Friday, April 26, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'मुर्गीघर की रखवाली लोमड़ी करे तो सतर्क रहने की ज़रूरत, हर आतंकी गतिविधि के...

‘मुर्गीघर की रखवाली लोमड़ी करे तो सतर्क रहने की ज़रूरत, हर आतंकी गतिविधि के पीछे होता है पाकिस्तान’

"सहयोग की भावना शांति की आत्मा होती है। इस भावना का दुरुपयोग और राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। हमें ऐसी स्थिति में विशेष रूप से सतर्क रहने की ज़रूरत है, जब मुर्गीघर की रखवाली लोमड़ी कर रही हो।"

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के स्थायी मिशन की पहली सचिव पॉलोमी त्रिपाठी जम्मू-कश्मीर मामले पर एक बार फिर से पाकिस्तान की कलई खोलकर रख दी है। कश्मीर मुद्दे को लेकर दुनिया भर में भद पिटवा चुके पाकिस्तान को एक बार फिर त्रिपाठी ने कड़ी फ़टकार लगाई है। 

संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया में हर आतंकी गतिविधि के पीछे पाकिस्तान का हाथ होता है। पाकिस्तान हमेशा से ही आतंकवादियों को पनाह देता आया है। 

ख़बर के अनुसार, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को तो उठाया ही साथ में नागरिकता (संशोधन) विधेयक का भी ज़िक्र किया। पॉलोमी त्रिपाठी ने गुरुवार (12 दिसंबर) को ‘Culture of Peace’ विषय पर चर्चा के दौरान कहा,

“सहयोग की भावना शांति की आत्मा होती है। इस भावना का दुरुपयोग और राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। हमें ऐसी स्थिति में विशेष रूप से सतर्क रहने की ज़रूरत है, जब मुर्गीघर की रखवाली लोमड़ी कर रही हो।”

दरअसल, पॉलोमी त्रिपाठी पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम की टिप्पणी का जवाब दे रही थीं। मुनीर अकरम ने अपने भाषण के दौरान भारत और उसके आंतरिक मामलों पर जिनमें जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने को लेकर, नागरिकता (संशोधन) विधेयक, राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण और सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या विवाद पर दिए फ़ैसले आदि शामिल हैंं, उन पर टिप्पणियाँ की थी। 

पॉलोमी त्रिपाठी ने कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा इस एजेंडे का दुरुपयोग करने के प्रयास पर शायद ही उन लोगों को आश्चर्य हो, जो पाकिस्तान की हरक़तों के बारे में न जानता हो। उन्होंने पाकिस्तान के नक़ाब को उजागर करते हुए कहा कि वो हमेशा राजनीतिक लाभ के लिए झूठे बयानों को सहारा लेता है उसके बल पर सहयोग की भावना को बढ़ावा देता है।

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कड़ा रुख़ अख़्तियार करते हुए पॉलोमी त्रिपाठी ने कहा,

“वास्तव में अंतर्राष्ट्रीय स्तर हो रही हर आतंकवादी गतिविधि के तार पाकिस्तान की जमीन से जुड़े हुए हैं। आतंकवादियों को सुरक्षित ठिकानों में प्रशिक्षित किया जाता है। बच्चों और युवाओं को किताबों की जगह बंदूक दी जाती हैं, महिलाओं पर अत्याचार किया जाता है, और अल्पसंख्यकों को सताया जाता है।”

उन्होंने कहा कि इन सुरक्षित ठिकानों से जब आतंकवादी बाहर निकलते हैं तो विश्व स्तर पर शांति भंग करने की धमकी देते हैं। उन्होंने कहा कि जो पाकिस्तान ख़ुद की सरज़मी पर आतंकियों को पाल रहा है वो दूसरे देशों की आंतरिक व्यवस्था पर बेवजह ही सवाल खड़े करता रहता है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने पाकिस्तान के हर आरोप को बेबुनियाद करार देते हुए उन्हें एक सिरे से ख़ारिज कर दिया। पॉलोमी त्रिपाठी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए दुष्प्रचार पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: वो तो हमने जब्र कर रखा था, वरना युद्ध हो गया होता: पाकिस्तानी विदेश मंत्री कुरैशी की डींगें

भारत से व्यापार बंद होने पर टूटी कमर, खाने के पड़े लाले: पाकिस्तानी मंत्री का कबूलनामा

पाकिस्तानी फौज दो फाड़: आर्मी चीफ बाजवा के खिलाफ 7 लेफ्टिनेंट जनरल, सेवा विस्तार पर रोक का किया समर्थन

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

चाकू मारो, पत्थर मारो, मार डालो… गुजरात में मुस्लिम भीड़ ने मंदिर के नीचे हिंदू दुकानदार पर किया हमला, बचाने आए लोगों को भी...

गुजरात के भरूच में एक हिंदू व्यापारी पर मुस्लिम भीड़ ने जानलेवा हमला किया। इस दौरान उसे चाकू से मारने की और उसकी दुकान में आग लगाने की कोशिश भी हुई।

लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण की 89 सीटों पर मतदान, 1198 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे मतदाता, मैदान में 5 केंद्रीय मंत्री और 3 राजघरानों...

दूसरे चरण में 5 केंद्रीय मंत्री चुनाव मैदान में हैं, जिसमें वी. मुरलीधरन, राजीव चंद्रशेखर, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी और शोभा करंदलाजे चुनाव मैदान में हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe