कॉन्ग्रेस पार्टी ने त्वरित रूप से यूपी में सभी जिला कमिटियों को भंग कर दिया है। एक अहम बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। उत्तर प्रदेश की जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, वहाँ प्रत्येक सीट पर 2 सदस्यीय समिति बनाई गई है, जो चुनावी तैयारियों को देखेगी। इसके आल्वा तीन सदस्यीय समिति भी बनाई गई है, जो चुनाव के दौरान कॉन्ग्रेस नेताओं के ख़िलाफ़ आई अनुशासनहीनता की शिकायतों पर काम करेगी और उचित कार्रवाई की सिफ़ारिश करेगी।
अजय कुमार लल्लू को उत्तर प्रदेश (पश्चिमी) के संगठन में बदलाव करने के लिए पार्टी द्वारा अधिकृत किया गया है। लल्लू कुशीनगर के अंतर्गत आने वाले तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और लगातार दूसरी बार जीत कर विधायक बने हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए किसी और को अधिकृत किया जाएगा, इसका निर्णय अभी नहीं लिया गया है।
उत्तर प्रदेश में हार के बाद कॉन्ग्रेस संगठन के बेहतर प्रदर्शन के लिए लगातार आत्ममंथन जारी है। कई अहम बैठकें ख़ुद पार्टी महासचिव प्रियंका गाँधी ने भी की। पार्टी में प्रियंका को बड़ा रोल देने की माँग की जा रही है।