Sunday, March 16, 2025
Homeराजनीतिकार्यक्रम सिख समाज का, ₹1.47 करोड़ कॉन्ग्रेसी CM ने बेटे की शादी में खर्च...

कार्यक्रम सिख समाज का, ₹1.47 करोड़ कॉन्ग्रेसी CM ने बेटे की शादी में खर्च कर दिए: आरोप की होगी जाँच, तलब किए जा सकते हैं चन्नी

चन्नी का कहना है कि AAP सरकार उनसे राजनीतिक प्रतिशोध ले रही है। उन्होंने कहा यह शिकायत हास्यास्पद है, क्योंकि वह सरकारी समारोह उनके बेटे की शादी के एक महीने से अधिक समय बाद हुआ था। चन्नी ने कहा कि शादी साधारण थी और एक गुरुद्वारे में हुई थी।

पंजाब सतर्कता ब्यूरो (Vigilance Bureau) ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Ex CM Charanjit Singh Channi) के खिलाफ भ्रष्टाचार की मिली शिकायत की जाँच शुरू की है। चन्नी पर राज्य सरकार के दास्तान-ए-शहादत समारोह के धन को परिवारिक समारोह में खर्च करने का आरोप है। इस मामले में ब्यूरो चन्नी से पूछताछ कर सकता है।

सतर्कता अधिकारियों ने कहा कि ब्यूरो की जाँच शिकायत की पुष्टि से संबंधित है। ब्यूरो तथ्यों का पता लगाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री को भी तलब कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस समय जाँच सत्यापन के स्तर पर है न कि नियमित जाँच के स्तर पर। चन्नी ने इसे भगवंत मान के नेतृत्व वाली AAP सरकार का राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है।

दरअसल, पंजाब विजिलेंस ब्यूरो को नवंबर 2021 में आयोजित दास्तान-ए-शहादत कार्यक्रम के दौरान बिलों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की शिकायत मिली थी। इसके अलावा इकट्ठा किए गए 1.47 करोड़ रुपए को पूर्व सीएम चन्नी के बेटे के शादी समारोह में समायोजित करने की बात कही है।

बठिंडा के भागू गाँव के रहने वाले राजबिंदर सिंह ने राज्य पर्यटन विभाग के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक एसके चड्ढा और कार्यकारी अभियंता प्रेमचंद के खिलाफ सतर्कता ब्यूरो में शिकायत दी थी। राजबिंदर सिंह ने अपनी शिकायत में राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले चमकौर साहिब में 19 नवंबर 2021 को आयोजित दास्तान-ए-शहादत समारोह में घोटाले का आरोप लगाते हुए जाँच का अनुरोध किया था।

शिकायतकर्ता राजबिंदर सिंह ने दावा है किया कि पर्यटन विभाग ने दास्तान-ए-शहादत कार्यक्रम पर 1.47 करोड़ रुपए खर्च किए थे। इसके बिलों को चरणजीत सिंह चन्नी के बेटे की शादी के दौरान किए गए खर्च को समायोजित करने के लिए और अधिक बढ़ा दिया गया था।

राजबिंदर ने यह भी आरोप लगाया कि निर्धारित 12 रुपए प्रति कप के मुकाबले समारोह में एक कप चाय की कीमत 2,000 रुपए रखी है। उन्होंने दावा किया कि 10 अक्टूबर 2021 को पूर्व सीएम चन्नी के बेटे के विवाह समारोह के दौरान हुए खर्चों को समायोजित करने के लिए दास्तान-ए-शहादत समारोह के बहाने सरकारी धन की लूट की गई थी।

उस समय पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी के पास पर्यटन विभाग था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पर्यटन विभाग ने उस वक्त चार निविदाएँ जारी कीं और उसी दिन निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन करते हुए 1.47 करोड़ रुपए का काम दे दिया। वहीं, एसके चड्ढा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि ये निविदाएँ सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के साथ मँगाई गई थीं।

उधर, चन्नी का कहना है कि AAP सरकार उनसे राजनीतिक प्रतिशोध ले रही है। उन्होंने कहा यह शिकायत हास्यास्पद है, क्योंकि वह सरकारी समारोह उनके बेटे की शादी के एक महीने से अधिक समय बाद हुआ था। चन्नी ने कहा कि शादी साधारण थी और एक गुरुद्वारे में हुई थी। जिस मैरिज पैलेस में रिसेप्शन आयोजित किया गया था, उसने उनसे कोई पैसे नहीं लिए थे। उन्होंने कहा, “भगवंत मान सरकार मेरे पीछे पड़ी और मेरे बैंक खातों की जाँच कर रही है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कौन हैं लाचित बरपुखान जिनके नाम पर असम में बनी अकादमी में पुलिसकर्मी पाते हैं प्रशिक्षण, क्यों अमित शाह ने कहा बनेगा देश का...

असम की लाचित बोरफुकन पुलिस अकादमी में सिर्फ असम ही नहीं, बल्कि गोवा और मणिपुर जैसे राज्यों के पुलिस अधिकारियों को भी ट्रेनिंग मिलती है।

स्वाति को प्रेम जाल में फँसा नयाज ने बनाए रिश्ते, फिर गला घोंटकर मार डाला: तुंगभद्रा नदी से मिली थी लाश, पूर्व CM बोले-...

कर्नाटक के हावेरी में मुस्लिम युवक नयाज ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर हिन्दू युवती स्वाति की हत्या कर दी। उसका शव भी नदी में फेंक दिया गया।
- विज्ञापन -