उत्तर प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त एक व्यक्ति की बेटी ने मदद के लिए गुहार तो लगाई अखिलेश यादव से, लेकिन मदद के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार आगे आई। दरअसल, प्रतीक्षा यादव प्रीत के पिता सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे। उन्होंने अखिलेश यादव से गुहार लगाई कि उनके ही क्षेत्र (सैफई से मात्र 7 किलोमीटर दूर स्थित करहाल) में एक अदद चिकित्सक की व्यवस्था नहीं हो पाई, जिससे उनके दुर्घटनाग्रस्त पिता का इलाज हो पाए। उन्होंने बताया कि उनके पिता पूरे दिन बदहाल स्थिति में रहे।
प्रतीक्षा ने बताया कि उनके पिता की इतनी बुरी स्थिति है कि आगरा ले जाया जा रहा है, स्थानीय डॉक्टर लगभग जवाब दे चुके हैं। उन्होंने अखिलेश यादव से गुहार लगाई कि वो उनकी आर्थिक मदद भी करें और आगरा के डॉक्टर आरसी मिश्रा से भी संपर्क करें, ताकि उनके पिता का ठीक से इलाज चल सके। अखिलेश यादव या समाजवादी पार्टी द्वारा पीड़ित परिवार की सुध लेना तो दूर, किसी ने उनके ट्वीट पर रिप्लाई तक देने की जहमत नहीं उठाई।
ऐसे समय में योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने पीड़ित परिवार से संपर्क किया और उनकी मदद की। उनसे वार्ता के बाद उन्होंने आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी और साथ ही CMO की तरफ से उन्हें यथासंभव मदद के लिए निर्देश दिया गया। शलभ मणि त्रिपाठी ने लिखा, “हम सब की यही कामना है कि आपके पिताजी जल्द स्वस्थ हों।” लोगों ने उनके इस कदम के लिए उनकी तारीफ की।
आगरा प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि ‘रेनबो हॉस्पिटल’ के राकेश आहूजा ने मरीज की स्थिति के बारे में जानकारी दी है और साथ ही आश्वासन दिया है कि उनके इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम पूरी कोशिश करेगी। उन्होंने हर प्रकार की मदद और डॉक्टरों द्वारा देखभाल का आश्वासन दिया। आगरा के डीएम ने कहा कि हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। प्रतीक्षा ने इससे पहले अखिलेश यादव के लगभग हर ट्वीट पर मदद माँगी और कहा था कि नेताजी (मुलायम सिंह) की सैफई के हर घर में पूजा होती है।
Mr Rakesh Ahooja of Rainbow hospital Agra just briefed about the patients conditions and he assured all help and good care by doctors ; wishing speedy recovery.
— District Magistrate Agra (@OfficeOfDMAgra) December 1, 2020
बता दें कि सपा के शीर्ष यादव परिवार का गृह ग्राम सैफई ही है, जो मुलायम सिंह यादव की कर्मभूमि भी रही है। ये गाँव जसवंत नगर विधानसभा और मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है, जहाँ से मुलायम सिंह जीतते रहे हैं। यहाँ से मुलायम सिंह अब तक 7 बार और उनके भाई शिवपाल यादव 5 बार विधायक बन चुके हैं। मैनपुरी से भी मुलायम 5 बार सांसद रह चुके हैं। ऐसे में ये पूरा इलाका पिछले 5 दशक से उनका गढ़ रहा है।
इसी तरह एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें देखा जा सकता था कि बुलंदशहर में कुछ दुकानदार खुलेआम पटाखे बेच रहे थे, जिन पर खुर्जा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 दुकानदारों को हिरासत में लिया और पटाखे जब्त कर लिए। इस दौरान एक बच्ची पुलिस से अपने पिता को छोड़ने की गुहार लगाती रही। योगी सरकार ने तुरंत हरकत में आकर न सिर्फ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की, बल्कि अधिकारीगण बच्ची के घर पहुँचे और उन्हें सहायता मुहैया कराई।