महाविकास अघाड़ी शासित महाराष्ट्र (Maharashtra) में कॉन्ग्रेस (Congress) की गुंडई सामने आई है। यहाँ सोलापुर जिले के तेम्भुरनी में सोमवार (30 मई 2022) को कॉन्ग्रेस के नगर अध्यक्ष सोमनाथ कदम ने एक वृद्ध किसान पर हमला कर दिया। जिस वक्त ये हमला किया गया उस दौरान वो वृद्ध किसान एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने के लिए गया था। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिसमें कदम को बूढ़े किसान, उसके बेटे और एक अन्य व्यक्ति को लोहे के रॉड और डंडों से बेरहमी से पीटते देखा जा सकता है।
Tembhurni, Solapur, MH:
— Maha Vinash Aghadi ᴾᵃʳᵒᵈʸ (@MVAGovt) May 30, 2022
Congress city prez Somnath Kadam & five others first thrashed a Farmer (senior citizen) in the fields.
And later again thrashed the farmer along with his son & one more person; with iron rods & sticks in the hospital.
Notice he was already bleeding. 😢 pic.twitter.com/yz0JT56DjE
स्थानीय रिपोर्ट्स से पता चला है कि आरोपित कॉन्ग्रेस नेता सोमनाथ कदम ने एक मजदूर को बुजुर्ग किसान और उसके बेटे के खेत में दिहाड़ी के तौर पर काम करने से रोका था। दोनों ही कदम के रिश्तेदार भी हैं और उन्होंने उससे इस तरह की पाबंदी लगाने का कारण पूछा था। लेकिन जब कदम से इसको लेकर पूछा गया तो उनको गुस्सा आ गई और उसने बूढ़े किसान और उसके बेटे पर खेत में लोहे के रॉड और डंडों से हमला किया।
इस हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद किसान को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हमले बाद भी जब आरोपित कदम का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ तो वो अपने पाँच साथियों के साथ अस्पताल पहुँच गए और वहाँ भी किसान के साथ बेरहमी से मारपीट की। इस दौरान किसान के साथ आए एक अन्य व्यक्ति पर भी कॉन्ग्रेसी गुंडों ने हमला किया। मारपीट की ये घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई, अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें किसान को जमीन पर पटककर बेरहमी से मारते देखा जा सकता है।
इस बीच वृद्ध किसान के साथ मारपीट की घटना को लेकर सोलापुर के माधा शहर के यूनियन ने इसकी कड़ी निंदा की। यूनियन ने आरोपित कॉन्ग्रेस के नगर अध्यक्ष सोमनाथ कदम और पाँच अन्य लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की माँग की है। कथित तौर पर किसान को पीटने, अस्पताल में हंगामा करने के मामले में कदम और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है।