Thursday, July 17, 2025
Homeराजनीति288 में 243: महाराष्ट्र चुनाव के सारे Exit Polls में देवेंद्र और नरेंद्र का...

288 में 243: महाराष्ट्र चुनाव के सारे Exit Polls में देवेंद्र और नरेंद्र का करिश्मा, पवार-कॉन्ग्रेस होंगे साफ़

कुल मिला कर देखें तो सभी एग्जिट पोल में भाजपा-शिवसेना की प्रचंड बहुमत से सरकार बनती दिख रही है। महाराष्ट्र में एक बार फिर से कमल खिलने जा रहा है, ऐसा एग्जिट पोल्स का कहना है।

महाराष्ट्र में आज विधासनभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही मीडिया संस्थानों और सर्वेज एजेंसियों ने अपना-अपना एग्जिट पोल जारी कर दिया है। महाराष्ट्र में 55.3% वोटिंग की ख़बर है। शाहरुख़ ख़ान, मोहन भागवत, सचिन तेंदुलकर और नितिन गडकरी सहित अलग-अलग क्षेत्रों के कई बड़ी हस्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जहाँ भाजपा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में लड़ रही है, वहीं पार्टी का शिवसेना से गठबंधन होने के बाद उसे और मजबूती मिली है। वहीं दूसरी तरफ एनसीपी है, जहाँ शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल जैसे वरिष्ठ नेता ईडी के रडार पर हैं। एनसीपी के साथ कॉन्ग्रेस का गठबंधन है।

ताज़ा एग्जिट पोल्स की बात करें तो टीवी-9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को 197 सीटें मिलती दिख रही हैं। साथ ही 52% वोट शेयर मिलता दिखाया गया है। इससे साफ़ हो जाता है कि 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा और शिवसेना का गठबंधन प्रचंड बहुमत की ओर है। अगर टीवी-9 के एग्जिट पोल की मानें तो कॉन्ग्रेस सिर्फ़ 40 सीटों पर सिमट जाएगी और एनसीपी को मात्र 35 सीटें ही मिलेंगी। दोनों पार्टियों का वोट शेयर क्रमशः 17% और 16% रहेगा। अर्थात, देवेंद्र फडणवीस का करिश्मा और ज्यादा बढ़ा ही है।

उधर न्यूज़ 18 बात करें तो भाजपा और शिवसेना का गठबंधन और भी प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ता दिख रहा है और कॉन्ग्रेस-एनसीपी का एक तरह से सफाया हो जाएगा। इसमें भाजपा को 141 सीटें दी गई हैं वहीं शिवसेना 102 सीटें जीतती दिख रही हैं। इस हिसाब से राजग गठबंधन को 288 सदस्यीय विधानसभा में 243 सीटें मिलती दिख रही हैं। कुल मिला कर देखें तो सभी एग्जिट पोल में भाजपा-शिवसेना की प्रचंड बहुमत से सरकार बनती दिख रही है। महाराष्ट्र में एक बार फिर से कमल खिलने जा रहा है, ऐसा एग्जिट पोल्स का कहना है।

वहीं अगर एबीपी न्यूज़ के एग्जिट पोल की बात करें तो भाजपा-शिवसेना गठबंधन को 204 सीट मिलती दिख रही हैं। यहाँ कॉन्ग्रेस-एनसीपी को सिर्फ़ 69 सीटें दी गई हैं। रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल में भाजपा को जहाँ 135-142 सीटें मिल रही हैं, वहीं शिवसेना को 81-88 सीटें मिलती दिख रही हैं। रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल में भी कॉन्ग्रेस-एनसीपी गठबंधन महज 50-59 सीटों पर सिमट रहा है। अन्य एग्जिट पोल्स में भी महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस का ही सिक्का चलता दिख रहा है।

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना साथ-साथ गठबंधन बना कर लड़ रहे हैं। दोनों दलों ने इसे हिंदुत्व से जुड़ा गठबंधन ‘महायुति’ करार दिया था। शिवसेना को इस गठबंधन में 124 सीटें दी गई थीं, वहीं 14 सीटें अन्य छोटी पार्टियों को दी गई थीं। बाकी सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार उतारे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मम्मी ला रही थी पीड़ित हिंदुओं को ही जेल में ठूँसने वाला ‘काला कानून’, रोहित वेमुला एक्ट से हिंदुओं को खंड-खंड करना चाहता है...

कर्नाटक का रोहित वेमुला बिल भी सोनिया गाँधी के लाए सांप्रदायिक हिंसा बिल की तरह खतरनाक है इसके प्रावधान भी कुछ-कुछ वैसे ही हैं।

राहुल-तेजस्वी के लिए काम पर लगे अजीत अंजुम-रवीश कुमार, FIR होते ही PCI-एडिटर्स गिल्ड का प्रलाप शुरू: प्रोपेगेंडा परोसना नहीं है ‘प्रेस की स्वतंत्रता’

पत्रकारों का एक संगठन है प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (PCI)। इस संस्था का एक बार फिर से 'दर्द' प्रेस की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए उभर आया है।
- विज्ञापन -