Friday, February 28, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयCM योगी को भेजो, वो 24 घंटे में खत्म कर देंगे दंगे... जल रहा...

CM योगी को भेजो, वो 24 घंटे में खत्म कर देंगे दंगे… जल रहा फ्रांस, उधर कंसर्ट में बीवी संग डांस करते नजर आए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

ओबरवीलर्स में एक बस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं क्लीचि-सूस-बोइस में सिटी हॉल को ही दंगाइयों ने फूँक डाला।

जहाँ एक तरफ फंस इस्लामी कट्टरपंथी दंगों की आग में जल रहा है, वहीं दूसरी तरफ वहाँ के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों एक कंसर्ट में डांस करते हुए पाए गए। अब तो सोशल मीडिया पर ये तक कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फ़्रांस भेज देना चाहिए, वही दंगों को नियंत्रित कर सकते हैं। जहाँ एक तरफ दंगाई गाड़ियों-इमारतों को आग के हवाले कर रहे हैं और पत्थरबाजी-हिंसा में लगे हुए हैं, इमैनुएल मैक्रों की डांस करते हुए तस्वीरें सामने आने के बाद उनकी खासी आलोचना हो रही है।

अब तक 1100 दंगाइयों की गिरफ़्तारी की बात सामने आई है। नहेल नामक एक 17 वर्षीय लड़के को पुलिस ने गोली मार दी थी, जिसके बाद ये दंगे शुरू हुए। इसमें 600 पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं। उत्तर-पश्चिमी पेरिस के नानटेररे में जली हुई गाड़ियों के बीच पुलिस को हथियारबंद गाड़ियों से गश्ती लगाते हुए देखा गया। ओबरवीलर्स में एक बस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं क्लीचि-सूस-बोइस में सिटी हॉल को ही दंगाइयों ने फूँक डाला।

उधर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपनी पत्नी ब्रिजिटि के साथ अक्सोड़ एरीना में एल्टन जॉन कंसर्ट में डांस करते हुए नजर आए। एक रियल एस्टेट एजेंसी को लूट लिया गया, जिसके बाद वहाँ मुआयना करने पहुँचे कर्मचारियों की आँखों में आँसू नजर आए। एक महिला के घर की बालकनी जला दी गई। उसके बच्चों की बाइक जला दी गई। कई रेस्टॉरेंट और कैफे की खिड़कियाँ टूटी हुई मिलीं। 40,000 पुलिसकर्मियों को दंगा रोकने के लिए लगाया गया है।

उधर ‘Prof.N.John Camn’ नामक ट्विटर हैंडल ने लिखा है कि भारत को योगी आदित्यनाथ को फ़्रांस भेजना चाहिए, क्योंकि वो मात्र 24 घंटे में वहाँ हो रहे दंगों को खत्म कर सकते हैं। सीएम योगी के दफ्तर ने इस पर टिप्पणी करते हुए जवाब भी दिया कि जहाँ भी कट्टरपंथी दंगे करते हैं और दुनिया के किसी भी हिस्से में जब अराजकता फैलती है तो कानून-व्यवस्था के ‘योगी मॉडल’ की माँग होने लगती है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कुरान जलाने की घटना पर आया गुस्सा, बन गए IS के आतंकी: जर्मन कोर्ट ने 2 अफगानियों को सुनाई सजा, स्वीडन की संसद पर...

ये दोनों आतंकी ऑनलाइन प्रचार के माध्यम से कट्टरपंथी बनाए गए थे। पुलिस ने पिछले साल इन दोनों को मार्च में गिरफ्तार किया गया था।

टोल अच्छी सड़क के लिए लिया जाता है, खराब के लिए वसूलना सही नहीं: जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने NH-44 का हाल देख 80% कम...

जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाई कोर्ट ने कहा है कि सड़कों की हालत खराब होने के बावजूद टोल टैक्स वसूलना अनुचित है।
- विज्ञापन -