Wednesday, June 18, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयदुनिया भर में मंदी, लेकिन भारत में रिकॉर्ड तोड़ कमाई: भारतीय बाजार के कायल...

दुनिया भर में मंदी, लेकिन भारत में रिकॉर्ड तोड़ कमाई: भारतीय बाजार के कायल हुए Apple के CEO टिम कुक, कहा – उपलब्ध कराएँगे किफायती प्रोडक्ट्स

वैश्विक बाजार में इस गिरावट के बाद भी भारत जैसे बड़े व्यापारिक देश में रिकॉर्ड कमाई यह दर्शाती है कि भारतीय बाजार दुनिया भर के तमाम विकसित देशों से कहीं आगे है।

दिग्गज टेक कंपनी एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा है कि कंपनी ने भारत में दिसंबर तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में अब तक की सबसे अधिक कमाई की है। उन्होंने कहा है कि भारत में एप्पल साल दर साल मजबूत होता जा रहा है। इसलिए वह कंपनी के व्यापार को लेकर काफी आशान्वित हैं।

टिम कुक ने शुक्रवार (3 फरवरी 2023) को जारी एक बयान में कहा है, “हमने कनाडा, इंडोनेशिया, मेक्सिको, स्पेन तुर्की और वियतनाम समेत कई बाजारों में रिकॉर्ड कमाई की है। साथ ही, ब्राजील और भारत में दिसंबर तिमाही में रिकॉर्ड कमाई की है।”

उन्होंने यह भी कहा है, “एप्पल ने भारत में दहाई के अंकों में वृद्धि की है। हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। एप्पल के लिए भारत एक रोमांचक बाजार है। हमने साल 2020 में भारत में ऑनलाइन स्टोर स्थापित किए थे। अब जल्द ही एप्पल रिटेल भी स्थापित करेंगे।”

उन्होंने यह भी कहा, “एप्पल ने भारत की तरफ काफी ध्यान और जोर दिया है। एप्पल लोगों को खरीददारी के अधिक ऑप्शन देने पर भी विचार कर रही है। इसके लिए हम प्रोडक्ट को अधिक किफायती बनाएँगे। इससे लोगो को प्रोडक्ट खरीदने के लिए अधिक ऑप्शन मिल सकें।” टिम कुक ने यह भी कहा है, “एप्पल ने कोविड के बाद भी यह प्रदर्शन जारी है। यही कारण है कि हम भारत में रिटेल लाकर निवेश कर रहे हैं। वहाँ ऑनलाइन स्टोर ला रहे हैं। मैं भारत को लेकर बहुत आशान्वित हूँ।”

बता दें कि एप्पल ने साल 2022 की आखिरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल ने आखिरी तिमाही में 117.2 बिलियन डॉलर की कमाई है। हालाँकि, यह कमाई पिछले साल की तुलना में 5 फीसदी कम है। यही नहीं, बीते 4 सालों में एप्पल की कमाई में पहली बात गिरावट देखने को मिली है। वैश्विक बाजार में इस गिरावट के बाद भी भारत जैसे बड़े व्यापारिक देश में रिकॉर्ड कमाई यह दर्शाती है कि भारतीय बाजार दुनिया भर के तमाम विकसित देशों से कहीं आगे है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

डियर खान सर, 4 बजे तक 1.5 GB डाटा फूँक देने वाली पीढ़ी ने ही आपको बनाया है… सवाल पूछने के उसके साहस पर...

स्मिता प्रकाश के साथ पॉडकास्ट में छात्रों के 'खान सर' ने उसी पीढ़ी को खारिज करने की कोशिश की है, जिसने डाटा फूँक कर फैसल खान को 'खान सर' बनाया है।

ममता सरकार की नई OBC आरक्षण लिस्ट पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, 76 जातियाँ की थी शामिल: भाजपा ने बताया- इनमें 67 मुस्लिमों...

कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में OBC आरक्षण की नई सूची जारी करने पर रोक लगा दी है। यह सूची राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने बनाई है।
- विज्ञापन -