कॉन्ग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। दावा किया जा रहा है कि राहुल गाँधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए। ऐसा तब हुआ जब यात्रा मध्य प्रदेश के खरगोन से गुजर रही थी। भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर यह दावा किया है।
भाजपा का दावा खरगोन में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे
अमित मालवीय ट्विटर पर लिखा,
“राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने के लिए ऋचा चड्ढा के सार्वजनिक आवेदन के बाद, खरगोन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। एमपी कॉन्ग्रेस के ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को पोस्ट किया फिर इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया।”
After Richa Chaddha’s public application to join Rahul Gandhi’s Bharat “Jodo” Yatra, “Pakistan Zindabad” (listen towards the end of the video) slogans raised in Khargon.
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 25, 2022
INC MP posted the video and then deleted it after the faux pas came to light.
This is Congress’s truth… pic.twitter.com/ZkVEkd4pCf
जयराम रमेश ने दी कानूनी कार्रवाई की धमकी
भाजपा के इल्जाम पर कॉन्ग्रेस पार्टी की तरफ से जवाब आया है। बीजेपी के आरोपों का जवाब कॉन्ग्रेस के सीनियर नेता और मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने दिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि
“भारत जोड़ो यात्रा को अपार जन समर्थन मिलता देख बौखलाई भाजपा ने यात्रा को बदनाम करने के लिए एक डॉक्टर्ड विडियो चलाया है। हम इसके ख़िलाफ़ तुरंत क़ानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। हम भाजपा के ऐसे घिनौने हथकंडों के लिए तैयार हैं। उनको करारा जवाब दिया जाएगा!”
भारत जोड़ो यात्रा को अपार जन समर्थन मिलता देख बौखलाई भाजपा ने यात्रा को बदनाम करने के लिए एक डॉक्टर्ड विडियो चलाया है।हम इसके ख़िलाफ़ तुरंत क़ानूनी कार्यवाही कर रहे हैं। हम भाजपा के ऐसे घिनौने हथकंडों के लिए तैयार हैं। उनको करारा जवाब दिया जाएगा!
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) November 25, 2022
एक्टर्स को पैसे देकर यात्रा से जोड़ने का आरोप
इसके पहले भाजपा ने यात्रा को लेकर आरोप लगाए थे कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल सेलिब्रिटिज को राहुल गाँधी के साथ चलने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं। आपको बता दें पूजा भट्ट, सुशांत सिंह, अमोल पालेकर, रिया सेन, रश्मि देसाई समेत कई एक्टर महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी के साथ पदयात्रा कर चुके हैं। इसे लेकर महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक नितेश राणे ने ट्वीट किया। इस ट्वीट में बिना नाम वाला एक व्हाट्सएप मैसेज है, जिसमें मध्य प्रदेश में भी अभिनेताओं की भागीदारी का आह्वान किया गया। व्हाट्सएप मैसेज के अनुसार, अभिनेता अपनी पेमेंट बताकर राहुल गाँधी के साथ 15 मिनट तक चलने के लिए समय चुन सकते हैं।
So the Rahul Gandhi Yatra is stage managed..
— nitesh rane (@NiteshNRane) November 21, 2022
This is a proof of how actors r bein paid to come and walk with him..
Sab Golmaal hai bhai !
Ye Pappu kabhi pass nahi hoga!! @BJP4Maharashtra @Dev_Fadnavis @amitmalviya pic.twitter.com/mq2TOrQFUp
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के बाद कॉन्ग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तीन दिनों से मध्य प्रदेश में चल रही है। जो 4 दिसंबर,2022 को मध्य प्रदेश से राजस्थान में प्रवेश करेगी।