Thursday, April 18, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयशौहर ने हथौड़ों से मारा, बिन पूछे बच्चों को मुस्लिम बनाया; कोर्ट ने दी...

शौहर ने हथौड़ों से मारा, बिन पूछे बच्चों को मुस्लिम बनाया; कोर्ट ने दी कस्टडी तो कट्टरपंथी कह रहे- इस्लाम छोड़ने की सजा मौत: मलेशिया में हिंदू माँ का संघर्ष

35 साल की हिंदू महिला को इसी साल फरवरी में अपने बच्चों की कस्टडी मिली थी। मगर अब उनका कहना है कि उनके ऊपर दबाव बनाया जा रहा है कि वो बच्चों को मुस्लिम रहने दें।

कुछ महीने पहले मलेशिया में अपने मुस्लिम शौहर से अपने बच्चों की कस्टडी की लड़ाई लड़ने वाली हिंदू महिला एक बार फिर चर्चा में है। खबर है 35 साल की लोह सिउ हॉन्ग नाम की हिंदू चीनी महिला पर कट्टरपंथी दबाव बनाना चाहते हैं ताकि वह अपने बच्चों को मुस्लिम ही रहने दें, जबकि लोह का सवाल रहा है कि उनके बच्चों का धर्मांतरण उनकी बिन मर्जी के हुआ था तो ये वैध कैसे हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक मलेशिया की इस्लामी पार्टी जो कि सरकार में एक हिस्सा रखती है वो लोह को सलाह दे रही है कि वो बच्चों की घरवापसी न करवाएँ और अगर बच्चे मुस्लिम बन गए हैं तो उन्हें वही रहने दें क्योंकि इस्लाम में मजहब छोड़ने की सजा सिर्फ मौत होती है।

समूह के इन्फॉर्मेशन चीफ खैरिल निजाम खिरुद्दी ने एएफपी को इस संबंध में कहा, “अगर हम उस महिला से मिलते हैं तो हम उन्हें मनाएँगे कि वो बच्चों को मुस्लिम ही रहने दें।”

बता दें कि लोह सिऊ हॉन्ग नाम की 35 वर्षीय हिंदू चीनी महिला ने इसी साल 21 फरवरी को अपने बच्चों की कस्टडी कानूनी लड़ाई लड़के पाई थी। उन्होंने अपने शौहर पर आरोप लगाया था कि उसने बिन उनकी मर्जी पूछे बच्चों का इस्लामी धर्मांतरण करवा दिया। लेकिन, अब चूँकि लोह के पास बच्चों की कस्टडी है तो वो चाहती हैं कि उनके बच्चे अपने असली धर्म का अनुसरण करें।

उल्लेखनीय है कि हिंदू महिला लोह अपने शौहर से मार्च 2019 में अलग हुई थीं। उनका आरोप था कि उनका शौहर नागाहस्वरान मुनियांदी उन्हें बेरहमी से मारता था, उनका सिर दीवार में लड़ा देता था, उनके पैर तोड़ देता था, उन पर हथौड़े से वार करता था और प्रेस उनके सिर पर फेंक देता था। इन्हीं यातनाओं से तंग आकर वह अपने बच्चों के साथ घर से भाग गई थीं और शरीर पर चोट होने के कारण काफी समय अस्पताल में भी रहीं।

लोह के अनुसार जब वह हॉस्पिटल में थीं तभी उनका शौहर उनके तीनों बच्चों (1 लड़का और दो जुड़वा लड़कियों) को साथ ले गया और उनका धर्मांतरण करवा दिया। चूँकि तीनों ही बच्चे नाबालिग थे और सिउ ने अपनी सहमति भी नहीं दी थी, तो इस पूरे धर्मांतरण को एक तरफा कहा गया।

हॉन्ग ने बड़ी मुश्किल से अपने बच्चों की खोजबीन की और पुलिस की मदद से उन तक पहुँची। इसी बीच उनका शौहर भी ड्रग सिलसिले में गिरफ्तार हो गया, लेकिन बच्चों की कस्टडी इस्लामी समूह को देकर गया। ये लोग लोह को उनके बच्चों से मिलने भी नहीं देते थे। जब महिला ने पुलिस से बारे में बताया तो वह अपने बच्चों से मिल पाईं और पूरा केस शुरू हुआ। 2019 में ही उन्हें अपने बच्चों की अंतरिम कस्टडी मिली, लेकिन इसके बाद कोविड के कारण प्रक्रिया में देर होती गई। मार्च 2021 में जाकर लोह ने अपने बच्चों की कस्टडी ढंग से पाई।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हलाल-हराम के जाल में फँसा कनाडा, इस्लामी बैंकिंग पर कर रहा विचार: RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भारत में लागू करने की...

कनाडा अब हलाल अर्थव्यवस्था के चक्कर में फँस गया है। इसके लिए वह देश में अन्य संभावनाओं पर विचार कर रहा है।

त्रिपुरा में PM मोदी ने कॉन्ग्रेस-कम्युनिस्टों को एक साथ घेरा: कहा- एक चलाती थी ‘लूट ईस्ट पॉलिसी’ दूसरे ने बना रखा था ‘लूट का...

त्रिपुरा में पीएम मोदी ने कहा कि कॉन्ग्रेस सरकार उत्तर पूर्व के लिए लूट ईस्ट पालिसी चलाती थी, मोदी सरकार ने इस पर ताले लगा दिए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe