Friday, July 18, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयसमलैंगिकता और नैतिकता के बोझ तले दबी 'बार्बी', कुवैत में बैन: हॉलीवुड फिल्म पर...

समलैंगिकता और नैतिकता के बोझ तले दबी ‘बार्बी’, कुवैत में बैन: हॉलीवुड फिल्म पर लेबनान भी लगा चुका है प्रतिबंध, फिर भी दुनिया भर में कर रही कमाई

मिले-जुले रिव्यूज के बावजूद, 'बार्बी' 2023 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनकर उभरी है। बॉक्स ऑफिस पर 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की कमाई करने वाली यह किसी महिला के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म है।

ग्रेटा गेरविग की फिल्म ‘बार्बी’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब कुवैत ने इस फिल्म पर बैन लगा दिया है। सार्वजनिक नैतिकता और सामाजिक परंपराओं की रक्षा की दुहाई देते हुए प्रतिबंध लगाया गया है।

द हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक कुवैत फिल्म सेंसरशिप समिति के अध्यक्ष लफी अल-सुबाई ने कहा है कि यह फिल्म अस्वीकार्य व्यवहार को प्रोत्साहित करती है और समाज के मूल्यों को विकृत करती है। मार्गोट रॉबी और रयान गोसलिंग की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। उसके बाद से ही मुस्लिम देशों में इस फिल्म को लेकर खासा बवाल मचा हुआ है।

इससे पहले लेबनान ने इस फिल्म को प्रतिबंधित कर दिया था। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनान के संस्कृति मंत्री मोहम्मद मोर्तदा ने 9 अगस्त 2023 को ‘बार्बी’ पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा कि यह समलैंगिकता को बढ़ावा देती है और मजहबी मूल्यों का खंडन करती है। मुर्तदा ने कहा है कि फिल्म परिवार की अहमियत को कम करके बताती है। लेबनान की आबादी में 61 फीसदी आबादी मुस्लिम, जबकि 33.7 फीसदी ईसाई हैं।

वैसे लेबनान 2017 में समलैंगिक ‘प्राइड वीक’ आयोजित करने वाला पहला अरब देश बना था। उसे आम तौर पर रूढ़िवादी मध्य पूर्व में एलजीबीटीक्यू समुदाय के लिए स्वर्ग के तौर पर देखा जाता है। लेकिन हाल ही में एलजीबीटी समुदाय के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए गए हैं।

लेबनान से पहले पाकिस्तान में भी फिल्म ‘बार्बी’ का विरोध हुआ था। बाद में कुछ संवादों को सेंसर कर फिल्म पर से अस्थायी ‘प्रतिबंध’ हटा दिया गया था। वियतनाम भी इस फिल्म को प्रतिबंधित कर चुका है। लेबनान और कुवैत में भले बार्बी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन मध्य पूर्व के दो सबसे बड़े बाजारों, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में यह फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। मिले-जुले रिव्यूज के बावजूद, यह फिल्म 2023 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनकर उभरी है। बॉक्स ऑफिस पर 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की कमाई करने वाली यह किसी महिला के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी और सरकार की कोशिशें ला रही रंग, दुनिया में आठवें नंबर पर पहुँचा भारत का टूरिज्म: फ्रांस-जर्मनी को छोड़ा पीछे, ₹19+ लाख...

यह उपलब्धि पीएम नरेंद्र मोदी और भारत सरकार की नीतियों का नतीजा है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, अयोध्या और लक्षद्वीप ने पर्यटकों को आकर्षित किया।

पक्षी-घंटी-छिपकली की तस्वीरें, लियानपुई गाँव में पत्थरों पर छपी हैं मिजो परंपराएँ: मिजोरम के मेनहिर को घोषित किया गया ऐतिहासिक स्थल, ASI ने दिया...

लियानपुई के मेनहिर इंसानों द्वारा बनाए गए हैं और ऐतिहासिक, धार्मिक या खगोलीय उद्देश्यों से जुड़े होते हैं।
- विज्ञापन -