आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है क्योंकि उन्होंने ड्यूटी से ही इनकार कर दिया। पुलिसकर्मियों को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और टीमों के होटल के बीच सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन कई बार वे ड्यूटी पर नहीं पहुँचे या काम करने से इनकार कर दिया।
बता दें कि भारत ने पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों से ही खेलने से इनकार किया था। इस बीच, पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए गए हैं, जिसमें खिलाड़ियों की किडनैपिंग तक का इनपुट मिल चुका है।
पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) उस्मान अनवर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने अतिरिक्त वर्कलोड और लंबी ड्यूटी के कारण काम करने से इनकार किया था।
इस बीच, एक और सुरक्षा चूक सामने आई जब न्यूजीलैंड-बांग्लादेश मैच के दौरान एक दर्शक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गया और कीवी बल्लेबाज रचिन रविंद्र को गले लगाने की कोशिश की। इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे पाकिस्तान के सभी क्रिकेट स्टेडियमों में बैन कर दिया गया है।
हालाँकि पाकिस्तान सरकार ने देश में चैंपियंस ट्रॉफी की सुरक्षा को लेकर किसी भी खतरे की खबरों को खारिज किया है। सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तारड़ ने कहा कि पाकिस्तान में टूर्नामेंट शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है, स्टेडियम खचाखच भरे हैं और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।
भारत ने पहले ही सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान में मैच खेलने से इनकार कर दिया था। BCCI ने साफ कर दिया कि भारतीय टीम के मैच तटस्थ स्थान (दुबई/शारजाह) पर कराए जाएँ। 2023 के एशिया कप में भी यही मॉडल अपनाया गया था, जब भारत के मैच श्रीलंका में हुए थे। इसी वजह से भारतीय टीम अपने सारे मैच दुबई में खेल रही है, जहाँ वो 2 मैचों को जीत चुकी है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर उसे चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है।