Friday, November 29, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय54 'कायर' कुत्तों की नीलामी करेगा चीन, नीलामी की ये रही प्रमुख शर्तें

54 ‘कायर’ कुत्तों की नीलामी करेगा चीन, नीलामी की ये रही प्रमुख शर्तें

जिन कुत्तों को नीलामी के लिए रखा गया है उनमें, जर्मन शेपर्ड और बेल्जियम मालिनोइस नस्ल के कुत्ते शामिल हैं। हालाँकि, इस नीलामी में शर्तें हैं। इसके मुताबिक, ये कुत्ते उन्हीं लोगों को बेचे जाएँगे, जो सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे।

चीन से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। वहाँ के लियाओनिंग प्रान्त में कम्युनिस्ट सरकार ने 54 कुत्तों को ‘कायर‘ करार दिया है। अब इन सभी को नीलाम किया जाएगा। ये सभी कुत्ते पूरी तरह से ट्रेंड हैं, लेकिन इनकी गलती ये थी कि ये पुलिस एकेडमी के ट्रेनिंग कार्यक्रम को पास नहीं कर पाए थे। पुलिस एकेडमी ने इन्हें डरपोक, छोटे, कमजोर और आदेश नहीं मानने वाला बताया है।

जिन कुत्तों को नीलामी के लिए रखा गया है उनमें, जर्मन शेपर्ड और बेल्जियम मालिनोइस नस्ल के कुत्ते शामिल हैं। हालाँकि, इस नीलामी में शर्तें हैं। इसके मुताबिक, ये कुत्ते उन्हीं लोगों को बेचे जाएँगे, जो सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। चीनी सरकार ने इनके नीलामी की तारीख 7 जुलाई 2021 को निर्धारित की है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक कुत्ते की कीमत 200 युआन (करीब 2200 रुपए) रखी गई है।

नीलामी की शर्तें

जिन 54 कुत्तों को कायर बताकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है, उनके बारे में चीन की क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन पुलिस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में विस्तृत जानकारी दी गई है। नीलामी की घोषणा में कहा गया है कि खरीदारों को एक लिखित प्रतिज्ञा पर हस्ताक्षर करना होगा कि वे जानवरों की अच्छी देखभाल करेंगे। उन्हें कुत्तों को न बेचने या किसी को भी न देने का वादा भी करना होगा।

ज्यादातर कुत्ते दो से तीन साल पुराने जर्मन शेफर्ड हैं। इसके अलावा कई बेल्जियम मेलिनोइस, डच शेफर्ड, स्पैनियल और उसकी हाईब्रिड नस्ल के हैं। सीएनएन ने चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो पर जियांगिंग पुलिस ब्यूरो में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा कि पुलिस कुत्तों को ‘खत्म’ नहीं किया गया था। लेकिन ये कभी पुलिस डॉग बनने के लायक नहीं रहे। क्योंकि इनकी भर्ती की ही नहीं गई थी।

कुत्तों की नीलामी की न्यूज को करीब दो हफ्ते पहले ही अपलोड किया गया था। इसे अब तक 80,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मन शेफर्ड अपने शांत स्वभाव, बुद्धि, डिफेंस, वफादारी, ताकत और एथलेटिक्स जैसी ट्रेनिंग देने के लिए किसी भी देश की पुलिस अकादमी द्वारा पसंद किए जाते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

क्या बोल्ला काली मंदिर में बंद हो जाएगा बलि प्रदान? कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा- इसे प्रोत्साहित न करें, लोगों को...

कलकत्ता हाई कोर्ट ने बंगाल सरकार से कहा है कि बोल्ला काली पूजा के दौरान मंदिर समिति सामूहिक पशु बलि को प्रोत्साहित ना करे।

हिंदू संत को बांग्लादेश ने क्यों किया गिरफ्तार, क्या बदले की कार्रवाई कर रही मोहम्मद यूनुस सरकार: क्या कहता है कानून, चिन्मय कृष्ण दास...

बांग्लादेश में संत चिन्मय कृष्ण दास को देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वकीलों का कहना है कि इस मामले में कानून का पालन नहीं हुआ।
- विज्ञापन -