Saturday, September 21, 2024
Homeराजनीतिनिर्दोष साबित होने तक नहीं लड़ूँगा चुनाव: अश्लील वीडियो वायरल मामले में बोले बाराबंकी...

निर्दोष साबित होने तक नहीं लड़ूँगा चुनाव: अश्लील वीडियो वायरल मामले में बोले बाराबंकी सांसद, वापस ली दावेदारी

उपेंद्र सिंह रावत ने ऐलान किया है कि निर्दोष साबित होने तक वो कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। उपेंद्र सिंह रावत ने अपने X हैंडल पर अपनी दावेदारी वापस लेने की घोषणा की। उन्होंने वायरल वीडियो को AI से बना बताया।

सोशल मीडिया में अपने नाम के साथ कुछ अश्लील वीडियो वायरल होने से आहत भारतीय जनता पार्टी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने 2024 लोकसभा चुनावों में बाराबंकी से अपनी दावेदारी वापस ले ली है। भाजपा द्वारा जारी 195 उम्मीदवारों की पहली सूची में उनको प्रत्याशी बनाया गया था लेकिन एक दिन बाद ही उनकी कुछ वीडियोज वायरल हो गईं। अब उपेंद्र सिंह रावत ने इस मामले में एफआईआर करवाई है। साथ ही ऐलान किया है कि निर्दोष साबित होने तक वो कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे।

उपेंद्र सिंह रावत ने सोमवार (4 मार्च 2024) को अपने X हैंडल पर अपनी दावेदारी वापस लेने की घोषणा की। उन्होंने अपने वायरल वीडियो को डीप फेक बताते हुए इसे AI टेक्नोलॉजी से बना बताया। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच कराए जाने की माँग भी की। अंत में उपेंद्र सिंह ने लिखा, “जब तक मैं निर्दोष साबित नहीं होता, सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूँगा।” उपेंद्र सिंह के समर्थक उनके फैसले का स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने पूरे मामले को साजिश करार देते हुए उम्मीद जताई है कि जाँच के बाद उपेंद्र सिंह रावत बेगुनाह साबित होंगे।

पुलिस में दी गई शिकायत

इससे पहले 3 मार्च (रविवार) को सांसद उपेंद्र सिंह रावत के प्रतिनिधि दिनेश चंद्र ने कोतवाली बाराबंकी में तहरीर दी थी। तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर एक एडिटेड वीडियो शेयर करके सांसद की छवि को धूमिल करने की साजिश रची गई है। शिकायत के अंत में वीडियो शेयर कर रहे लोगों पर FIR दर्ज करके कार्रवाई की माँग की गई। दिनेश चंद्र ने यह भी उम्मीद जताई है कि पुलिस ऐसी कार्रवाई करे जिस से भविष्य में कोई दोबारा इस प्रकार की हरकत न करे। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है।

बताते चलें कि 4 मार्च 2024 सुबह से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अँधेरे में एक महिला और पुरुष आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहे हैं। नेटिजेंस का दावा है कि इसमें दिखने वाला पुरुष उपेंद्र सिंह रावत हैं। हालाँकि उपेंद्र सिंह ने इसे डीप फेक AI से बनाया वीडियो बताते हुए शेयर करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कर के कार्रवाई की माँग की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अब फैक्टचेक नहीं कर सकती केंद्र सरकार: जानिए क्या है IT संशोधन नियम 2023 जिसे बॉम्बे हाई कोर्ट ने बताया ‘असंवैधानिक’, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता...

सोशल मीडिया और ऑनलाइन तथ्यों की जाँच के लिए केंद्र द्वारा फैक्ट चेकिंग यूनिट बनाने को बॉम्बे हाई कोर्ट ने संविधान का उल्लंघन बताया।

बेटे की सरकार में तिरुपति की रसोई में ‘बीफ की घुसपैठ’, कॉन्ग्रेस पिता के शासन में इसी मंदिर में क्रॉस वाले स्तंभ पर हुआ...

तिरुपति लड्डू से पहले 2007 में आरोप लगाया गया था कि TTD ने मंदिर के एक उत्सव के लिए जिन स्तम्भ का ऑर्डर दिया है, वह क्रॉस जैसे दिखते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -