मासिक धर्म के दौरान पेट में होने वाला दर्द किसी महिला की क्षमता पर कैसे असर डालता है ये हाल में टेनिस टूर्नामेंट- द फ्रेंच ओपन 2022 के महिला सिंगल्स मैच में देखने को मिला। इस मैच में पोलैंड की ईगा स्वियातेक ने चीन की किनवेन झेंग को हराया। मैच में हैरान करने वाली चीज ये थी कि जो झेंग शुरुआती मैच में ईगा पर हावी थीं। वहीं दूसरे और तीसरे मैच में इतनी धीमी पड़ गईं कि उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा। बाद में पता चला कि झेंग को मैच में अचानक पीरियड्स के दौरान पेट का दर्द हुआ था और उसके बाद वह उस तरह नहीं खेल पाई जैसे पहले खेल रही थीं। मैच के अंत में उन्होंने अपने दर्द को ये कहकर बयां किया- “काश मैं लड़का होती।”
“I cannot play my tennis, (my) #stomach was too painful,” #ZhengQinwen ranked 74 in the world, told reporters after the game | #menstruation https://t.co/flEuGRsho9
— IE Lifestyle 😷 (@lifestyle_ie) May 31, 2022
19 साल की झेंग ने मैच में टॉप टेनिस प्लेयर स्वितेक के खिलाफ शानदार शुरुआत की थी। पहले ही सेट में उन्होंने 6-7 से वो पारी अपने नाम की थी। लेकिन अगले सेट में वो 6-0 और तीसरे सेट में 6-2 के अंतर से हार गईं। मैच के बाद उन्होंने बताया कि पहले खेल के दौरान पैर में भी चोट आई थी लेकिन इस मैच में उन्होंने उस चोट के दर्द को बर्दाश्त कर लिया। मगर पेट का दर्द उनसे नहीं झेला गया और उनका खेल प्रभावित हुआ। पीरियड्स से होने वाले दर्द की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा,
“यह लड़कियों वाली चीज थी। पहला दिन हमेशा बहुत मुश्किल होता है और ऐसे में मुझे मैच खेलना था। मुझे पहले दिन हमेशा बहुत ज्यादा दर्द होता है। मैं अपने बनावट के विरुद्ध नहीं जा सकती। मैं सोचती हूँ कि काश मैं लड़का बन सकती तो मुझे ये सब नहीं झेलना पड़ता। ये बहुत मुश्किल होता है।”
बता दें कि एक ओर जहाँ मासिक धर्म में होने वाले पेट दर्द के कारण चीन की झेंग बेहतर प्रदर्शन के बावजूद हारीं। वहीं पोलैंड की स्वितेक ने लगातार 32 मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। ये रिकॉर्ट जस्टिस हीन के 14 साल पुराने रिकॉर्ड के बराबर है। स्वितेक ने लगातार तीसरे साल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। लेकिन उन्होंने झेंग से खेल के बाद कहा कि झेंग ने मैच के दौरान बेहतरीन टेनिस खेला। उनके शॉट्स हैरान करने वाल थे और टॉप स्पिन शानदार थी। स्वितेक ने झेंग को बधाई दी। वहीं झेंग के चेहरे पर नंबर वन प्लेयर को न हरा पाने की निराशा भी दिखी। वर्ल्ड रैंकिंग में बता दें कि झेंग का नंबर 74 वें पायदान पर आता है।
Iga Swiatek has now won 32 straight matches as she heads to the French Open quarterfinals. She came back to beat 19-year-old Zheng Qinwen of China 6-7 (5), 6-0, 6-2.
— AP Sports (@AP_Sports) May 30, 2022
by @howardfendrich #RolandGarros
https://t.co/VOcG3EHQnH