Thursday, April 25, 2024
Homeदेश-समाजमिशनरी स्कूल में जनजातीय छात्राओं के यौन शोषण पर नहीं की 'सही' कार्रवाई: SP...

मिशनरी स्कूल में जनजातीय छात्राओं के यौन शोषण पर नहीं की ‘सही’ कार्रवाई: SP का तबादला, डिंडोरी में NCPCR को धर्मांतरण के सबूत मिले

डिंडोरी के मिशनरी स्कूल में छात्राओं के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद एसपी संजय सिंह का तबादला कर दिया गया है। उनपर मिशनरी स्कूल में लड़कियों के साथ छेड़-छाड़ के मामले को सही तरीके से न निपट पाने का आरोप है।

मध्य प्रदेश के डिंडोरी के मिशनरी स्कूल में छात्राओं के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद एसपी संजय सिंह का तबादला कर दिया गया है। उनपर मिशनरी स्कूल में लड़कियों के साथ छेड़-छाड़ के मामले को सही तरीके से न निपट पाने का आरोप है। उनके अलावा लापरवाही बरतने के आरोप में एक अन्य पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया।

पिछले दिनों डिंडौरी के समनापुर थाना क्षेत्र के जुनवानी गाँव में रोमन कैथोलिक समुदाय के एक स्कूल की 8 छात्राओं ने स्कूल के प्रिंसिपल, गेस्ट टीचर समेत कई लोगों पर छेड़छाड़ व अश्लीलता का आरोप लगाया था। स्कूल जबलपुर डायोकेसन एजुकेशन सोसाइटी (जेडीईएस) द्वारा चलाया जाता है। मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताई है। मिली जानकारी के मुताबिक डिंडौरी के एसपी संजय सिंह का तबादला भोपाल पुलिस मुख्यालय में एआईजी के तौर पर कर दिया गया है। बुधवार (08 मार्च, 2023) को होली की छुट्टी होने के बावजूद एसपी के तबादले का आदेश जारी किया गया। वहीं ड्यूटी पर लापरवाही के आरोप में एक अन्य पुलिस अधिकारी को संस्पेंड कर दिया गया।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अमान सिंह के पोते पर एफआईआर

बता दें कि जुनवानी स्कूल की पीड़ित छात्राओं को डिंडौरी वन स्टॉप सेंटर में रखा गया था। आरोप है कि 5 मार्च, 2023 को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अमान सिंह के पोते 8-10 लोगों के साथ पीड़ित बच्चियों को सेंटर से ले जाने की कोशिश कर रहे थे। वन स्टॉप सेंटर के प्रशासक नीतू तिलगाम ने पुलिस में शिकायत दी कि आरोपितों ने सेंटर परिसर के सामने हंगामा किया और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अमान सिंह पोर्ट और प्रदेश प्रवक्ता राधेश्याम ककोडिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

संस्था के स्कूल पर धर्मपरिवर्तन कराने के आरोप

राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने जाँच के दौरान रोमन कैथलिक संस्था पर कई बड़े खुलासे किए हैं। कानूनगों के अनुसार संस्था द्वारा धर्मपरिवर्तन कराए जाने के सबूत मिले हैं। कानूनगो ने ट्विटर पर लिखा, “जिस संस्था में बच्चों का यौन शोषण हुआ उसको सरकार से फंडिंग मिल रही थी। एक ही परिसर में 4 अलग छात्रावासों के नाम पर सरकारी पैसा लिया जा रहा था। बच्चों से भी फीस ली जा रही थी। संस्था में बपतिस्मा करने व धर्मांतरण के प्रमाण भी मिले हैं। हॉस्टल मानक के अनुरूप नहीं थे।”

क्या है मामला ?

डिंडोरी के जुनवानी में रोमन कैथोलिक समुदाय की जबलपुर डायोकेसन एजुकेशन सोसाइटी (जेडीईएस) द्वारा एक स्कूल चलाया जाता है। इस स्कूल की 8 छात्राओं ने डिंडौरी के महिला थाने में स्कूल के प्रिंसिपल नान सिंह यादव और गेस्ट टीचर पर अपने साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। छात्राओं के अनुसार यह हरकत दोनों आरोपित उन्हें अकेले में अपने कमरों में बुला कर करते थे। दावा है कि आरोपितों ने क्लास 1 और क्लास 2 में भी पढ़ने वाली बच्चों को भी नहीं छोड़ा। मामले का खुलासा होने के बाद राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने इस पर संज्ञान लिया था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण की 89 सीटों पर मतदान, 1198 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे मतदाता, मैदान में 5 केंद्रीय मंत्री और 3 राजघरानों...

दूसरे चरण में 5 केंद्रीय मंत्री चुनाव मैदान में हैं, जिसमें वी. मुरलीधरन, राजीव चंद्रशेखर, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी और शोभा करंदलाजे चुनाव मैदान में हैं।

कॉन्ग्रेस ही लेकर आई थी कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण, BJP ने खत्म किया तो दोबारा ले आए: जानिए वो इतिहास, जिसे देवगौड़ा सरकार की...

कॉन्ग्रेस का प्रचार तंत्र फैला रहा है कि मुस्लिम आरक्षण देवगौड़ा सरकार लाई थी लेकिन सच यह है कि कॉन्ग्रेस ही इसे 30 साल पहले लेकर आई थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe