Monday, October 7, 2024
Homeराजनीति'जिनके दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन, उनको शिवसेना कैसे दे सकती समर्थन': एकनाथ शिंदे ने...

‘जिनके दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन, उनको शिवसेना कैसे दे सकती समर्थन’: एकनाथ शिंदे ने बताई बगावत की वजह, निशाने पर संजय राउत भी

शिंदे ने अपने ट्वीट में बाला साहब ठाकरे के सिद्धांतों की याद दिलाते हुए मुंबई बम विस्फोट और दाऊद से जुड़े लोगों को शिवसेना से मिल रहे समर्थन पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ये भी बताया कि शिवसेना में जो दो फाड़ हुई है उसका कारण भी यही है कि शिवसेना ने ऐसे लोगों को अपना समर्थन दिया।

महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने एक बार फिर से उद्धव ठाकरे कर निशाना साधा है। 26 जून 2022 (रविवार) को किए गए एक ट्वीट में उन्होंने बाला साहब ठाकरे के सिद्धांतों की याद दिलाते हुए मुंबई बम विस्फोट और दाऊद से जुड़े लोगों को शिवसेना से मिल रहे समर्थन पर सवाल खड़े किए हैं। इसी के साथ एकनाथ शिंदे के मनसे प्रमुख राज ठाकरे से भी जानकारी आ रही है।

एकनाथ शिंदे ने अपने ट्वीट में लिखा, “मुंबई बम ब्लास्ट में निर्दोषों की हत्या करने वाले और दाऊद इब्राहिम से रिश्ता रखने वालों का हिन्दू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे की शिवसेना कैसे समर्थन कर सकती है ? हमने अपने कदम इसी की खिलाफत में उठाए हैं। अगर हमें मौत भी आती है तो कोई दिक्क्त नहीं है। अपने इस ट्वीट में एकनाथ शिंदे ने संजय राऊत को टैग भी किया है। साथ ही ##MiShivsainik (मैं शिवसैनिक) का हैशटैग भी दिया है। एकनाथ के इस ट्वीट को संजय राऊत द्वारा बागी विधायकों को दी जा रही मौत और हिंसा की धमकियों का जवाब माना जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकनाथ शिंदे ने जहाँ उद्धव सरकार के विरोध में मोर्चा खोल रखा है। वहीं उनके भाई व मनसे प्रमुख राज ठाकरे से फोन पर बात की है। उन्होंने कूल्हे की सर्जरी करवा कर अस्पताल से रविवार (26 जून 2022) को घर लौटे राज ठाकरे का हालचाल पूछा। फिलहाल जानकारी के मुताबिक राज ठाकरे की तबियत में सुधार हो रहा है।

इस बीच महाराष्ट्र के संजय राऊत का विरोध हो रहा है। कई स्थानों पर राऊत के पुतले जलाए गए हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके खिलाफ ट्रेंड चल रहे हैं। ठाणे में एकनाथ शिंदे समर्थकों ने ‘एकनाथ आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं’ और ‘संजय राऊत हाय-हाय’ का नारा लगाया। ठाणे में विरोध प्रदर्शन में कुछ लोग खुद को बाला साहब का शिवसैनिक बताते हुए शिवसेना में हुई फूट का जिम्मेदार संजय राऊत को बताते दिखाई दे रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

धमाके से दहला कराची का जिन्ना एयरपोर्ट, चीनी इंजीनियरों का काफिला बना निशाना: बलूच आर्मी की माजिद ब्रिगेड ने ली जिम्मेदारी, बीजिंग बता रहा...

कराची में जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम धमाका हुआ। इस हमले में 2 चीनी नागरिकी मौत हो गई जबकि 17 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है।

दिल्ली में लैंड करते ही मालदीव के राष्ट्रपति ने टेके घुटने, कहा- ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे भारत को हो खतरा: कर्ज के लिए...

भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा है कि मालदीव ऐसा कुछ नहीं करेगा जिससे भारत की सुरक्षा को खतरा पैदा होता हो।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -