हमास के खिलाफ चलाए जा रहे इजरायल के अभियान के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर कुछ फिलिस्तीनी समर्थक यहूदियों के लिए अपमानजनक और घृणित भाषा का उपयोग कर रहे हैं। घटना लंदन के फिंचले रोड की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर किए गए दावे के अनुसार यह घटना रविवार की शाम की बताई जा रही है।
UNBELIEVABLE!
— SussexFriendsofIsrael (@SussexFriends) May 16, 2021
“F**k the Jews” “F**k their daughters” “F**k their mothers” “Rape their daughters”
“Free Palestine”
Finchley Road, London, this afternoon!@CST_UK pic.twitter.com/AYZmuCG0x5
वीडियो में फिलिस्तीनी समर्थक यहूदियों, उनकी माँ-बेटियों के लिए F*ck जैसे अपशब्दों का उपयोग कर रहे हैं और उनका बलात्कार करने की धमकी दे रहे हैं। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है।
Finchley Road. North London. 2021.
— Spotify fan JB™️ (@gunnerpunner) May 16, 2021
Genuinely terrifying. pic.twitter.com/8I4puROGeA
दावों के अनुसार फिलिस्तीनी समर्थक प्रदर्शनकारी फिंचले रोड स्थित यहूदी कम्युनिटी सेंटर के पास रैली निकाल रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने लोगों से फिलिस्तीन का समर्थन करने की अपील भी की।
Some antisemitic thugs thought it was appropriate to drive past the Jewish community centre in Finchley Road, @JW3 , shouting expletives.
— Jack Mendel 🗞️ (@Mendelpol) May 16, 2021
This is pure racism.
This is why Jewish people are scared when there is violence in Israel/Palestine. https://t.co/rdHFV738T3
15 मई को फिलिस्तीनी समर्थक भीड़ ने कनाडा में यहूदियों पर हमला किया। इस हमले में फिलिस्तीनी समर्थकों ने अल्ला-हू-अकबर का नारा लगाते हुए यहूदियों पर पत्थरबाजी की और एक यहूदी लड़की का उत्पीड़न भी किया।
12 मई को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक दूसरी घटना में फिलिस्तीनी समर्थकों की भीड़ ने एक यहूदी पर हमला किया। भीड़ यहूदी के पीछे भाग रही थी और उस पर ग्लास और पत्थर फेंक रही थी। इसके अलावा भीड़ ने उस यहूदी के लिए बेहद गंदे अपशब्दों का उपयोग भी किया।