चुनाव आयोग ने कॉन्ग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और पश्चिम बंगाल में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दोनों पर महिलाओं की प्रतिष्ठा और सम्मान के विरुद्ध अपमानजनक, आपत्तिजनक और निंदनीय बयान देने के आरोप हैं। ECI ने कहा है कि दोनों नेता शुक्रवार (29 मार्च, 2024) को शाम 5 बजे से पहले अपना जवाब दाखिल करें। सुप्रिया श्रीनेत जहाँ टीवी चैनलों पर कॉन्ग्रेस का पक्ष रखते हुए दिखती हैं, वहीं दिलीप घोष फ़िलहाल पश्चिमी मेदिनीपुर से भाजपा सांसद हैं।
अबकी पार्टी ने उन्हें वर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र से लड़ने की जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि सुप्रिया श्रीनेत ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ अपमानजनक व अश्लील टिप्पणी की थी। कंगना रनौत को भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव 2024 में उतारा है। मंडी को हिमाचल की छोटी काशी भी कहा जाता है। कंगना रनौत के चुनावी मैदान में उतरने के बाद सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी तस्वीर के साथ आपत्तिजनक कैप्शन लिख कर पोस्ट डाला गया था। उन्होंने लिखा था, “क्या भाव चल रहा है मंडी में, कोई बताएगा?”
Election Commission of India issues show cause notices to BJP MP Dilip Ghosh and Congress leader Supriya Shrinate for their remarks against West Bengal CM Mamata Banerjee and BJP's Lok Sabha candidate Kangana Ranaut respectively. pic.twitter.com/451FoJUP8I
— ANI (@ANI) March 27, 2024
वहीं दिलीप घोष की बात करें तो ने तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) सुप्रीमो व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पारिवारिक पृष्ठभूमि को लेकर टिप्पणी की थी। ममता बनर्जी ने खुद को ‘राज्य की बेटी’ बताया था, जिस पर टिप्पणी करते हुए दिलीप घोष ने कहा था कि उन्हें ये निर्णय लेना चाहिए कि उनके पिता कौन हैं। 59 वर्षीय सांसद ने तंज कसा था कि कैसे गोवा में चुनाव प्रचार के दौरान भी ममता बनर्जी ने खुद को ‘गोवा की बेटी’ बताया था। त्रिपुरा में उन्होंने ऐसी ही बात की थी।
Difference between BJP & Congress. On one side, the BJP sent a notice to its leader, while on the other side, Congress leaders are defending Supriya for derogatory comments against women. https://t.co/etTlXOpUG5
— Tajinder Bagga (Modi Ka Parivar) (@TajinderBagga) March 26, 2024
दिलीप घोष को भाजपा पहले ही उनके बयान को लेकर नोटिस जारी कर चुकी है, वहीं सुप्रिया श्रीनेत ने अपने कारनामे को लेकर अजीबोगरीब सफाई पेश की थी। उन्होंने दावा किया था कि उनका Meta हैंडल कई लोगों के पास है और उनमें से ही किसी ने कंगना रनौत को लेकर पोस्ट डाल दिया था। कंगना ने भी तगड़ा जवाब देते हुए कहा था कि उन्होंने रानी से लेकर वेश्या तक, जासूस से लेकर भूतनी तक और एक युवती से लेकर करिश्माई महिला नेता के किरदार पर्दे पर निभाए हैं और उन्हें इस पर गर्व है।