Friday, October 11, 2024
Homeराजनीति'फादर और चादर से दूर रहो, जय श्री राम कहो': BJP विधायक की हिन्दुओं...

‘फादर और चादर से दूर रहो, जय श्री राम कहो’: BJP विधायक की हिन्दुओं को सलाह, कॉन्ग्रेस ने बताया अल्पसंख्यकों का अपमान

"अपनी संस्कृति को याद रखो। सुबह 'गुड मॉर्निंग' भूल जाओ। उसके बदले सुबह उठ कर हाथ देखते हुए ये श्लोक पढ़ो - प्रात: कर-दर्शनम् कराग्रे वसते लक्ष्मी करमध्ये सरस्वती। करमूले तू गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम्॥"

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने लोगों को ‘फादर और चादर वालों’ से दूर रहने की सलाह दी है। उनका इशारा ईसाई और इस्लामी धर्मांतरण की तरफ था। उन्होंने कहा कि ये दोनों तुम्हें बर्बाद कर देंगे, पीर बाबाओं से दूर रहो क्योंकि वो तुम्हारे हनुमान मंदिर जाने में बाधा हैं। उन्होंने कहा कि ये पीर बाबा जमीन में दफ़न करने वालों पर भरोसा करते हैं, हम लंका को जलाने वाले बजरंग बली पर भरोसा करते हैं।

रामेश्वर शर्मा ने भोपाल के नदीमपुर रोड में आयोजित दशहरा कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, “अपनी संस्कृति को याद रखो। सुबह ‘गुड मॉर्निंग’ भूल जाओ। उसके बदले सुबह उठ कर हाथ देखते हुए ये श्लोक पढ़ो – प्रात: कर-दर्शनम् कराग्रे वसते लक्ष्मी करमध्ये सरस्वती। करमूले तू गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम्॥ पलंग छोड़ने से पहले धरती को प्रणाम करो- ऐ कोख में पैदा करने वाली माँ, तुम्हें प्रणाम है।”

हुजूर विधानसभा बात से लगातार दूसरी बार विधायक बने रामेश्वर शर्मा ने लोगों को सलाह दी कि सूबा-सुबह भारत माँ को प्रणाम कीजिए, क्योंकि ये भारत भूमि है जिसे कान्हा ने जीभ से चाटा था, जब यशोदा ने चाँटा मारा था। उन्होंने आगे कहा कि ये वही भारत भूमि है, जिसे श्रीराम ने माथे पर लगा कर कहा था कि उन्हें सोने की लंका नहीं, अवध की धूल चाहिए। विधायक ने कहा कि ये वही भूमि है, जो केवल जमीन का टुकड़ा नहीं बल्कि परमात्मा है, साक्षात् देवी है।

दशहरा के मौके पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का सम्बोधन

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि नवरात्री के मौके पर हमने इसी भूमि को पूजा है और हमेशा पूजते रहेंगे। उन्होंने कहा, “आज राम जय-जयकार कीजिए। मैं जब आपसे मिलूँ, तो क्या होना चाहिए?” इसके बाद भीड़ ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगवाया। उन्होंने बार-बार ‘जय श्री राम’ का नारा लगवाते हुए कहा कि हमें अड़ोस-पड़ोस में भी मिलने पर यही बोलना चाहिए। रामेश्वर शर्मा 2013 और 2018 में हुजूर क्षेत्र से जीत दर्ज कर चुके हैं।

वहीं अब विधायक के इस भाषण पर विवाद भी खड़ा हो गया है। कॉन्ग्रेस पार्टी ने उनके बयान को अल्पसंख्यकों का अपमान बताते हुए माफ़ी माँगने की माँग की है। कॉन्ग्रेस ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता स्पष्ट करें कि क्या वो भी ऐसा ही सोचते हैं। कार्रवाई की माँग करते हुए कॉन्ग्रेस ने कहा कि विधायक राजनीतिक लाभ के लिए विभिन्न समुदायों में वैमनस्य पैदा कर रहे हैं। पार्टी ने माहौल बिगाड़ने का आरोप भाजपा पर मढ़ा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इस्लामी कट्टरपंथियों की जिस हिंसा में घायल हुए 12 पुलिसकर्मी, उसे वापस लेगी कर्नाटक की कॉन्ग्रेस सरकार: सड़क पर उतर भीड़ ने थाने, अस्पताल...

कर्नाटक हुबली हिंसा के मामले को राज्य की कॉन्ग्रेस सरकार ने वापस लेने का निर्णय लिया है। इस फैसले का कारण पीछे उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की सिफारिश को कहा जा रहा है।

लखनऊ के नीलमाथा मंदिर की दुर्गा प्रतिमा को मशीन से काट किया खंडित, बवाल के बाद पुलिस तैनात: मांस फेंकने पर इससे पहले अलीमा...

लखनऊ के नीलमथा में मंदिर में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा को उपद्रवियों ने खंडित कर दिया है। माता के चार हाथों को मशीन से काट दिया गया था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -