वैसे तो सोशल मीडिया पर कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा फैलाए जा रहे झूठ का आए दिन पर्दाफाश होता रहता है और दुनिया को पता चलता रहता है कि कॉन्ग्रेस खुद को पाक साफ दिखाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। लेकिन, इस बार मामला सिर्फ़ झूठ का नहीं है। इस बार मामला नारी सम्मान का है। इस बार मामला एक मंत्री पद पर आसित महिला की छवि धूमिल करने का है और साथ ही उसके चरित्र पर सवालिया निशान लगाने का है…
बीते दिनों राहुल गाँधी ने ‘रेप इन इंडिया’ पर एक विवादित बयान दिया। जिसके बाद संसद में हंगामा हुआ और स्मृति ईरानी समेत कई महिला सांसदों ने उनके माफी माँगने की बात की। लेकिन कॉन्ग्रेस की बेशर्मी देखिए, माफी माँगना तो दूर उन्होंने स्मृति ईरानी को ही बदनाम करना शुरू कर दिया।
दरअसल, महिला कॉन्ग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और AICC की सदस्य इंद्राणी मिश्रा ने स्मृति ईरानी की एक तस्वीर को ट्वीट किया, जिसमें वे संसद के बाहर पद्म भूषण से सम्मानित हुकुमदेव नारायण यादव के सामने हाथ जोड़कर उनसे आशीर्वाद ले रही हैं। लेकिन इंद्राणी ने इस तस्वीर को ऐसे पेश किया है जैसे स्मृति ईरानी कोई बहुत गलत काम कर रही हैं और उन्हें उसके लिए शर्म भी नहीं आ रही।
इंद्राणी इस तस्वीर में सांसद हुकुमदेव को ‘रेप गुरु’ का चेहरा बता रही हैं और कह रही है स्मृति ईरानी इनके आगे हाथ जोड़े खड़ी हैं। हालाँकि उनकी इस हरकत से साफ पता चलता है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी से जुड़ने के बावजूद भी उन्हें विरोधी पार्टी से जुड़े नेताओं की बिलकुल पहचान नहीं है। या ये कहें कि वो एक महिला मंत्री को गिराने के लिए जानबूझकर ऐसा कर रही है। लेकिन हैरानी की बात है कि वो अकेली ऐसी कॉन्ग्रेसी नहीं हैं…
कॉन्ग्रेस की छात्र संगठन ईकाई NSUI की सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर पंपी बघेल ने भी इसी तस्वीर को पोस्ट किया है और चिन्मयानंद की जय करते हुए बोला है कि जिसके आगे मैडम (स्मृति ईरानी) हाथ जोड़ती हैं, उसके लिए सजा की माँग कैसे करेंगी।
अब, इन दोनों कॉन्ग्रेसी महिलाओं द्वारा भ्रम फैलाने के लिए अपलोड की गई तस्वीर के बाद सोशल मीडिया पर ये मामला तूल पकड़ने लगा। देखते ही देखते कॉन्ग्रेसी समर्थकों ने स्मृति ईरानी पर तरह-तरह की बातें करनी शुरू कर दीं।
किसी ने इस तस्वीर में दिख रही स्मृति ईरानी को नौटंकी बताया और किसी ने उनके चाल-चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि देखो आशीर्वाद कौन ले रहा है और आशीर्वाद कौन दे रहा है। इन कॉन्ग्रेसी टुटपूंजिए नेताओं को पता ही नहीं कि हुकुमदेव नारायण वही सांसद हैं, जिन्हें 2014-17 तक आउटस्टैंडिंग पार्लियामेंट्रियन अवॉर्ड मिल चुका है।
संसद में बलात्कार के नाम पर नौटंकी करने वाली स्मृति ईरानी
— Bhoopendra singh Rajput (@BhoopendraINC) December 16, 2019
बलात्कारी चिन्मयानन्द से आशीर्वाद लेती हुई
और यही कहती है राहुल माफ़ी मांगे
कोई तेल शीसी लेके आओ रे pic.twitter.com/loZRkTnzIA
*आशीर्वाद ले कौन रहा है और आशीर्वाद दे कौन रहा है.देखे ये है भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा
— save democracy Sajid Ali (@sajidalimarwadi) December 17, 2019
*और ये चाहते है की ….राहुल गांधी माफी मांगे*
*किसी ने सच कहा है की तस्वीरे बोलती हैं.@RahulGandhi @priyankagandhi @narendramodi @smritiirani @congress_ @ashokgehlot51 @ndtv @aajtak pic.twitter.com/feXLuJ3UEW
कॉन्ग्रेस समर्थकों ने इस बीच बार-बार यह दर्शाने की कोशिश की कि भाजपा की महिला मंत्री चिन्मयानंद से आशीर्वाद ले रही है और संसद में, जनता के सामने बार-बार झूठ बोल रही हैं।
बीजपी और उनके नेतागण की चाल और चरित्र की असलियत एहि है कि इन लोगोंने संसद और जनता के सामने बार बार झूट बोल रहे है ।संसद में बलात्कार के नाम पर नौटंकी करने वाली मैडम @smritiirani जी बलात्कारी चिन्मयानन्द से आशीर्वाद लेती हुई । @SevadalOR @INCIndia__ @INCOdisha @RahulGandhi pic.twitter.com/2DEwM3rdSj
— Bikram Senapati (INC) (@BikramSenapat17) December 16, 2019
इसके बाद, छत्तीसगढ़ से युवा कॉन्ग्रेस नेता संजय अजगल्ले ने भी इस पर ट्वीट किया और स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए लिखा कि नौटंकी करना हो तो कोई इनसे सीखें?
संसद में बलात्कार के नाम पर नौटंकी करने वाली मैडम @smritiirani बलात्कारी #चिन्मयानन्द से आशीर्वाद लेती हुई!
— Sanjay Ajgalle (@SanjayAjgalle3) December 16, 2019
नौटंकी करना तो कोई इनसे सीखे? pic.twitter.com/GOwE8zQbDc
राजनीता मेहता, जो खुद को ऑल इंडिया महिला कॉन्ग्रेस की नेशनल कॉर्डिनेटर और हरियाणा राज्य की मीडिया प्रवक्ता बताती हैं, वे भी इस तस्वीर को शेयर करती हैं और स्मृति ईरानी को कहती हैं कि अब जनता को मैडम क्या मुँह दिखाएँगी?
गौरतलब है कि कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की मूढ़ता देखने के बाद सोशल मीडिया पर स्मृति ने खुद ट्वीट किया और सबको ये बताया कि वे लोग जिस सज्जन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, उनका नाम चिन्मयानंद नहीं है, बल्कि हुकुमदेव नारायण यादव है। जिन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया गया है और जो दलित समाज के लिए काम कर चुके हैं।
जिस सज्जन को आप इस चित्र में बदनाम कर रही हैं उनका नाम हुकुमदेव नारायण यादव है । पद्म भूषण से सम्मानित हुकुमदेव जी 1960 से लगातार देश सेवा में समर्पित हैं। दलित समाज एवं ग़रीब कल्याण के प्रति हुकुम देव जी ने अभूतपूर्व काम किया है।मेरा प्रणाम इन्होंने स्वीकार किया ये सौभाग्य है। https://t.co/NFIxWEoL1L
— Smriti Z Irani (@smritiirani) December 17, 2019
बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब स्मृति ईरानी को नीचा दिखाने के लिए कॉन्ग्रेस ने इस तरह उन पर हमला किया हो। साल 2014 में भी कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता उनके ख़िलाफ़ बोलते नजर आए थे। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने इस वर्ष अमेठी में राहुल गाँधी को हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की।
‘रेप इन इंडिया’ पर मुश्किल में राहुल गाँधी, स्मृति ईरानी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने माँगा जवाब
‘रेप इन इंडिया’ पर घिरे राहुल गाँधी, स्मृति ईरानी बोलीं- बपौती नहीं देश की महिलाएँ
नचनिया, रंगा-बिल्ला के आगे मुजरा करने वाली… स्मृति ईरानी पर कॉन्ग्रेस समर्थक का आपत्तिजनक कमेंट
किसानों की जमीन हड़पने वाले न दें नसीहत: प्रियंका गाँधी की स्मृति ईरानी ने की बोलती बंद