महाराष्ट्र में शिवसेना के सांसद राहुल शेवाले ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने माँग की है कि घाटकोपर-मानखुर्द लिंक रोड पर बन रहे नए फ्लाइओवर का नाम ‘गरीब नवाज’ ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के नाम पर रखा जाए।
Shiv Sena MP Rahul Shewale wants the newly constructed Mankhurd Govandi flyover to be named after “Garib Nawaz” Khwaja Moinuddin Chishti. pic.twitter.com/SlxAyjzOhJ
— Amit Thadhani (@amitsurg) June 13, 2021
गुरुवार (10 जून 2021) को लिखे अपने पत्र में सांसद ने कहा, ”छेड़ा नगर से मानखुर्द के बीच 70 प्रतिशत जनसंख्या मुस्लिमों की है, इसलिए निर्माणाधीन पुल को सुल्तानुल हिंद ख्वाजा गरीब नवाज (मोईनुद्दीन सूफी चिश्ती) के नाम पर रखा जाए।” उन्होंने इस संदर्भ में पत्र में दो संस्थाओं का उल्लेख भी किया है, जिसमें ऑल इंडिया उलेमा एंड मशायक बोर्ड और उलेमा ए अहले सुन्नत का नाम है।
बता दें कि साल 2019 में मुंबई की एक अदालत ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान हिंसा के मामले में शिवसेना सांसद राहुल शेवाले की पत्नी और पार्टी के 17 कार्यकर्ताओं को एक साल जेल की सजा सुनाई थी। लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन शिवसेना और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं के बीच हुए संघर्ष में एक कॉन्स्टेबल जख्मी हो गए थे।