Monday, March 31, 2025
Homeराजनीतिपुणे के मंदिर में रोजा-इफ्तार पार्टी, मुस्लिमों से हनुमान आरती: राज ठाकरे के लाऊडस्पीकर...

पुणे के मंदिर में रोजा-इफ्तार पार्टी, मुस्लिमों से हनुमान आरती: राज ठाकरे के लाऊडस्पीकर बयान के खिलाफ NCP की राजनीति

मारुति मंदिर में इफ्तारी के अलावा NCP ने हनुमान मंदिर में मुस्लिमों से हनुमान आरती करवाने का फैसला किया है। NCP नेता का कहना है - "हमने जो कार्यक्रम आयोजित किया है, उसमें हनुमान आरती और रोज़ा इफ्तारी एक साथ होगा।"

रमजान के महीने में राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी (NCP: Nationalist Congress Party, राकांपा) ने महाराष्ट्र के पुणे के एक मंदिर में रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। यह इफ्तारी शुक्रवार (15 अप्रैल) को शाम लगभग 6.30 पर करवाई गई। हनुमान जयंती के अवसर पर इस कार्यक्रम के लिए सखालीपीर तालीम राष्ट्रीय मारुति मंदिर को चुना गया। इफ्तार पार्टी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

पुणे मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक इफ्तार पार्टी आयोजित करने वाले एनसीपी नेता रविंद्र मालवडकर ने 35 साल से इफ्तारी करवाने का दावा किया है। वायरल वीडियो में महिलाओं को बुर्के में और पुरुषों को इस्लामी वेश में अलग-अलग पंक्तियों में बिठा कर रखा गया है। मौके पर कई मीडियाकर्मी भी बुलाए गए हैं। कई थालियों में इफ्तारी के सामान रखे गए हैं। इसी के साथ कुछ लोग एक दूसरे को अपने हाथों से खिलाते दिखाई दे रहे हैं।

इस मौके पर इफ्तारी पार्टी के आयोजक रविंद्र मालवडकर ने कहा, “हमारे नेता शरद पवार ने हमें जातिवादी नहीं बल्कि राष्ट्रवादी बनने की शिक्षा दी है। हमने गणपति त्यौहार के दौरान हिन्दुओं द्वारा प्रयोग किया जाने वाले मोदक रोज़ा इफ्तारी के लिए मुस्लिमों को दिया है। राज ठाकरे अपने बयानों से देश के भाईचारे को तोड़ना चाहते हैं। उन्हें ऐसे मुद्दों के बजाय जनता से जुड़े अन्य मुद्दों को उठाना चाहिए। हनुमान जी का नाम लोगों की मदद के लिए लिया जाता है। उनका नाम ले कर राज ठाकरे साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जो गलत है।”

मंदिर में मुस्लिमों से हनुमान आरती

मंदिर में हुई इफ्तार पार्टी को राज ठाकरे के लाऊडस्पीकर वाले बयान के खिलाफ NCP का जवाब माना जा रहा है। इस इफ्तारी के अलावा NCP ने मंदिर में मुस्लिमों से 16 अप्रैल 2022 (शनिवार) को हनुमान आरती करवाने का फैसला किया है। इस आयोजन में राकांपा के सभी प्रदेश स्तरीय नेता मौजूद रहेंगे।

इस कार्यक्रम के आयोजक NCP नेता प्रशांत जगतप ने बताया, “सैकड़ों सालों से हिन्दू और मुस्लिम भाई-भाई की तरह रह रहे हैं। कुछ राजनैतिक पार्टियाँ इस भाईचारे को खत्म करना चाहती हैं। हमने जो कार्यक्रम आयोजित किया है, उसमें हनुमान आरती और रोज़ा इफ्तारी एक साथ होगा।”

इस बीच मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार (16 अप्रैल 2022) को पुणे दौरे की घोषणा की है। इस दौरे में वो हनुमान मंदिर में महा आरती में शामिल होंगे। राज ठाकरे इससे पहले भी सरकार से 3 मई तक मस्जिदों से लाऊडस्पीकर हटवाने के लिए कह चुके हैं। ऐसा न होने पर उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से मस्जिदों के आगे हनुमान चालीसा पढ़ने का आह्वान किया है। गुड़ी पड़वा के मौके पर उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून की भी माँग की थी।

PFI ने दी धमकी

“मैं मुंबई पुलिस से अपील करता हूँ कि वो प्रदेश में कानून का राज कायम करें। कुछ लोग इसे बिगाड़ना चाहते हैं। हमें भड़काने की कोशिश न की जाए वरना हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे। अगर किसी एक भी मदरसे या मस्जिद के लाऊडस्पीकर को छुआ गया तो हम सामने से आ कर लड़ेंगे।”

लाऊडस्पीकर विवाद में PFI ने यह धमकी दी है। इस धमकी का वीडियो PFI के सदस्य अब्दुल मतीन ने जारी किया था। मुंबई पुलिस ने अब्दुल मतीन पर FIR दर्ज की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सृष्टि के पहले दिन से काल की गणना, चंद्र और सूर्य ग्रहण की अग्रिम जानकारी: दुनिया के सबसे प्राचीन और सटीक कैलेंडर ‘विक्रम संवत’...

सम्राट विक्रमादित्य के नवरत्नों में से एक महान खगोलविद वाराह मिहिर ने इस कैलेंडर की शुरुआत की थी और उसका नाम विक्रम संवत रखा था।

‘एम्पुरान’ से हटेंगे वे सीन जिनमें हिंदुओं किया गया बदनाम, मोहनलाल ने माँगी माफी: गोधरा दंगों पर बनी फिल्म में ‘हिंदू बेरहम-मुस्लिम पीड़ित’ का...

फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने ऐलान किया कि ‘एम्पुरान’ से 17 सीन हटाए जाएँगे। इनमें दंगों के सीन और महिलाओं के खिलाफ हिंसा वाले हिस्से शामिल हैं।
- विज्ञापन -