न्यूज 18 की पत्रकार पल्लवी घोष ने बुधवार (जून 16, 2021) को खुलासा किया कि कॉन्ग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी को कोविड की दोनों वैक्सीन लग गई हैं जबकि राहुल गाँधी को पहली डोज 16 अप्रैल 2021 को लेनी थी लेकिन कोविड होने के कारण वह उसे नहीं ले पाए थे।
Sources – Mrs sonia gandhi has taken both vaccine doses .. @RahulGandhi was slated to take on 16th April but had COVID so deferred ..
— pallavi ghosh (@_pallavighosh) June 16, 2021
इस ट्वीट में पल्लवी घोष ने सोनिया गाँधी को लेकर जानकारी सूत्रों के हवाले से दी। लेकिन राहुल से जुड़ी जानकारी मिलने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सवालों की झड़ी लगा दी।
ट्विटर यूजर्स ने तुरंत इस बात को नोटिस किया कि 16 अप्रैल को जब राहुल गाँधी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे तो आखिर राहुल ने 18 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में रैली कैंसिल के पीछे कोविड स्थिति का हवाला क्यों दिया?
As per congress spokesperson @_pallavighosh , @RahulGandhi was Covid positive on 16th .
— LolmLol (@LOLiyapa) June 16, 2021
He announced to call off rallies in Bengal on 18th.
Aur fir saari waah-waah bhi karva li… 😂 pic.twitter.com/ZjX77u3Kja
दरसअल, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के दौरान राज्य में होने वाली चुनावी रैली के मद्देनजर राहुल गाँधी ने 18 अप्रैल को ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि वो कोरोना स्थिति के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में अपनी सभी रैलियाँ कैंसिल कर रहे हैं।
In view of the Covid situation, I am suspending all my public rallies in West Bengal.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2021
I would advise all political leaders to think deeply about the consequences of holding large public rallies under the current circumstances.
इसके बाद राहुल ने अपने ट्वीट में खुद को बेहद संवेदनशील और जिम्मेदार राजनेता के तौर पर दर्शाते हुए अन्य नेताओं से ये अपील भी की थी कि वह पब्लिक रैली में इकट्ठा लोगों से उपजे हालातों के बारे में सोचें।
After experiencing mild symptoms, I’ve just tested positive for COVID.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 20, 2021
All those who’ve been in contact with me recently, please follow all safety protocols and stay safe.
इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर राहुल गाँधी को ऐसा दर्शाया गया जैसे इस कोविड हालातों को समझने वाले वही मात्र एक नेता हैं। दो दिन तक यही चला। 20 अप्रैल को कहीं जाकर राहुल गाँधी ने घोषणा की कि वह कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।
20 अप्रैल के राहुल के ट्वीट में लिखा था, “कोविड के हल्के लक्षण अनुभव करने के बाद, मैं अभी कोविड पॉजिटिव निकला हूँ। जितने भी लोग मेरे संपर्क में आए, सेफ्टी प्रोटोकॉल्स को फॉलो करें और सुरक्षित रहें।”
अब यदि पल्लवी घोष की बात सही है और उनके कहे अनुसार देखा जाए तो मालूम होता है कि राहुल गाँधी पहले ही कोविड पॉजिटिव पाए जा चुके थे और उन्होंने अपनी रैलियाँ भी इसी चक्कर में रद्द की थी न कि कोई जन कल्याण सोचकर।
बता दें कि अभी यह बात क्लियर नहीं है कि राहुल गाँधी ने कोविड वैक्सीन लिया या नहीं। लेकिन घोष के इस ट्वीट के बाद जहाँ यूजर्स उन्हें सोनिया गाँधी को लेकर इतनी महत्तवपूर्ण जानकारी देने के लिए तंज भरे अंदाज में आभार दे रहे हैं। वहीं राहुल गाँधी को लेकर बताया जा रहा है कि कैसे उन्होंने बेवजह वाह-वाही लूट ली।