उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी को ख़ून से चिट्ठी लिखने की बात सामने आई है। इन कार्यकर्ताओं ने ख़ून से लिखी चिट्ठी में राहुल गाँधी से इस्तीफ़ा न देने की अपील की। बता दें कि लोकसभा चुनाव में कॉन्ग्रेस की बुरी हार के बाद राहुल गाँधी ने इस्तीफ़े की पेशकश की थी, जिसे कॉन्ग्रेस वर्किंग कमेटी ने नकार दिया। पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और पार्टी महासचिव प्रियंका गाँधी ने राहुल से इस्तीफ़ा न देने का निवेदन किया। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि अगर राहुल इस्तीफ़ा देते हैं तो कार्यकर्ता आत्महत्या कर लेंगे।
शाह – वो हमारा ही आदमी है ?? pic.twitter.com/1cOAh2sFeV
— ? Batman ? (@BatmanTweets4U) May 27, 2019
टाइम्स नाउ की ख़बर के मुताबिक़, कॉन्ग्रेस के युवा नेताओं ने “राहुल गाँधी, इस्तीफ़ा मत दीजिए” सहित कई बातें ख़ून से लिखीं, ताकि राहुल को इस्तीफ़ा न देने के लिए मना सकें। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह के सवाल पूछने शुरू कर दिए। एक व्यक्ति ने पूछा कि इन पत्रों को लिखने के लिए किसका ख़ून प्रयोग किया गया था? एक अन्य यूजर ने मोदी-शाह की फोटो पोस्ट की, जिसमें दोनों बातें कर रहे हैं कि ये पत्र लिखने वाले अपने ही लोग हैं।
If Chicken blood used…then the letter is fr sure NON VEG?
— CHOWKIDAR Sam Bhatt ?? (@SamBhatt17) May 27, 2019
अधिकतर ट्विटर यूजर्स ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि ज़रूर ये भाजपा के ही लोग हैं, क्योंकि वे नहीं चाहते कि राहुल गाँधी कॉन्ग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दें। ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि भाजपा तब तक एकदम निश्चिंत है, जब तक राहुल कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष हैं।
Check if these are BJP cadre acting as Congress workers as no one can benefit more than BJP if Gandhi stays president
— Rajiv Gandhi (@RajivGa86774511) May 27, 2019
फ़िलहाल, कॉन्ग्रेस में लगातार इस्तीफ़ों की झड़ी लगी है और कई प्रदेश अध्यक्षों समेत पार्टी के एक दर्जन से भी अधिक बड़े नेता अपने पद से इस्तीफ़ा दे चुके हैं। उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर से लेकर महाराष्ट्र में प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण तक, कई नेताओं ने नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफ़ा पार्टी हाईकमान को भेज दिया है।
How many chickens ?
— Thanos' elder brother (@zoomonthis) May 27, 2019