Thursday, June 12, 2025
Homeराजनीतिपंजाब मुख्यमंत्री के पोस्टर पर 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे, पूर्व CM बेअंत सिंह की...

पंजाब मुख्यमंत्री के पोस्टर पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, पूर्व CM बेअंत सिंह की तरह बम से उड़ाने की धमकी: जालंधर दौरे से पहले की घटना

मुख्यमंत्री के जालंधर दौरे से पहले ऐसी घटना घटित होने के कारण चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने हर चौक हर रास्ते में और सुरक्षाबल को तैनात कर दिया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के जालंधर पहुँचने से एक दिन पहले वहाँ खालिस्तानी नारे लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भगवंत मान और पूर्व सीएम बेअंत सिंह की फोटो पर यह ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लिखे गए थे जिसकी सूचना पुलिस को सुबह के समय मिली।

पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्प्रे पेंट से लिखे स्लोगन को मिटाया और संविधान चौक के आसपास लगे सीसीटीवी चेक करके आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। कथिततौर पर इन पोस्टर्स पर भगवंत मान और अन्य को सार्वजनिक रूप से बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

उल्लेखनीय है कि एक ओर 31 अगस्त को पूर्व सीएम बेअंत सिंह की पुण्यतिथि है और दूसरी ओर कल (29 अगस्त 2022) पंजाब सीएम ‘खेला वतन पंजाब दिया’ का उद्घाटन करने जालंधर के गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम जा रहे हैं। ऐसे में अज्ञात लोगों ने इनके पोस्टर्स पर खालिस्तानी नारे लिखे और धमकी दी। बताया जा रहा है कि भगवंत मान के पोस्ट पर “नेक्स्ट” लिखा हुआ था।

अब पुलिस ने हर चौक हर रास्ते में और सुरक्षाबल को तैनात कर दिया है। बेअंत सिंह के पोते लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू को धमकी दी है कि अगर उसमें हिम्मत है तो वो सामने आकर बात करे।

बता दें कि कुछ दिन पहले भगवंत मान दिल्ली सीएम के साथ वोल्वो बसों को हरी झंडी देने के लिए जालंधर बस स्टैंड दए थे। उस दिन भी श्री देवी के मंदिर के सामने खालिस्तानी नारे लिखे थे। इसके अलावा पुलिस ने 6 जुलाई 2022 को खालिस्तानी नारे लिखने पर पटियाला के एक आदमी को गिरफ्तार किया था। उसने शैक्षिक संस्थानों की दीवारों के बाहर ये नारे लिखे थे। पुलिस ने बताया कि उसे ऐसा करने पर 1000 डॉलर देने का वादा हुआ था। मंजीत को बाद में पड़ताल के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिमों ने किया शिव मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण, हिन्दुओं ने किया विरोध तो भीड़ हुई हमलावर: पत्थर बरसाए-गाड़ियाँ जलाईं, पश्चिम बंगाल की...

श्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में भीड़ ने एक हिन्दू मंदिर पर हमला किया। उन्होंने हिन्दुओं और पुलिस पर जम कर पत्थर बरसाए।

कौशांबी में चुनावी रंजिश के चलते बुना गया ‘रेप’ का मामला, आरोपित के पिता ने दी जान तब बेगुनाह निकला सिद्धार्थ: जानें – कैसे...

SIT ने पाया कि पूरा मामला ग्राम प्रधान भूप नारायण पाल और रामबाबू के बीच चुनावी रंजिश का नतीजा था। प्रधान ने सिद्धार्थ को फँसाने की साजिश रची।
- विज्ञापन -