Sunday, June 15, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'इंशाअल्लाह, खाना मिल जाएगा, बैठ जाएँ': भाषण रोक कर पाकिस्तान के PM शाहबाज शरीफ...

‘इंशाअल्लाह, खाना मिल जाएगा, बैठ जाएँ’: भाषण रोक कर पाकिस्तान के PM शाहबाज शरीफ को देना पड़ा दिलासा, भूख से जूझ रहा लगभग कंगाल इस्लामी मुल्क

इसे सबसे पहले पाकिस्तान के उर्दू न्यूज़ चैनल पीटीवी न्यूज़ ने जारी किया था। इसे बाद में अन्य न्यूज़ चैनलों और पोर्टल्स ने भी शेयर किया और वीडियो वायरल होते देरी नहीं लगी।

बुरे आर्थिक हालात का सामना कर रहे पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शहबाज़ शरीफ यह कहते सुने जा रहे हैं कि बैठ जाएँ, अभी खाना मिल जाएगा, फिक्र न करें।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के वज़ीरे आज़म शहबाज शरीफ सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा के लिए विकास परियोजनाओं के बारे में बात कर रहे थे। अपने संबोधन में वे किसी एयरपोर्ट को बनाए जाने का जिक्र कर रहे थे। तभी यह घटना हुई। वीडियो में उनके संबोधन के बीच एक शख्स नारेबाजी करने लगता है। इस पर शहबाज को अपना भाषण रोक देना पड़ता है। शहबाज़ शरीफ कहते हैं, “बैठ जाएँ न जी, अभी इंशाअल्लाह खाना मिल जाएगा, फिक्र न करें।” सभा में मौजूद लोग इस पर ठहाके लगाने लगते हैं। इसके बाद पीएम शरीफ भी मुस्कुराहट के साथ अपना भाषण फिर से शुरू कर देते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो सोमवार (26 दिसंबर, 2022) का बताया जा रहा है। इसे सबसे पहले पाकिस्तान के उर्दू न्यूज़ चैनल पीटीवी न्यूज़ ने जारी किया था। इसे बाद में अन्य न्यूज़ चैनलों और पोर्टल्स ने भी शेयर किया और वीडियो वायरल होते देरी नहीं लगी। शहबाज़ शरीफ खैबर पख्तूनख्वा के दौरे पर थे। यहाँ वे विकास की बात कर रहे थे लेकिन ऐसा लग रहा था लोगों का ध्यान उनकी बातों से ज्यादा खाने पर था।

आपको बता दें कि अक्टूबर महीने में संयुक्त राष्ट्र की मानवीय सहायता एजेंसी ने चेतावनी जारी की थी कि पाकिस्तान में बाढ़ से प्रभावित लगभग 57 लाख लोगों को तीन महीनों में बड़े खाद्य संकट का सामना करना पड़ सकता है। संयुक्त राष्ट्र कार्यालय की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिक बारिश और बाढ़ से पाकिस्तान में बड़ी आबादी को खाने के संकट का सामना करना होगा। हालाँकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, सैलाब से पहले भी पाकिस्तान की लगभग 16 प्रतिशत आबादी खाद्य असुरक्षा का सामना कर रही थी। ऐसे में बाढ़ ने हालात बद से बदतर कर दिए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

असम में काली मंदिर के पास फिर फेंका गया गाय का कटा सिर, भड़क उठे हिंदू: पुलिस ने बोदिर अली, हजरत अली, तारा मिया,...

असम के लखीपुर में काली मंदिर के पास गाय का कटा सिर मिलने से स्थानीय हिंदू भड़क उठे। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया।

ब्रिटिश काल में ऑक्सफोर्ड संग्रहालय ले जाए गए 200 से अधिक पूर्वजों के अवशेषों की वापसी के लिए नागा पहुँचे ब्रिटेन, म्यूजियम की निदेशक...

नागा प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन में अपने पूर्वजों के 200 से अधिक मानव अवशेषों की वापसी की माँग कर रहा है, जो औपनिवेशिक काल में ले जाए गए थे।
- विज्ञापन -