Saturday, July 27, 2024
Homeराजनीतिलोकसभा चुनाव से पहले TMC कैंडिडेट सुजाता मंडल ने वोटरों को दी 'नतीजा' भुगतने...

लोकसभा चुनाव से पहले TMC कैंडिडेट सुजाता मंडल ने वोटरों को दी ‘नतीजा’ भुगतने की धमकी, पहले दलितों को कह चुकी हैं ‘भिखारी’

पश्चिम बंगाल की बिष्णुपुर लोकसभा सीट से टीएमसी कैंडिडेट सुजाता मंडल ने ग्रामीणों को जमकर धमकाया और अपनी पार्टी के लिए वोट करने के लिए कहा। ये वही सुजाता मंडल हैं, जो अनुसूचित जाति के लोगों को भिखारी भी कह चुकी हैं।

पश्चिम बंगाल की बिष्णुपुर लोकसभा सीट से टीएमसी कैंडिडेट सुजाता मंडल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो वोटरों को धमकाती दिख रही हैं। तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार (बिष्णुपुर निर्वाचन क्षेत्र) सुजाता मंडल ने गुरुवार (21 मार्च) को ग्रामीणों को जमकर धमकाया और अपनी पार्टी के लिए वोट करने के लिए कहा। सुजाता मंडल ने कहा कि अगर इस इलाके से टीएमसी पीछे भी रह गई, तो टीएमसी का कोई भी नेता यहाँ नहीं आएगा, मेरी तो भूल ही जाइए। मंडल ने कहा कि ये बात मीडिया भी रिकॉर्ड कर रही होगी, तो उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। ये वही सुजाता मंडल हैं, जो अनुसूचित जाति के लोगों को भिखारी भी कह चुकी हैं।

ये घटना बाँकुरा जिले के ओंधा विधानसभा क्षेत्र की है, जहाँ सुजाता मंडल चुनाव प्रचार के लिए पहुँची थी। स्थानीय महिलाओं से बातचीत करते हुए उन्होंने महिलाओं को जमकर धमकाया और कहा कि अगर किसी ने बीजेपी को वोट डाला, तो अंजाम भी उसे भुगतना पड़ेगा। एबीपी आनंदा के वीडियो में सुजाता मंडल कहती दिख रही हैं, “मुझे ये कहने में कोई हिचक नहीं है कि आप लोग लोटस (कमल) को वोट दे रहे हैं।”

सुजाता मंडल महिलाओं को धमकी देती दिख रही हैं, जिसमें वो कह रही हैं, “मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि मीडिया के लोग या अन्य लोग इस बात को सुन रहे हैं। बाकी मैं देखूँगी कि टीएमसी को यहाँ से अगर बढ़ती नहीं मिली, तो टीएमसी का कोई भी व्यक्ति आपका रोना सुनने नहीं आने वाला।”

ग्रामीणों का मजाक उड़ाते हुए सुजाता कहती दिख रही हैं, “मुझे सच्चाई का पता है, मैं इसे अभी बता दे रही हूँ। हमारी पार्टी से आपकी समस्याओं को सुनने कोई नहीं आने वाला है। फिर बीजेपी के लोगों से ही अपनी दिक्कतें कहना।” सुजाता ने कहा, ये कभी नहीं हो सकता कि टीएमसी यहाँ काम करे और बीजेपी को लोग इस सीट से चुनकर भेजते रहें। अगर यहाँ टीएमसी लीड पाती है, तो मैं यहाँ आधी रात को भी तुम लोगों की समस्याओं को सुलझाने आ जाऊंगी, वर्ना यहाँ कोई भी नहीं आएगा।

सुजाता मंडल ने आगे कहा, “जहाँ टीएमसी को लीड नहीं मिलेगी, वहाँ मुझे छोड़िए, कोई पार्टी का कार्यकर्ता भी नहीं आएगा। बतौर टीएमसी की सिपाही मैं कभी बर्दास्त नहीं करूंगी कि ममता बनर्जी लोगों को देती रहें और बदले में उन्हें गद्दारी मिले”

ये पहली बार नहीं है कि टीएमसी के किसी कैंडिडेट ने मतदाताओं को धमकाया हो। हाल ही में नालदा उत्तर लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार प्रसून बनर्जी ने चुनाव आयोग के अधिकारियों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को धमकाया था।

अनुसूचित जाति के लोगों को कहा था ‘भिखारी’

साल 2021 के विधानसभा चुनावों के दौरान सुजाता मंडल ने अनुसूचित जाति के लोगों को ‘भिखारी’ कहा था। उन्होंने न्यूज18 बांग्ला से बात करते हुए कहा था, “ममता बनर्जी चाहे जितना इन लोगों (अनुसूचित जाति) को मदद कर दें, इनकी कंगाली नहीं जाएगी।” उन्होंने आगे कहा था, “कुछ लोग प्रकृति से ही भिखारी होते हैं, कुछ लोग परिस्थितिवश, लेकिन अनुसूचित जाति के लोग प्रकृति से ही भिखारी होते हैं।”

सुजाता मंडल ने अनुसूचित जाति के लोगों पर बीजेपी का पक्ष लेने के आरोप लगाए हुए कहा था, “ममता बनर्जी ने इन लोगों को सबकुछ दिया, लेकिन इन लोगों ने खुद को पैसों के लिए बीजेपी को बेच दिया। अब ये लोग (बीजेपी) हम पर अत्याचार कर रहे हैं।”

यहाँ ये भी बताना जरूरी है कि साल 2021 के उस चुनाव में सुजाता मंडल को स्थानीय लोगों ने जमकर कूटा भी था। वो ये चुनाव बीजेपी उम्मीदवार मधुसूदन बाग से 7142 वोटों से हार गई थीं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बांग्लादेशियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर झारखंड पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा: BJP नेता बाबू लाल मरांडी का आरोप, साझा की...

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर हेमंत सरकार की पुलिस ने उन्हें बुरी तरह पीटा।

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -