भारत में कोरोना त्रासदी में मदद का दावा कर सहानुभूति बटोरने का प्रयास कर रहे चीन की घटिया मानसिकता को खुद उसकी ही पार्टी ने दुनिया के सामने उजागर कर दिया है। इससे चीन की सत्तारूढ़ पार्टी की देश ही नहीं दुनिया भर में जमकर किरकिरी हो रही है।
दरअसल चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (Chinese Communist Party) के एक सोशल मीडिया अकाउंट से भारत में जारी कोरोना संकट का मजाक बनाया गया है। इसमें कहा गया कि भारत में चिताएँ जल रही हैं, जबकि चीन अंतरिक्ष में स्पेस स्टेशन तैयार कर रहा है। पोस्ट में साझा की गई तस्वीर में चीन के तियांहे मॉड्यूल और इसके जलते ईंधन की तुलना भारत में चलती चिताओं से की गई।
चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो (Weibo) पर कम्युनिस्ट पार्टी के सेंट्रल पोलिटिकल एंड लीगल अफेयर्स के अकाउंट से किए गए इस विवादित पोस्ट के बाद सोशल मीडिया में बवाल मच गया। इस पोस्ट में एक तरफ चीन के रॉकेट लॉन्च करने और दूसरी तरफ भारत में लाशों के जलाए जाने की तस्वीर को दिखाया गया है। इस पोस्ट में कैप्शन लिखा है, “चीन की जलाई हुई आग बनाम भारत की जलाई हुई आग।”
इसमें हैशटैग के साथ भारत में कोरोना मामलों के चार लाख पार होने का जिक्र भी किया गया। हालाँकि, इस तस्वीर को लेकर चीन में ही आलोचना शुरू हो गई। चीनी नागरिकों ने पोस्ट को लेकर नाराजगी जाहिर की, जिसके बाद इसे डिलीट कर दिया गया।
इस पोस्ट पर चीन के सोशल मीडिया यूजर्स ने बहुत तीखी प्रतिक्रिया दी और कम्युनिस्ट पार्टी की भारत में कोरोना त्रासदी के प्रति असंवेदनशीलता दिखाने के लिए कड़ी आलोचना की। वीबो यूजर्स ने कहा कि यह पोस्ट ‘अनुचित’ है और चीन को भारत के साथ सहानुभूति दिखानी चाहिए।
इस आलोचना के बाद चीन के सरकारी भोपू ग्लोबल टाइम्स के एडिटर हू शिजिन ने लिखा कि हमें भारत के लिए मानवीयता के परचम को इस बार ऊपर उठाना चाहिए। भारत के प्रति संवेदना व्यक्त करनी चाहिए और चीनी समाज के नैतिकता को ऊँचा रखना चाहिए। हू ने कहा कि अपने अकाउंट पर लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए इस तरह का तरीका अपनाना बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
Many Chinese people worry that the emergency supplies such as oxygen concentrators, ventilators that China delivered to India won’t be used to save poor Indian patients, instead they are to meet the needs of the rich people in the country.
— Hu Xijin 胡锡进 (@HuXijin_GT) May 2, 2021
हालाँकि, बाद में हू शिजिन का भी असली चेहरा दुनिया के सामने आ गया। हू शिजिन ने ट्वीट करके कहा, “कई चीनी लोगों की चिंता है कि ऑक्सीजन कंसट्रेटर्स और वेंटिलेटर जैसी आपातकालीन सप्लाइ जो चीन भारत को देगा उसका इस्तेमाल भारत के गरीब मरीजों को बचाने की बजाय देश के अमीरों की जरूरत को पूरा करेगा।” इस तरह ग्लोबल टाइम्स के एडिटर ने भारत की व्यवस्था पर सवाल उठाए।
वहीं, जब इस मामले पर चीन के विदेश मंत्रालय से जवाब माँगा गया तो इसने जवाब देने के बजाय कहा कि हमें उम्मीद है कि हर कोई महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन करने वाली चीनी सरकार और लोगों के विचारों पर ध्यान देगा। मंत्रालय ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में कोरोना से लड़ने के लिए अन्य जरूरी मेडिकल सप्लाई को भारत भेजा जाएगा। हाल ही में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश भेजते हुए भारत में कोरोना की स्थिति पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने भारत में कोविड-19 मामलों के उछाल से निपटने के लिए समर्थन और मदद देने की पेशकश भी की।