Monday, June 16, 2025
Homeदेश-समाजCNG-BS4-EV गाड़ियों को ही एंट्री, कृत्रिम बारिश, 70 लाख पौधे... ताकि दम न घोटे...

CNG-BS4-EV गाड़ियों को ही एंट्री, कृत्रिम बारिश, 70 लाख पौधे… ताकि दम न घोटे दिल्ली की हवा: BJP सरकार का ‘मास्टरप्लान’, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 5 जून से चलेगा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एयर पॉल्यूशन मिटिगेशन प्लान-2025 जारी किया है। इसके तहत नवाचार, पर्यावरण, हरियाली और अन्य पहलुओं को लेकर पर्यावरण विभाग और अन्य विभाग सात मिलकर काम करेंगे।

विश्व पर्यावरण दिवस से दो दिन पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार (3 जून 2025) को दिल्ली के प्रदूषण को खत्म करने के लिहाज से एयर पॉल्यूशन मिटिगेशन प्लान-2025 जारी किया है। इसके तहत दिल्ली में 5 जून 2025 से ‘एक पेड़ माँ के नाम’ से अभियान चलाया जाएगा। इसमें साल भर में पूरी दिल्ली में 70 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।

मीडिया ब्रीफिंग में CM रेखा ने कहा, “पर्यावरण दिवस नजदीक है। दिल्ली में वायु प्रदूषण हम सबसे जुड़ा हुए विषय है। एयर पॉल्यूशन का दंश वर्षों से हम सबको डस रहा है। दिल्ली वासियों को अनेक प्रकार की तकलीफें कई वर्षों से झेलनी पड़ रही हैं। हम सबका एक ही सपना है- क्लीन दिल्ली, ग्रीन दिल्ली, हेल्दी दिल्ली।”

सीएम ने आगे कहा, ” हमारे पर्यावरण विभाग और पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने अन्य विभागों के साथ मिलकर एयर पॉल्यूशन मिटिगेशन प्लान-2025 तैयार किया है।”

गौरतलब है कि 31 मई 2025 को सीएम रेखा गुप्ता ने अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर वर्क बुक जारी की थी। इसमें अब तक स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कें, रोशनी और गरीबों की भलाई से जुड़ी योजनाओं पर जो काम किया है उसकी जानकारी दी गई है।

यातायात पर विशेष ध्यान

मिटिगेशन प्लान के तहत दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए अलग-अलग पहलुओं पर काम किया जाएगा। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या सबसे प्रमुख है। इसके लिए 250 प्रमुख सड़कों को चिन्हित किया गया है।

इन सड़कों पर यातायात पुलिस और अन्य विभागों के साथ जाम की समस्या को हल करने के लिए योजना बन रही है। कुछ मुख्य चौराहों और जंक्शन्स पर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम सुधारा जाएगा ताकि वाहनों की आवाजाही निर्बाधित रहे और प्रदूषण कम हो।

इसके अलावा मेट्रो स्टेशनों पर 2300 इलेक्ट्रिक ऑटो तैनात किए जाएँगे। ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए 200 नई इलेक्ट्रॉनिक बसें शुरू की जाएँगी। इसके साथ ही 1 नवंबर से BS-4 वाहनों, CNG और इलेक्ट्रिक वाहनों को ही दिल्ली में प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा प्रदूषण बढ़ाने वाले 16 हॉटस्पॉट को चिह्नित किया जाएगा।

इस योजना के तहत जिन जगहों पर 500 वर्ग मीटर से अधिक हो, उन्हें DPCC (दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति) के पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन भी करवाना पड़ेगा।

हरियाली बढ़ाने का लक्ष्य

सीएम रेखा का कहना है कि हरियाली को बढ़ाने से ही प्रदूषण की समस्या का हल निकल सकता है। इसके लिए ही 5 जून से ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान को शुरू किया जाएगा। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभियान है, जिसके जरिए माँओं के सम्मान को पर्यावरण जिम्मेदारियों के सात जोड़ना ही मुख्य ध्येय है। इसके तहत पूरी दिल्ली में साल भर में 70 लाख पेड़ लगाए जाएँगे।

वायु की गुणवत्ता को परखने के लिए 6 नए एयर मॉनिटरिंग स्टेशन बनाए जाएँगे। साथ ही 4 वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट्स का निर्माण किया जाएगा। ग्रीन एनर्जी के बुनियादी ढाँचें को मजबूत करने के लिए 18,000 पब्लिक और सेमी-पब्लिक EV चार्जिंग स्टेशन तैयार होंगे।

इन सबके साथ-साथ दिल्ली को नवाचार में आगे बढ़ाने के लिए भी मिटिगेशन प्लान में बिंदु शामिल किए गए हैं। इसके तहत दिल्ली सरकार IIT कानपुर का साथ कृत्रिम बारिश करवाने के लिए क्लाउड सीडिंग का MOU करेगी। प्रदूषण की समस्या खत्म करने के लिए स्टार्टअप के जरिए युवा विचारों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही प्रदूषण के अलग-अलग पहलुओं पर वैज्ञानिक संस्थानों के साथ मिलकर शोध किया जाएगा।

वायु प्रदूषण कम करने के लिहाज से मिटिगेशन प्लान में नई मशीनों को लगाने का भी प्रावधान शामिल किया गया है। इसके तहत 140 एंटी-स्मॉग गन, 1000 वाटर स्प्रिंकलर और सड़कों की सफाई के लिए 70 नई क्लीनिंग मशीनें आएँगी। 3000 वर्ग मीटर से बड़ी वाणिज्यिक इमारतों के लिए एंटी स्मॉग-गन को अनिवार्य किया जाएगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

असम में काली मंदिर के पास फिर फेंका गया गाय का कटा सिर, भड़क उठे हिंदू: पुलिस ने बोदिर अली, हजरत अली, तारा मिया,...

असम के लखीपुर में काली मंदिर के पास गाय का कटा सिर मिलने से स्थानीय हिंदू भड़क उठे। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया।

ब्रिटिश काल में ऑक्सफोर्ड संग्रहालय ले जाए गए 200 से अधिक पूर्वजों के अवशेषों की वापसी के लिए नागा पहुँचे ब्रिटेन, म्यूजियम की निदेशक...

नागा प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन में अपने पूर्वजों के 200 से अधिक मानव अवशेषों की वापसी की माँग कर रहा है, जो औपनिवेशिक काल में ले जाए गए थे।
- विज्ञापन -