Friday, July 4, 2025
Homeराजनीति'इशरत जहाँ बिहार की बेटी और मनीष कश्यप बिहार का आतंकी': मनीष कश्यप पर...

‘इशरत जहाँ बिहार की बेटी और मनीष कश्यप बिहार का आतंकी’: मनीष कश्यप पर NSA लगने के बाद बीजेपी MLA ने नीतीश कुमार को घेरा

"लश्कर वाली इशरत जहाँ बिहार की बेटी थी और यूट्यूब से पेट पालने वाला मनीष कश्यप बिहार का आतंकी है, वाह नीतीश जी।"

बिहार के यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप (Manish Kashyap) के खिलाफ तमिलनाडु पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की है। इसका विरोध हो रहा। उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है।

मनीष कश्यप पर एनएसए के तहत कार्रवाई की बात सामने आने के बाद भाजपा विधायक ने ट्वीट कर कहा है, “लश्कर वाली इशरत जहाँ बिहार की बेटी थी और यूट्यूब से पेट पालने वाला मनीष कश्यप बिहार का आतंकी है, वाह नीतीश जी।” तमिलनाडु में बिहार के श्रमिकों पर हमले के कथित दावों की रिपोर्टिंग पर हुए विवाद के बाद मनीष कश्यप ने सरेंडर किया था। बाद में उन्हें तमिलनाडु पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले गई थी।

नीतीश कुमार ने क्या कहा था

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुजरात के चर्चित इशरात जहाँ एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कथित तौर पर इशरत को बिहार की बेटी कहा था और एनकाउंटर की जाँच की माँग की थी। हालाँकि, बाद में नीतीश कुमार अपने बयान से पलट गए थे और सफाई दी थी कि मीडिया ने उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया। रिपोर्टों की मानें तो पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर ने भी साल 2013 में इशरत को बिहार की बेटी कहा था। उस समय अली अनवर जेडीयू में थे। इतना ही नहीं तेज प्रताप ने भी नीतीश कुमार का समर्थन करते हुए इशरत को बिहार की बेटी कहा था।

लश्कर-ए-तैयबा की आतंकी थी इशरत

इशरत जहाँ को गुजरात पुलिस ने 2004 में एक एनकाउंटर के दौरान मार गिराया था। इस मुठभेड़ में उसके साथियों जावेद शेख उर्फ प्रग्णेश पिल्लै, अमजद अली अकबर अली राणा और जीशान जौहर को भी मार गिराया गया था। इस एनकाउंटर पर सवाल उठने के बाद कई एजेंसियों ने इसकी जाँच की थी। मार्च 2021 में कोर्ट ने इशरत जहाँ को लश्कर-ए-तैयबा की आतंकी मानते हुए एनकाउंटर को सही ठहराया था।

सुप्रीम कोर्ट पहुँचे मनीष कश्यप

मनीष कश्यप ने नियमित जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अपने खिलाफ बिहार और तमिलनाडु में दर्ज सभी मामले एक साथ करने की अपील की है। अर्जी पर गुरुवार (6 अप्रैल 2023) को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई की। अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होगी। इससे पहले मदुरै कोर्ट ने कश्यप को 19 अप्रैल 2023 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस इंग्लैंड का रूसी तेल से चलता है इंजन, रूबल से भरी हैं तिजोरियाँ, उसके अखबार The Telegraph ने बताया भारत को ‘दुश्मन देश’:...

ब्रिटेन भारत पर रूस से रिश्तों के लिए हमला करता है, लेकिन खुद भारत से रिफाइन्ड रूसी तेल खरीदता है और भगोड़े अपराधियों को शरण देता है।

भारत ना बन पाए ‘वर्ल्ड फैक्ट्री’, इसके लिए चीन अटका रहा ‘मेक इन इंडिया’ में रोड़े: अब iPhone बनाने वाले 300 इंजीनियर-टेक्नीशियन वापस बुलाए,...

चीन ने अपने 300 से अधिक इंजीनियर और टेक्नीशियन को वापस बुलाया है। यह कर्मचारी भारत में फॉक्सकॉन के आईफोन प्लांट में काम कर रहे थे।
- विज्ञापन -