नंदीग्राम में चुनाव के दौरान गड़बड़ी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को 6 पन्नों का जवाब भेजा है। ममता के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। ममता ने नंदीग्राम के गोकुलनगर इलाके के एक पोलिंग बूथ पर हंगामा करते हुए आरोप लगाया था कि स्थानीय लोगों को वोट डालने से रोक जा रहा है। उन्होंने बूथ से ही राज्यपाल से बात कर इस मुद्दे पर संज्ञान लेने को कहा था। चुनाव आयोग ने ममता के आरोपों के बाद पूरी टाइमलाइन जारी की है और सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज का भी जिक्र किया है।
यह मामला 1 अप्रैल का है जब बंगाल में दूसरे चरण की 30 सीटों पर मतदान हुआ था। इनमें एक सीट नंदीग्राम की भी थी जहाँ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा के शुभेन्दु अधिकारी आमने-सामने हैं। वोटिंग के दौरान ही ममता गोकुलनगर इलाके के एक बूथ पर पहुँची थीं। इसके बाद टीएमसी के सदस्य उग्र होकर घूमने लगे। जवाब में ‘जय श्री राम’ के नारे लगे जिनसे ममता नाराज हो गईं और बूथ से ही राज्यपाल को फोन करके कहा कि उनके समर्थकों को वोट डालने से रोक जा रहा है।
केन्द्रीय सुरक्षा बलों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा था कि जवान लोगों को वोट डालने से रोक रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो सुबह से ही इलाके में हैं और देख रही हैं कि स्थानीय लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है, इसीलिए वो अपील करती हैं कि राज्यपाल संज्ञान लें।
ममता बनर्जी के आरोपों का जवाब देते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें ‘तथ्यात्मक रूप से गलत’ कहा है। आयोग ने यह भी कहा कि वह आदर्श आचार संहिता और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई पर भी विचार कर रहा है। आयोग ने सबूत के रूप में सीसीटीवी फुटेज का जिक्र किया और कहा कि ड्यूटी के दौरान केन्द्रीय बल के जवान न तो बूथ के अंदर गए और न ही उन्होंने किसी को वोट डालने से रोका।
“Your allegations are factually incorrect, without any empirical evidence whatsoever and devoid of substance,”: Election Commission to West Bengal CM Mamata Banerjee on her allegations of disruption in polling at a booth in Nandigram Assembly constituency
— ANI (@ANI) April 4, 2021
चुनाव आयोग द्वारा ममता के आरोपों को नकारने के बाद भाजपा नेता सुनील देवधर ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा ममता दीदी के झूठ का पर्दाफाश कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बंगाल और नंदीग्राम में अपनी हार नजदीक देखर क्या अब ममता केन्द्रीय सुरक्षा बलों और चुनाव आयोग पर आरोप लगाएँगी? देवधर ने आगे पूछा कि आगे क्या वे बंगाल के लोगों पर भी दोषारोपण करेंगी? अपने ट्वीट में सुनील देवधर ने चुनाव आयोग के जवाब की कॉपी भी पोस्ट की है।
Mamata Didi, your lies have been called out by the Election Commission of India.
— Sunil Deodhar (@Sunil_Deodhar) April 4, 2021
Just because you sense your imminent defeat in Nandigram & Bengal, you think you can get away by blaming Central forces & ECI?
What next, blaming the people of Bengal too?#BanglaChayAsolPoriborton pic.twitter.com/IsTqaM0v1P