मध्य प्रदेश में मंडला के एक प्राइवेट स्कूल भारत ज्योति में NSUI (National Students Union of India) के कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। स्कूल के नौवीं कक्षा में शिक्षक द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) पर चर्चा करने पर कॉन्ग्रेस छात्र संगठन के कार्यकताओं ने तोड़फोड़ और हंगामा किया।
घटना 31 जनवरी की बताई जा रही है, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने इनके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की है। स्कूल के प्रबंधन ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि एनएसयूआई के कार्यकर्ता परिसर में पहुँचे और कक्षा 9 के शिक्षक से मिलने के लिए प्रवेश करने की अनुमति माँगी।
मंडला में @NSUIMP के गुंडे,स्कूल में तोड़फोड़ की,बच्चों का टिफिन तक नहीं छोड़ा,इन्हें शक था कि स्कूल में टीचर CAA के बारे में बच्चों को बता रही है।
— Makarand Kale (@makarandkale) January 30, 2020
@OfficeOfKNath @ChouhanShivraj @schooledump @INCMP @BJP4MP @digvijaya_28 @NarendraSaluja @SINGH_SANDEEP_ @rajneesh4n @nsui pic.twitter.com/rXsSbB8heq
शिकायत में आगे कहा गया कि जब प्रबंधन ने उन्हें प्रवेश देने से मना कर दिया, तो कार्यकर्ताओं ने गालियाँ दीं और तोड़फोड़ की। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें NSUI कार्यकर्ता टिफिन बॉक्स को भी लात मारते हुए नजर आए। NSUI नेता अक्कू ठाकुर ने शिक्षक पर ‘मुस्लिम विरोधी मानसिकता’ होने का आरोप लगाते हुए कहा, “शिक्षक ने पूछा कि क्या कक्षा में कोई मुस्लिम छात्र हैं। एक लड़की थी लेकिन वो चुप रही। शिक्षक ने तब छात्रों को बताया कि मुस्लिमों को अच्छे के लिए देश से बाहर निकाला जा रहा है। लड़की ने बाद में अपने अभिभावकों को इसके बारे में बताया और वे हमारे संपर्क में आए।”
NSUI कार्यकर्ता ने आगे कहा, “यहाँ तक कि बुजुर्ग भी CAA या NRC के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं। अगर आप इस तरह से छात्रों को पढ़ाते हैं तो वो विभाजनकारी मानसिकता के साथ बड़े होंगे।” NSUI कार्यकर्ता से जब स्कूल में तोड़फोड़ के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए स्कूल प्रबंधन की आलोचना करते हुए कहा, “आमतौर पर हम ऐसे काम नहीं करते हैं लेकिन जब नहीं सुनी जाती तो हम क्या करेंगे।”
हालाँकि स्कूल प्रशासन ने पुलिस से इसकी शिकायत करते हुए सुरक्षा की माँग की है और साथ ही कहा कि शिक्षक बच्चों के साथ CAA और NRC पर सामान्य चर्चा कर रहीं थीं। इस घटना को लेकर ABVP ने जिला अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें NSUI के खिलाफ कार्रवाई करने की माँग की गई। जिला एबीवीपी के संयोजक मंगलेश चक्रवर्ती ने कहा, “एक छात्र ने उत्सुकतावश एक प्रश्न पूछा था। यह कानून संसद द्वारा पारित किया गया है, इसके बारे में बात करने में क्या गलत है। यह किसी विशेष समुदाय के खिलाफ नहीं है। अगर प्रशासन NSUI कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है, तो हम सड़कों पर उतरेंगे।”
कमलनाथ जी क्या मध्यप्रदेश में कानून का राज बिल्कुल समाप्त करने का ठाना है कांग्रेस ने ?#CAA के विरोध के नाम पर ये कैसा उपद्रव ? इन गुंडों पर सख्त कार्रवाई होगी या नहीं ? @GovernorMP @AmitShah @rashtrapatibhvn https://t.co/A6dwvS9g9F
— Rajneesh Agrawal (@rajneesh4n) January 30, 2020
वहीं मध्य प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कॉन्ग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने सवाल किया है, “कमलनाथ जी क्या मध्यप्रदेश में कानून का राज बिल्कुल समाप्त करने का ठाना है कॉन्ग्रेस ने? CAA के विरोध के नाम पर ये कैसा उपद्रव? इन गुंडों पर सख्त कार्रवाई होगी या नहीं?”