्त हुई हो। विपक्ष के नेताओं ने सदन को चलने नहीं दिया। इसका कारण यह है कि राहुल गाँधी को संसद पद से अयोग्य घोषित किया गया।” उनके इस बयान को 9:20 मिनट के बाद से सुना जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा है, “सूरत कोर्ट ने राहुल गाँधी को सजा दी है। सजा होते ही सांसदी चली जाती है, चाहे कोई भी हो। अब तो 17 विधायक और सांसदों की सदस्यता रद्द की जा चुकी है। इसी तरह राहुल गाँधी की भी हुई। इसको लेकर कॉन्ग्रेस नेताओं ने काले कपड़े पहनकर संसद नहीं चलने दी। मैं राहुल गाँधी को कहना चाहता हूँ कि कानून का पालन करना हर नागरिक का धर्म होता है। वह सांसद थे, उन्हें कोर्ट के फैसले को ऊँची अदालतों में चुनौती देते अदालत में लड़ते। लेकिन उन्होंने देश की संसद का वक्त बलि चढ़ा दिया। इस देश की जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी।”

गृह मंत्री ने आगे कहा, “देश के किसी भी नेता को दूसरे देश में जाकर भारत की बुराई नहीं करनी चाहिए। यहॉं खुला मैदान पड़ा है। राहुल बाबा कौन डरता है। मैदान तुम तय कर लो, भारत में कहीं भी हो भाजपा वाले दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। हम नहीं डरते। देश के बाहर जाकर सार्वजनिक रूप से देश की बुराई करते हैं। किस प्रकार की राजनीति भारत में शुरू करना चाहते हैं? उन्हें लगता है कि देश की जनता कुछ नहीं समझती। लेकिन देश की जनता सब समझती है। 10 साल से विपक्ष के नेता का पद खाली है। राहुल बाबा फिर से एक बार 300 से अधिक सीटों से मोदी जी की सरकार बनने जा रही है।”

अमित शाह ने यह भी कहा है, “ये कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है। लोकतंत्र खतरे में नहीं है। बल्कि आपका परिवार खतरे में हैं। आपने इस लोकतंत्र को जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण के तीन नाखूनों में घेर कर रखा था। सोनिया जी हों, राहुल जी हों या और कोई भी हो, जब भी मोदी जी को गाली दी है, जनता ने इन गालियों के कीचड़ में कमल को और मजबूत करके खिलाया है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘पैसों के पहाड़’ पर जस्टिस वर्मा के पास कोई जवाब नहीं, पर्सनल सेक्रेटरी ने आग बुझाने वालों से कहा था- किसी को बताना मत:...

सुप्रीम कोर्ट की एक खास कमेटी ने जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने की सिफारिश सौंपी है। कपिल सिब्बल ने कहा- अब तक के सबसे बेहतरीन जजों में से एक वर्मा

खालिस्तानी सिर्फ भारत के लिए नहीं, कनाडा के लिए भी हैं खतरा… अब जाकर कनाडाई सरकार को आ रहा समझ: खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट...

खालिस्तानी किस तरह भारत के खिलाफ साजिश रचने के लिए कनाडा को पनाहगाह के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं, ये अब कनाडाई सरकार को समझ आने लगा है।
- विज्ञापन -