Saturday, April 27, 2024
Homeराजनीतिराहुल गॉंधी के खिलाफ साजिश रच रहे सोनिया के करीबी, तबाह हो जाएगी कॉन्ग्रेस:...

राहुल गॉंधी के खिलाफ साजिश रच रहे सोनिया के करीबी, तबाह हो जाएगी कॉन्ग्रेस: संजय निरुपम

बोले निरुपम-राहुल गॉंधी से जुड़े लोगों को साजिश रचकर पार्टी में अलग-थलग किया जा रहा है। मुझे विधानसभा चुनाव प्रक्रिया में कोई भूमिका नहीं दी गई। मेरे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में ही टिकट के बँटवारे के दौरान मेरे विचारों पर ध्यान नहीं दिया गया।

21 अक्‍टूबर को होने वाले महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में टिकटों के बँटवारे से नाराज कॉन्ग्रेस नेता संजय निरुपम ने पार्टी के खिलाफ ‘मोर्चा’ खोल दिया है। शुक्रवार को निरुपम ने कहा कि कॉन्ग्रेस 3-4 सीटों को छोड़कर मुंबई की सभी सीटें हार जाएगी। उन्‍होंने पार्टी के भीतर षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए कहा कि कॉन्ग्रेस के अंदर सिस्टमैटिक फॉल्ट हो गया है। अगर इससे नहीं निकले तो पार्टी जल्द ही तबाह और बर्बाद हो जाएगी।

पत्रकारों से बात करते हुए संजय निरुपम ने कहा, “जिस तरह से मुंबई में उम्‍मीदवारों का चयन किया गया, आप 3-4 सीटें छोड़ दें तो बाकी सभी पर कॉन्ग्रेस की जमानत तक जब्‍त हो जाएगी।” उन्होंने कहा कि बगैर किसी सर्वे के, बगैर किसी ग्राउंड वर्क के व्यक्तिगत पसंद और नापसंद के आधार पर उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं। वहीं, पार्टी के लिए प्रचार नहीं करने की बात दोहराते हुए पत्रकारों से कहा, “अब मैं आपसे 24 अक्‍टूबर को नतीजों के दिन ही मिलूँगा।”

निरुपम ने आरोप लगाया है कि सोनिया गाँधी के साथ जुड़े कुछ बड़े नेता साजिश रच रहे हैं। राहुल गाँधी के खिलाफ साजिश रची जा रही है। जो लोग राहुल गाँधी के साथ जुड़े हैं, उन्हें साजिश रचकर पार्टी में अलग-थलग किया जा रहा है।

संजय निरुपम ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पर आरोप लगाते हुए कहा, “मैंने उनसे वर्सोवा, गोरेगांव समेत 4 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सिफारिश की थी। मैंने दिल्ली जाकर उम्मीदवारों को उनसे मिलवाया भी लेकिन खड़गे ने किसी से बात भी नहीं की और एक भी सीट उनमें से किसी को नहीं दी गई। टिकट बँटवारा पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण और अनुचित तरीके से की गई है।”

निरुपम ने कहा कि जिनको टिकट दिया गया है, वह 77 साल के हैं। ठीक से चल-फिर भी नहीं पाते हैं। पिछले चुनाव में वो तीसरे स्थान पर रहे थे। पार्टी ने उनसे ये भी नहीं पूछा कि चुनाव हारने के बाद उन्होंने क्या किया। उन्होंने अपना आवेदन भी अपने बेटे के माध्यम से भरा था।

गौरतलब है कि निरुपम ने गुरुवार को घोषणा की थी कि वह 21 अक्टूबर को प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा था कि उन्हें ‘दरकिनार’ कर दिया गया है, जबकि उन्होंने चार वर्षों तक पार्टी की मुंबई इकाई का अध्यक्ष पद संभाला था। लोकसभा चुनावों से पहले मुंबई कॉन्ग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए गए निरुपम ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों के वितरण में उनकी राय पर विचार नहीं किया गया। उन्होंने कहा, “मुझे विधानसभा चुनाव प्रक्रिया में कोई भूमिका नहीं दी गई। मेरे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में ही (विधानसभा) टिकट के बँटवारे के दौरान मेरे विचारों पर ध्यान नहीं दिया गया।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘केजरीवाल के लिए राष्ट्रहित से ऊपर व्यक्तिगत हित’: भड़का हाई कोर्ट, जेल से सरकार चलाने के कारण दिल्ली के 2 लाख+ स्टूडेंट को न...

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा ना देकर राष्ट्रहित से ऊपर अपना व्यक्तिगत हित रख रहे हैं।

लोकसभा चुनाव 2024: बंगाल में हिंसा के बीच देश भर में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, 61%+ वोटिंग, नॉर्थ ईस्ट में सर्वाधिक डाले गए...

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 102 गाँवों में पहली बार लोकसभा के लिए मतदान हुआ।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe