Tuesday, September 10, 2024
Homeराजनीतिकॉन्ग्रेस नेता अनूप पटेल पकड़ा गया: AIMIM के कादिर खान संग माँ-बेटी को आत्मदाह...

कॉन्ग्रेस नेता अनूप पटेल पकड़ा गया: AIMIM के कादिर खान संग माँ-बेटी को आत्मदाह के लिए उकसाया था

माँ-बेटी द्वारा आत्मदाह के प्रयास में माँ का शरीर 80 प्रतिशत झुलस गया था जिसके चलते 22 जुलाई को उसकी मौत हो गई। इस मामले में अनूप पटेल के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था और पुलिस टीम संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी।

लखनऊ पुलिस ने गुरुवार (जुलाई 30, 2020) को कॉन्ग्रेस नेता अनूप पटेल को लखनऊ-बाराबंकी बॉर्डर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अनूप पटेल पर आरोप है कि उसने अमेठी की उन माँ-बेटी को उकसाया था, जिन्होंने 17 जुलाई को लोक भवन के सामने खुद में आग लगाई थी।

अनूप पटेल के अलावा इस मामले में पुलिस ने 17 जुलाई को AIMIM नेता कादिर खान के साथ सुल्तान और आसमाँ को हिरासत में लिया था। अनूप पटेल वहाँ से फरार हो गया था।

यूपी पुलिस ने इससे पहले इस मामले में 4 लोगों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की थी। इसमें AIMIM के नेता कादिर खान और यूपी में कॉन्ग्रेस प्रवक्ता अनूप पटेल का नाम शामिल था। पड़ताल में मालूम हुआ था कि इस घटना के पीछे आपराधिक षड्यंत्र था जिसमें दोनों नेताओं के साथ कुछ अन्य लोग भी शामिल थे। इन्हीं लोगों ने महिला को सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने के नाम पर आत्मदाह करने को कहा था।

डॉक्टर्स के अनुसार, माँ-बेटी द्वारा आत्मदाह के प्रयास में माँ का शरीर 80 प्रतिशत झुलस गया था जिसके चलते 22 जुलाई को उसकी मौत हो गई। इस मामले में अनूप पटेल के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था और पुलिस टीम संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी। आखिरकार, गुरुवार को पुलिस ने अनूप पटेल को दबोच लिया।

पूरा मामला

17 जुलाई को साफिया नाम की महिला और उसकी बेटी गुड़िया ने सीएम ऑफिस के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था। एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा के मुताबिक अमेठी के जामो कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी साफिया की नाली के विवाद में दबंगों से 9 मई को मारपीट हुई थी। इसके बाद उसकी बेटी गुड़िया ने आरोपित के बेटे अर्जुन सहित चार पर छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। वहीं, अर्जुन की तहरीर पर साफिया, गुड़िया सहित तीन लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया था। 

इसके बाद 17 जुलाई को यह घटना घटित हो गई। इसका विपक्ष ने जम कर फायदा उठाया। विपक्ष ने आरोप लगाया कि राज्य में योगी सरकार को गरीबों की कोई चिंता नहीं है। सवाल उठाने वाले नेताओं में आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, बसपा की मायावती और सपा के अखिलेश यादव जैसे नेता शामिल थे। हालाँकि, बाद में पुलिस आयुक्त ने यह जानकारी दी कि दोनो माँ-बेटी को उकसाने में कॉन्ग्रेस नेता और ऑल इंडिया मजलिस एक इत्तेहाद उल मुस्लिमिन के कादिर खान का हाथ था।

उन्होंने बताया था कि इस मामले में AIMIM नेता कादिर खान, कॉन्ग्रेस के अनूप पटेल समेत 4 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) नवीन अरोड़ा ने भी इस घटना से जुड़ी कुछ बातें बताई। उन्होंने कहा, “एक महिला को पुलिस वालों ने बचा लिया जबकि दूसरी की हालत गंभीर है।” 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘सनातनियों की सुनेंगे, सनातनियों को चुनेंगे’: 2 दिन में कॉन्ग्रेस में शामिल होने के फैसले से पलटे भजन गायक कन्हैया मित्तल, लोगों से माँगी...

उन्होंने गलती का एहसास करवाने के लिए लोगों को धन्यवाद किया और आशा जताई है कि उनसे सब ऐसे ही जुड़े रहेंगे। बोले - "मैं नहीं चाहता कि किसी भी सनातनी का भरोसा टूटे।"

जिस लाल चौक पर कॉन्ग्रेसी गृहमंत्री की ‘फटी’ थी, वहाँ आम भारतीय लहरा रहे तिरंगा: PM मोदी का करिए धन्यवाद, सुशील शिंदे के कबूलनामे...

UPA की सरकार में गृह मंत्री रहे सुशील शिंदे ने अनुच्छेद 370 से पहले के कश्मीर की स्थिति बताते हुए कहा कि उन्हें लाल चौक पर डर लगता था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -