राजस्थान में कोरोना से जंग के बीच सूबे की गहलोत सरकार एक बार फिर सवालों के घेरे में है। इसकी वजह बन रहा है कॉन्ग्रेस विधायक राजेन्द्र बिधूड़ी का एक ताजा वीडियो, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बेगूं से कॉन्ग्रेस विधायक राजेन्द्र बिदुड़ी इस वीडियो में ज़रूरतमंदों के बीच राशन वितरित करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान बिधूड़ी जनता से ये सवाल पूछते दिख रहे हैं कि बताइए पीएम मोदी अच्छे हैं, या राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत।
सवाल के जवाब में बुजुर्ग महिला की ओर से पीएम मोदी को अच्छा बताने के बाद विधायक बिधूड़ी ने महिला को राशन वापस रख देने की बात कह दी। वीडियो में कॉन्ग्रेस विधायक बोलते हुए दिखाई दिए, “मोदी अच्छा है तो दिए जलाओ और राशन छोड़ जाओ।”
This is very shameful behaviour from Congress MLA in Rajasthan.
— Y. Satya Kumar (@satyakumar_y) April 19, 2020
Through #FeedTheNeedy initiative @BJP4India karyakartas are daily distributing food & ration to 5 Cr needy.
But they don’t differentiate while helping
Anyways this difference is obviouspic.twitter.com/YKWYbtJlbK
इस वीडियो आने के फौरन बाद ही भाजपा नेताओं ने उन्हें और गहलोत सरकार की राशन वितरण कार्यशैली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। राजस्थान के भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए कॉन्ग्रेस पार्टी पर राशन वितरण करते समय भेदभाव और राजनीतिकरण में लिप्त होने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, “इससे कॉन्ग्रेस पार्टी की मंशा को पूरा तरह से समझा जा सकता है। अगर वे इस तरह से बात करेंगे तो लोगों के अंदर विश्वास खत्म हो जाएगा और कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई भी कमजोर हो जाएगी।”
इस संवेदनशील समय में जब समाज की हर एक इकाई एक दूसरे की सहायता हेतु आगे आ रही है ऐसे में कांग्रेस के नेतागण अपने राजनीतिक स्वार्थ को आगे रख, गरीबों को भोजन तक देने में भेदभाव कर रहें है। बेहद शर्मनाक।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) April 19, 2020
2/2@ashokgehlot51 @BJP4Rajasthan
वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, “बेगूं विधानसभा से कॉन्ग्रेस विधायक राजेंद्र बिधूड़ी की प्रधानमंत्री जी के प्रति ईर्ष्या भाव के कारण गरीबों को मिलने वाले भोजन पर अभद्र टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है।” इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “इस संवेदनशील समय में जब समाज की हर एक इकाई एक दूसरे की सहायता हेतु आगे आ रही है। ऐसे में कॉन्ग्रेस के नेतागण अपने राजनीतिक स्वार्थ को आगे रख, गरीबों को भोजन तक देने में भेदभाव कर रहें है। बेहद शर्मनाक।” भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है।
चित्तौड़गढ़ जिले की बेगू विधानसभा का विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी (कांग्रेस) लोगों को यह पूछ कर राशन बांट रहे हैं कि “मोदी अच्छा है या अशोक गहलोत?”
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 19, 2020
जब बुजुर्ग महिला ने उत्तर दिया मोदी, तो विधायक जी ने कहा, “मोदी अच्छा है तो दिए जलाओ और राशन छोड़ जाओ”
ग़रीबों के साथ ऐसा व्यवहार? pic.twitter.com/Yokh1XSXIj
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से गहलोत सरकार पर राशन वितरण में भेदभाव के आरोप लगते रहे हैं। हालाँकि कॉन्ग्रेस के नेता इन तमाम आरोपों को नकारते भी रहे हैं। लेकिन कॉन्ग्रेस MLA राजेन्द्र बिधूड़ी के इस ताजा वीडियो ने कॉन्ग्रेस खेमे को बैकफुट पर लाकर जरूर खड़ा कर दिया है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले राजस्थान की महिला सरपंच किस्मत गुर्जर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि जब उन्हें जानकारी मिली कि भीलवाड़ा मॉडल का श्रेय सोनिया गाँधी द्वारा राहुल गाँधी और राज्य की सरकार को दिया जा रहा है तो बेहद दुःख हुआ। बल्कि हकीकत यह है कि जिसे भीलवाड़ा मॉडल कहा जा रहा है उसके पीछे भीलवाड़ा की जनता यानी किसान, नौजवान, महिला और स्वयंसेवी संस्थाओं की कड़ी मेहनत है।
उन्होंने कहा था कि भीलवाड़ा की जनता ने इसे एक मॉडल के रूप में स्थापित करने और कोरोना से लड़ने के लिए छोटी-छोटी बातों का कड़ाई से पालन किया और आत्मसंयम का परिचय दिया। हम लोग प्राधनमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई अपील से बहुत प्रभावित हैं।