Saturday, April 27, 2024
HomeराजनीतिCAA विरोधी PFI की रैली में आया था जिस TMC MP अबू ताहेर खान...

CAA विरोधी PFI की रैली में आया था जिस TMC MP अबू ताहेर खान का नाम, उसे ममता बनर्जी से फिर से दिया टिकट, कहा – नहीं लागू होने दूँगी NRC

अबू ताहेर खान को मुर्शिदाबाद से लोकसभा चुनाव लड़वा रही TMC. इस सीट का इतिहास है कि यहाँ से किसी हिंदू प्रत्याशी को कभी जीत मिली ही नहीं। इस सीट पर इंडियन नेशनल मुस्लिम लीग तक जीत दर्ज कर चुकी है। यहाँ 60 प्रतिशत से अधिक आबादी मुस्लिमों की है।

ममता बनर्जी ने कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में टीएमसी की सबसे बड़ी रैली का आयोजन किया। इसी रैली में उन्होंने इंडी गठबंधन को पीछे छोड़ते हुए पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए टीएमसी के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इस लिस्ट में एक नाम ऐसा है, जिसका नाम पीएफआई जैसी देश विरोधी संस्थाओं से रहा है, जो लगातार सीएए का विरोध करता रहा है। पीएफआई ने पश्चिम बंगाल की रैली में इस सांसद के आने की भी घोषणा की थी। ये सांसद है मुर्शिदाबाद का अबू ताहेर खान। उसे टीएमसी ने एक बाद फिर से मुर्शिदाबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।

ममता बनर्जी ने कोलकाता की रैली में घोषणा की है कि वो पश्चिम बंगाल में एनआरसी नहीं लागू होने देंगी और न ही राज्य में किसी को डिटेंशन कैंप में भेजा जाएगा। हकीकत ये है कि अभी एनआरसी लागू करने को लेकर सरकार ने कोई आधिकारिक तारीख नहीं घोषित की है, लेकिन ममता बनर्जी लोगों को सीएए और एनआरसी का डर दिखा रही हैं। खास बात ये है कि मुर्शिदाबाद लोकसभा सीट पर जिस अबू ताहेर खान को फिर से लोकसभा भेजने की तैयारी की जा रही है, वो सीट बांग्लादेश से सटी है और माना जाता है कि यहाँ अवैध रूप से आकर बसे बांग्लादेशियों की काफी तादात है।

अबू ताहेर खान 2018 में टीएमसी में शामिल हुआ था। और साल 2019 में वो मुर्शिदाबाद से लोकसभा सांसद बना। ताहेर खान नावोदा विधानसभा सीट पर 2001 से कॉन्ग्रेस का विधायक था और चार बार विधानसभा चुनाव जीत चुका था। साल 2020 में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई(तब बैन लगाने की तैयारी चल रही थी) ने देश भर में सिटिजनशिप एमेंडमेंड एक्ट (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन आयोजित किए थे और हिंसक गतिविधियों को अंजाम दिया था। उसने पश्चिम बंगाल में सीएए विरोधी रैली में मुर्शिदाबाद के टीएमसी सांसद अबू ताहेर खान के आने का भी ऐलान किया था। हालाँकि अबू ताहेर खान ने सीएए का विरोध कर रहे पीएफआई के विरोध पूरे देश में चल रही पुलिसिया कार्रवाई को देखते हुए सामने से इस रैली में शामिल होने से इनकार कर दिया था।

अब भी वो मीडिया रिपोर्ट्स इंटरनेट पर मौजूद हैं, जिसमें पीएफआई के पदाधिकारी ने कहा था कि अबू ताहेर खान पीएफआई की रैली में शामिल होगा।

पहले भी विवादों में घिरा रहा है ताहेर खान

अबू ताहेर खान पहले भी विवादों में घिरा रहा है। वो टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा से तनाव की वजह से सुर्खियाँ पा चुका है, तो अपनी गाड़ी से 6 साल की बच्ची को रौंदने की वजह से भी। उसने पीड़ित पर ही एक्सीडेंट का दोष मढ़ दिया था। ये घटना नवंबर 2022 की है। उसे पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी हिंसा से जुड़े मामले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए भी बुलाया था।

मुर्शिदाबाद बांग्लादेश से सटी सीट, मुस्लिम लीग भी जीत चुकी है चुनाव, कभी हिंदू नहीं जीता

मुर्शिदाबाद लोकसभा सीट में 60 प्रतिशत से अधिक आबादी मुस्लिमों की है। ये सीट बांग्लादेश से सटी हुई है। सीमा के दूसरी ओर बांग्लादेश का राजशाही शहर पड़ता है। मुर्शिदाबाद लोकसभा सीट का इतिहास है कि यहाँ से किसी हिंदू प्रत्याशी को कभी जीत मिली ही नहीं। इस सीट पर इंडियन नेशनल मुस्लिम लीग तक जीत दर्ज कर चुकी है। अबू ताहे खान इस बार फिर से टीएमसी का कैंडिडेट है, जिसके सामने बीजेपी ने गौरी शंकर घोष को मैदान में उतारा है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कसाब को फाँसी के फंदे तक पहुँचाया, 1993 मुंबई ब्लास्ट के आतंकियों को दिलाई सज़ा: वकील उज्जवल निकम को BJP ने चुनावी मैदान में...

मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट पर अब बीजेपी के उज्जवल निकम का सामना वर्षा गायकवाड़ से होगा। वर्ष गायकवाड़ धारावी विधानसभा सीट से कॉन्ग्रेस की विधायक हैं।

राम-राम कहने पर मुँह में डाल दी लाठी, छाती में गोली मार सड़क पर घसीटी लाश: कारसेवक कमलाकांत पांडेय, मुलायम सरकार में छीना गया...

जानिए 1990 में बलिदान हुए कारसेवक कमलाकांत के बारे में जिनकी पत्नी का 'मंगलसूत्र' अयोध्या में सिर्फ राम-राम कहने पर नोच लिया गया था

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe