Monday, November 11, 2024
Homeराजनीति'जब शेर दहाड़ेगा तब मोदी छुल-छुल कर…': PM पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले सपा...

‘जब शेर दहाड़ेगा तब मोदी छुल-छुल कर…’: PM पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले सपा नेता हाजी रजा को खोज रही पुलिस, जमीन कब्जाने से लेकर गैंगस्टर एक्ट तक में दर्ज है मुकदमा

थाना प्रभारी राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि युवा मोर्चा भाजपा मंडल संयोजक आलोक सिंह ने तहरीर दी। उसमें सपा नेता हाजी रजा द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित बयान देने की बात कही है। बयान वाले वीडियो के आधार पर 153A, 505/2, 294, 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सपा नेता को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही जल्द होगी।

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में समाजवादी पार्टी के नेता और कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भूमाफिया हाजी रजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेताओं में आक्रोश है। भाजपा की ओर से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने रजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह वायरल वीडियो जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहाँ पर लोकसभा चुनाव जीतने के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश उत्तम पटेल का स्वागत कार्यक्रम रखा गया था। उसमें नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष के प्रतिनिधि एवं सपा नेता हाजी रजा भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने मंच से बोलते हुए यह आपत्तिजनक बयान दिया।

हाजी रजा ने कहा, “हम आपको इस मंच के माध्यम से बताना चाहते हैं और सांसद जी तरफ से भी आश्वस्त करना चाहते हैं कि अब ये फतेहपुर जनपद में नहीं, पूरे उत्तर प्रदेश में नहीं चलने वाले। जिस समय हमारा सांसद लोकसभा में शेर की तरह दहाड़ेगा ना मोदी छुल-छुल करके मूतेगा। बोलने वाला चाहिए। अपनी बात रखने वाला चाहिए।”

हाजी रजा का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया। फतेहपुर पुलिस ने अपने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रकरण में थानाध्यक्ष सुल्तानपुर घोष को जांचकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।”

हाजी रजा सपा नेता के साथ-साथ भूमाफिया एवं हिस्ट्रीशीटर भी है। उस पर जमीनों पर अवैध कब्जे के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। सदर कोतवाली से रजा पर गैंगस्टर, हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के 23 मुकदमे दर्ज हैं। करीब 17 मुकदमों में उसे क्लीन चिट मिल चुकी है। लगभग 6 माह पहले नगरपालिका चुनाव के दौरान उसे जिला बदर किया गया था। वह फरवरी 2024 में वापस आया है।

थाना प्रभारी राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि युवा मोर्चा भाजपा मंडल संयोजक आलोक सिंह ने तहरीर दी। उसमें सपा नेता हाजी रजा द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित बयान देने की बात कही है। बयान वाले वीडियो के आधार पर 153A, 505/2, 294, 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सपा नेता को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही जल्द होगी।

एफआईआर दर्ज होते ही एएसपी विजय शंकर मिश्रा, सीओ सिटी वीर सिंह, सर्किल का फोर्स, एक कंपनी पीएसी के साथ हाजी रजा के आवास पनी व चौधराना मोहल्ल में दबिश दी गई। एएसपी ने बताया कि हाजी रजा की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

आदिवासी लड़कियों से निकाह करके जमीन नहीं हथिया पाएँगे ‘घुसपैठिए’, अमित शाह ने झारखंड में किया वादा: सरकार आने पर बनेगा कानून

गृह मंत्री अमित शाह ने यहाँ यह भी वादा किया कि जो जमीन पहले घुसपैठिए कब्जा चुके हैं, उसे भी कमिटी बनाकर खाली करवाया जाएगा और इन घुसपैठियों को बाहर भगाया जाएगा।

भूत-प्रेत का डर दिखाकर रफीक करता था महिलाओं का यौन शोषण, राजस्थान पुलिस ने पकड़ा: मीडिया ‘तांत्रिक’ लिख कर रहा हिंदुओं को बदनाम

बंगाल का रफीक राजस्थान में झाड़-फूँक के बहाने महिलाओं का उत्पीड़न करता था और मीडिया उसे 'तांत्रिक बाबा' बताकर दिखा रही है कि ये काम किसी हिंदू का है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -