Friday, April 26, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय14 साल की लड़की के साथ पाकिस्तान में हैवानियत: 45 साल के पड़ोसी मुहम्मद...

14 साल की लड़की के साथ पाकिस्तान में हैवानियत: 45 साल के पड़ोसी मुहम्मद गोरी ने अगवा कर बनाया मुस्लिम, जबरन निकाह

पीड़िता के पिता ने कहा, "गोरी का घर भी उसी गली में है और हमारे परिवारों के एक-दूसरे के साथ अच्छे संबंध थे। हमें नहीं पता कि उसने कब महनूर को अपने साथ फँसा लिया।"

पाकिस्तान में एक बार फिर अपहरण, जबरन धर्मांतरण और निकाह का मामला सामने आया है। लाहौर के 14 वर्षीय एक ईसाई लड़की का उसके ही पड़ोसी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया। इसके बाद किशोरी को इस्लाम में धर्मांतरित और उसके साथ निकाह करने के लिए मजबूर किया गया।

मॉर्निंग स्टार न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर के छावनी इलाके में रहने वाली एक किशोरी महनूर अशरफ 4 जनवरी की सुबह अपने 8 वर्षीय भतीजे के साथ पास की एक दुकान पर जाने के लिए घर से निकलने के बाद लापता हो गई थी। भतीजे ने अपने परिवार को बताया कि उनके मुस्लिम पड़ोसी 45 वर्षीय मुहम्मद अली खान गोरी ने अपने दोस्तों- मुहम्मद वकास, रजा अली और इमरान के साथ मिलकर महनूर का अपहरण कर लिया। गोरी कथित तौर पर शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं।

महनूर के बड़े भाई अकरम मसीह चौधरी ने मॉर्निंग स्टार को बताया कि उसके अपहरण की खबर मिलते ही परिवार के सदस्यों ने लड़की की तलाश शुरू कर दी। वे उसे खोजने के लिए गोरी के घर गए, लेकिन गोरी वहाँ नहीं था। उन्होंने कहा, “गोरी का घर भी उसी गली में है और हमारे परिवारों के एक-दूसरे के साथ अच्छे संबंध थे। हमें नहीं पता कि उसने कब महनूर को अपने साथ फँसा लिया।” उन्होंने कहा कि महनूर के अपहरण के बाद से गोरी को नहीं देखा गया है।

बच्ची के पिता अशरफ मसीह चौधरी ने 5 जनवरी को एक पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें उनकी बेटी के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन में शामिल सभी संदिग्धों के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं। गोरी पर एक नाबालिग से अवैध रूप से शादी करने का भी आरोप लगाया गया था। लड़की के भाई का कहना है कि पुलिस इस मामले में तत्परता नहीं दिखा रही है। 

अकरम ने कहा, “7 जनवरी को गोरी के परिवार ने हमें सूचित किया कि महनूर ने कथित तौर पर इस्लाम धर्म अपना लिया और 4 जनवरी को गोरी से निकाह कर लिया।” उन्होंने कहा कि स्थानीय मौलवी मुहम्मद इबरार ने यह निकाह कराया, जबकि वह जानता था कि लड़की नाबालिग है। अकरम ने कहा कि इस्लामिक विवाह प्रमाण-पत्र महनूर की उम्र 19 बताई गई है, जबकि उसके जन्म प्रमाण-पत्र में उसका जन्म 19 अगस्त 2007 है।

पुलिस अभी तक किशोरी को बरामद नहीं कर पाई है। लड़की के भाई का कहना है कि पुलिस महनूर को खोजने के लिए कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि इस सदमे और शोक की वजह से उनकी माँ का स्वास्थ्य खराब हो गया है और परिवार को डर लगने लगा है। बता दें कि पाकिस्तान में चाइल्ड मैरिज कानून जुर्म है, लेकिन वहाँ ऐसी घटनाएँ आम हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक लड़कियों को अगवा कर उनका जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का यह पहला मामला नहीं है। पड़ोसी मुल्क से ऐसी खबरें लगातार सामने आती रहती है। वहाँ के हिन्दू, सिख और ईसाई लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन करवाया जाता है। पाकिस्तान में इससे पहले भी एक 14 साल की ईसाई लड़की को अगवा कर लिया था। फिर उसका धर्मांतरण करवा कर अपहरणकर्ता के साथ निकाह करवा दिया गया था। यह घटना पंजाब प्रांत के फैसलाबाद के मदीना टाउन की थी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इस्लामी-वामी फिलीस्तीन समर्थकों का आतंक देख US भूला मानवाधिकारों वाला ज्ञान, भारत के समय खूब फैलाया था प्रोपगेंडा: अमेरिका का दोहरा चरित्र बेनकाब

यूएस आज हिंसक प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई कर रहा है, लेकिन यही काम जब भारत ने देश में कानून-व्यवस्था बनाने के लिए करता है तो अमेरिका मानवाधिकारों का ज्ञान देता है।

स्त्री धन पर सिर्फ पत्नी का हक, पति या सुसराल वालों का नहीं: सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, शख्स से कहा- बीवी को देने पड़ेंगे...

सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में साफ कहा है कि महिला का स्त्रीधन उसकी पूर्ण संपत्ति है. जिसे अपनी मर्जी से खर्च करने का उसे पूरा अधिकार है। इस स्त्री धन में पति कभी भी साझीदार या हिस्सेदार नहीं बन सकता।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe